बाजार में कई वर्षों से देख रहे हैं, लोग / कंपनियाँ आती हैं और दावा करती हैं कि एस.एम.एस. और ईमेल के द्वारा हम दिन में इतने कॉल देंगे, और इससे आप शेयर बाजार से बहुत सारा धन कमा सकते हैं । शेयर बाजार में लोग इनके चंगुल में फ़ँस भी जाते हैं, क्योंकि सभी लोग जल्दी से जल्दी धन कमा लेना चाहते हैं। पर अगर किसी से पूछो कि धन कमाकर क्या करेंगे तो उनके पास केवल जबाब होता है कि ऐश करेंगे, ऐश में क्या करेंगे वे नहीं बता पाते हैं।
हम अपने मुख्य बिंदु पर बात करते हैं, क्या वाकई एस.एम.एस. / ईमेल पर आई टिप्स से पैसा कमाया जा सकता है ? शायद हाँ भी और नहीं भी !! इसका जबाब वाकई बहुत मुश्किल है, बाजार में सबसे मुख्य होता है समय के साथ चलना, जिसने जरा सी भी चूक की, फ़िर भले ही वह एक मिनिट की ही हो, उसे भरपूर घाटा उठाना पड़ सकता है और हो सकता है कि इस गलती से उसे भरपूर फ़ायदा भी मिल जाये।
एस.एम.एस. में मुख्यत: इक्विटि (Equity) के नाम के साथ खरीदने या बेचने का रेट भेजा जाता है, टार्गेट भेजा जाता है और स्टॉप लॉस भेजा जाता है। लोग केवल टार्गेट पर ध्यान देते हैं स्टॉप लॉस कभी भी नहीं लगाते हैं, कम से कम मैंने तो बहुत ही कम लोगों को स्टॉप लॉस का उपयोग करते देखा है। जो समझदार होते हैं वे इन एस.एम.एस. टिप्स को लेते जरूर हैं, परंतु अपने अनुभव से अपने पैसे को बाजार में लगाते हैं। क्योंकि ये एस.एम.एस. भेजने वाली कंपनियाँ बहुत छोटे छोटॆ अक्षरों में अपने दस्तावेजों में लिखती हैं, कि होने वाली लाभ या हानि की जिम्मेदारी कंपनी की नहीं होगी, यह निवेशक (Investor) का व्यक्तिगत निर्णय है। कंपनी लीगल तरीके से साफ़ बच निकलती हैं।
आजकल कई कंपनियाँ ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी अपडेट कर रही हैं, परंतु जरूरत है अपने अनुभव से ही निवेश करने की, ये कंपनियाँ तो निवेशक (Investor) से मोटी रकम (Charges) वसूलती हैं और अलग हो जाती हैं, परंतु निवेशक (Investor) इनके बिछाये जाल में फ़ँस जाता है। कई समाचार पत्रों में हमने विज्ञापन देखा है कि “घर बैठे, शेयर बाजार से कमायें २५००० से ७५००० रूपये” (Earn 25000 to 50000 per month from Share Market, How ?), परंतु यह इतना आसान भी नहीं है, जितना कि विज्ञापन पढ़ने के बाद लगता है।
सेबी को अब इन कंपनियों के मोबाईल कॉल और एस.एम.एस. खंगालने की आजादी मिली है, अब देखते हैं कि सेबी कैसे बहुत सारी छद्मवेशी कंपनियों पर क्या कार्यवाही करती है, जो कि बिना किसी विश्लेषण (Analysis) के निवेशकों (Investors) को चूना लगा रही हैं, वैसे भी अगर इन कंपनियों को बाजार की इतनी जानकारी होती है तो खुद ही फ़्यूचर ऑप्शन (Future Options) में पैसा (Fund) लगाकर धन कमा लें, क्यों बाजार में जानकारी बेचें ? कुछ लोग फ़ँस जाते हैं और कुछ लोग इनके चंगुल से बचे रहते हैं ।
आगे इस बारे में कोई भी कदम उठायें तो सोच समझ कर उठायें, किसी की कॉल १०० प्रतिशत सही नहीं हो सकती, क्योंकि वह बाजार में इतना सारा धन लगाकर किसी भी एक शेयर को ऊपर नीचे नहीं कर सकता है यह केवल और केवल व्यक्तिगत निवेशक (Investor) के लिये जोखिम (Risk) है।
अच्छी जानकारी दी भैया, वोल्लेगे के समय कई दोस्तों को इसमें फंसते देखा और पैसा गंवाते भी… अपन तो समझदार थे बच निकले… लेकिन कहीं भी निवेश से पहले अच्छी तरह पड़ताल जरूर करनी चाहिए…
बिल्कुल शेखर
मुझे तो सम्भव नहीं लगता.
मुझे भी थोड़ा मुश्किल ही लगता है..
गलत सूचना पर पैसा व्यर्थ करना तो जोखिम ही है।
बहुत अच्छी पोस्ट
हमारी नयी पोस्ट पढ़ें ब्लॉग से पैसे कमायें बिना एडसेंस के
mai to stock adviser ke jariye achha paisa kama raha hu, jab maine apne mind se trade kiya to loss ho gaya tha but ab profit mai hu or mai bullionguru.com ki service le raha hu, mai aap ke post se sahmat nai hu
Mujhe bhi koi idea de kaise paisa lagau mo. 9179359451
Give me some eida
Me shayer ka kam kru ya nhi
बिल्कुल करिये, पहले जानकारी लीजिये और खूब काम करिये
me share ka kaam kru ya nhi
बिल्कुल करिये, जब शेयर बाजार में काम करेंगे तभी सीखेंगे
share markeet ke utar chadav ka kese pta chalega
में शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना चाहता हु।लेकिन केए करू मुझे पता नहीं है। तो प्लीज़ मुझे सुझाव दीजिये।
आप हमारे यूट्यूब चैनल फाईनेंशियल बकवास और वित्तगुरू वेबसाईट को देखिये, आपको बहुत सी जानकारी मिल जायेगी।
bhai sheyar bajar me invest kese kare or kisme kare isase kese fayda hota he or kese istart kere puri janakari hindi me bejiye plzzzzzz
आप हमारे यूट्यूब चैनल फाईनेंशियल बकवास और वित्तगुरू वेबसाईट को देखिये, आपको बहुत सी जानकारी मिल जायेगी।
Its too good and useful for me
धन्यवाद
Lovely professional
Maibhikamkarnachahatahu
बहुत ही अच्छी जानकारी दी आपने सर।
सर SEP के बारे में भी जानकारी दे दें।
Very nice
Shiyar market me minimum ketna Rs se nevish kar sakti hai aur kaisa ‘ivish karti hai eska age se kuch samband hai keya
https://www.youtube.com/financialbakwas
पर आप इस संबंध में हमारे वीडियो देख सकते हैं।
3000₹ तक का तो ऑफ़र आया था अब इससे कम का तो पता नही
मैं खुद भोग चुका हुं दो कंपनी ने मुझे बहुत बुऱा धोखा दिया है और मैं कुछ भी नहीं कर पाया
Brief me s. Market
बहत ही अच्छी कार्तिक्ले है हमें बहुत अच्छा लगा एसेही पोस्ट करते रहे।