आज शादी को १२ वर्ष बीत गये, कैसे ये १२ वर्ष पल में निकल गये पता ही नहीं चला, आज से हम फ़िर एक नई यात्रा की और अग्रसर हैं, जैसे हमने १२ वर्ष पूर्व एक नई यात्रा शुरू की थी, जब पहली यात्रा शुरू की थी तब पास कुछ नहीं था, बस कुछ ख्वाब थे और काम करने का हौंसला और अगर बैटर हॉफ़ याने कि जीवन संगिनी आपको समझने वाली मिल जाये, हर चीज में आपका साथ दे तो मंजिलें बहुत मुश्किल नहीं होती हैं।
शादी की १२ सालगिरह में से मुश्किल से आधी हमने साथ बिताई होंगी, हमेशा काम में व्यस्त होने के कारण बहुत कुछ जीवन में छूट सा गया, परंतु हमारी जीवन संगिनी ने कभी इसकी शिकायत नहीं की, हमने जब खुशियों का कारवाँ शुरू किया था, तब हम ये समझ लीजिये खाली हाथ थे और फ़िर जब हमारे आँगन में प्यारी सी किलकारी गूँजी, जिससे जीवन के यथार्थ का रूप समझ में आया।
जीवन यथार्थ रूप में बहुत ही कड़ुवा होता है और मेरे अनुभव से मैंने तो यही पाया है कि यह कड़ुवा दौर सभी की जिंदगी में आता है, बस इस दौर में हम कितनी शिद्दत से इससे लड़ाई करते हैं, यह हमारी सोच, संस्कार और जिद्द पर निर्भर करता है। जीवन के इस रास्ते पर चलते चलते हमने इतने थपेड़े खाये कि अब थपेड़े अजीब नहीं लगते, यात्रा जीवन का अभिन्न अंग बन चुका है।
बस जीवन से यही सीखा है कि कितनी भी मुश्किल हो अपने लक्ष्य पर अड़िग रहो, सीधे चलते रहो, मन में प्रसन्नता रखो, धीरज रखो । जीवन इतना भी कठिन नहीं है कि इससे पार ना पा सकें, और खासकर तब और आसान होता है जब हमारी अर्धांगनी उसमें पूर्ण सहयोग करे। जीवन के चार दिन में अगर साथी का सही सहयोग मिलता रहे तो और क्या चाहिये।
आखिरी बात हमेशा अपने वित्तीय निर्णय लेने के पहले अपने जीवनसाथी को अपने निर्णय के बारे में जरूर बतायें, कम से कम इस बहाने घरवाली को हमारे वित्तीय निर्णयों का आधारभूत कारण पता रहता है और उनके संज्ञान में भी रहता है, इससे शायद उनको भी अपने मित्रमंडली में मदद देने में आसानी हो। जीवन और निवेश सरल बनायें, दोनों सुखमय होंगे।
विवाह के १२ वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत बधाई … आपने सुखी जीवन का जीवन मन्त्र सिखा दिया है … सच कहा है …
वाह!
शुभकामनाएं!
बहुत बहुत बधाई !!
बधाई जी!
विवाह के १२ वर्ष पूरे होने पर बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें | भाभी जी को हमारा प्रणाम कहिएगा |
सफर यूँ ही चलता रहे. हार्दिक शुभकामना .
12 साल सफल बेहतरीन साल की शुभकामनाएं।
विवेक जी एक कल्प एक साथ बधाईयां..
मेरी ओर से पूज्या भाभी जी को उनकी
सहनशीलता के लिये नमन कह दीजिये… अर्र न नमन कर ही लीजिये..
बहुत बहुत शुभकामानाएं स्वीकारिये जय महाकाल
बहुत बहुत बधाई । जीवन में सहयोग से सभी कठिनाईयाँ हल हो जाती हैं ।
Congrts Sir Ji, it’s part of life.
yani 14 saal ho chuke.waaaah! badhaii…weight km krne ki……gai aur aane wali shadi ki saalgirah ki.
धन्यवाद इंदु बुआ