ब्रेकअप और आवारा साँसें

एक

बगीचे के चारों और शाम सात बजे अँधेरा हो चुका है, एक जवान युगल जो पहनावे और उनके गले में पड़े हुए आई.टी. कंपनी वाले पट्टे से पता चलता है कि दोनों ही किसी आई.टी. कंपनी में काम करते हैं, और बात करने के लिये कोई माकूल जगह ढूँढ़ रहे हैं..

बगीचे के गोल घूमने वाले गेट के पास पहुँचकर लड़का लड़की को बगीचे के अंदर आने के लिये आग्रह करता है, परंतु शायद रिश्ते की गर्माहट में आई ठंडक ने लड़की को बगीचे के अंदर जाने से रोक दिया, और आँखों और गर्दन घूमने के भाव एक ही थे.. नहीं !! कहीं ओर चलो या फ़िर इधर ही घूमते रहो..

हर आने जाने वाले पर उनकी नजर कि कहीं उनकी कोई चोरी ना पकड़ी जाये.. थोड़ी देर बाद बगीचे के बाहर ही फ़र्शी की एक बैंच पर दोनों बैठे दिखे.. वहाँ दोनों ही पास पास बैठकर धीमी आवाज में बातें कर रहे थे.. घूमते हुए उनके सामने से गुजरना हुआ कि यकायक आवाज आई.. लड़की की आवाज थी.. बता !! मैंने तेरे पैसे से क्या क्या खरीदा.. बता !! क्या ये मोबाईल फ़ोन.. और बता !! मैं सब सुनना चाहती हूँ..

लड़के की सिट्टी पिट्टी गुम थी.. वह सरेंडर वाले भाव में लडकी से याचना कर रहा था.. कि प्लीज चिल्लाओ मत.. फ़िर होठों को गोल करके सीटी बजाकर श्श्श्श कर उसे चुप करने की कोशिश भी की.. और उसकी कोशिश शायद कामयाब हो गई.. लड़की घूमने वालों को देखकर शांत हो गई..

शायद दोनों का ब्रेकअप हो गया था.. या अपनी जुबां में कहें कि हकीकत के धरातल पर आ गये थे..

दो

लड़का ढ़ीली जींस और फ़ॉर्मल शर्ट पहने हुए था, जींस लटकी जा रही थी.. जैसे आजकल लड़कों की जींस अमूमन लटकी रहती है.. पीछे से अंतर्वस्त्र की मोटी इलास्टिक ब्रांड के नाम के साथ दिख रही थी.. और जींस और शर्ट को काले रंग की बेल्ट अलग कर रही थी.. और वह भी थकी हुई लग रही थी.. आखिर शाम जो हो चुकी थी..

लड़की चुस्त थी.. जींस बिल्कुल चुस्त ऊपर शर्ट ठीक ठाक सी.. कुछ स्टाइलिश सी बेल्ट और लंबे घने बाल जैसे पहले वो डाबर आँवला के विज्ञापन में लड़की आती थी.. एक एक बाल अलग अलग..

लड़के को समझा रही थी.. सुन !! अभी तीन साल हैं.. बराबर से प्लानिंग कर लेते हैं.. अभी चौबीस का है.. तीन साल में सत्ताईस का हो जायेगा.. तो कुछ अच्छे से कर भी लेगा..

खैर घूमने वालों की रफ़्तार बातें करने वाले युगलों से हमेशा तेज होती है.. और घूमने वाले आगे निकल जाते हैं..

शायद दोनों समझदार थे.. और सब काम प्लॉनिंग करके करना चाहते थे.. पर कुछ लोग होते हैं.. जो निजी जिंदगी को प्रोजेक्ट मैनेजमेंट के टॉस्क वाली फ़ाईल समझ कर उसे बराबर फ़ॉलोअप करते रहते हैं.. और कुछ लोग होते हैं.. जो निजी जिंदगी को आवारा साँसों जैसा चलते रहने देते हैं।

5 thoughts on “ब्रेकअप और आवारा साँसें

  1. दूर है मंजिल , रास्ते भी अभी लम्बे हैं,कुछ ऐसे कुछ वैसे वक्त गुजर जायेगा,न चला तो सालों का सिलसिला खुद ख़तम हो जायेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *