अमेजन से किराने का समान मंगवाओ तो 4000 के समान पर 400 का तो कैशबैक देते हैं और कार्ड ऑफर अलग से जैसे इस बार sbi पर 10% अधिकतम 300 तो कुल 700 की बचत, मतलब 4000 का समान 3300 का मिला, वह भी बाजार से ज्यादा डिस्काउंट में और घर बैठे।
अमेजन हमसे कमाता कैसे है यह ढूँढना बड़ा पेचिदा काम है। पहले हम मेट्रो से समान लाते थे, पर कोविड के बाद से जाना बंद ही कर दिया। इतना डिस्काउंट न फ्लिपकार्ट दे पा रहा है न रिलायंस। जबकि फ्लिपकार्ट को जब से वॉलमार्ट ने लियाँ है, उनका बर्निंग ज्यादा है।
स्क्रीनशॉट में अभी तक का, 2024 का और सितंबर 2024 का सब अलग अलग कैशबैक का हिसाब अमेजन ने बताया है, जबकि कार्ड ऑफर जो मिले हैं, वे तो इसमें शामिल ही नहीं हैं।
अमेजन प्राईम के लगभग हर वर्ष 1500 देते हैं और इसके बदले प्राईम tv, प्राइम म्यूजिक, किंडल प्राइम, व जल्दी डिलीवरी भी मिलती है। मतलब कुल मिलाकर यह है कि कहीं लुटा रहे हैं तो कहीं तगड़ा कमा रहे हैं, जो कि कम्पनी लेवल पर अल्टीमेटली प्रॉफिट ही होता है।