कल से हमारी छुट्टियाँ शुरू हो रही हैं और कल बैंगलोर से कर्नाटक एक्सप्रेस से निकल रहे हैं, वापस बैंगलोर आने तक धौलपुर, वृन्दावन, मथुरा, आगरा, ग्वालियर और उज्जैन जाना हो रहा है।
इस बार ऑनलाईन रहने के लिये फ़ोन के जीपीआरएस के साथ साथ टाटा फ़ोटोन भी ले कर जा रहे हैं, अगर ट्रेन के डिब्बे में बराबर चार्जिंग की सुविधा हुई तो काफ़ी पढ़ना होगा और अगर चार्जिंग की सुविधा पिछली बार जैसी हुई तो फ़िर भगवान ही मालिक है।
कुछ किताबें रख ली गई हैं और उम्मीद है कि इस यात्रा के दौरान इन किताबों को निपटा दिया जायेगा और भरभर कर ज्ञान ले लिया जायेगा।
खूब सोया जायेगा, खूब खाया जायेगा और खूब मजा किया जायेगा।
राधे बिहारी और महाकाल का नाम लेकर कल से यात्रा पर निकल रहे हैं।
शुभ यात्रा ..मजे काटिए हंगामा काटिए
बधाई! मजे किये जायें। यात्रा मंगलमय हो!
शुभम् भवतु यात्रायाम्। प्राप्त हुआ ज्ञान सबको बॉंटिएगा।
आनन्द आपकी प्रतीक्षा में है।
mauj keejiye bhai..
बधाई आपकी यात्रा शुभ हो ….
SHUBHKAAMNAYEN
आपकी यात्रा शुभ हो … देखिये शायद मिलना हो !
ठीक है जी मौज्जाँ माणों