फ़ाईलहिप्पो.कॉम (filehippo.com) यह एक ऐसी साईट है जहां आपको लगभग सभी ओपनसोर्स सोफ़्टवेयरों के नये वर्शन डाउनलोड करने के लिये मिलेंगे। सोफ़्टवेयर्स को अलग अलग सेक्शन में कर दिया गया है जिससे खोज में आसानी होती है।
सबसे ऊपर के सेक्शन में नये वर्शन किस ओपनसोर्स सोफ़्टवेयर के उपलब्ध हैं उसकी जानकारी दी गई है। इसके पास ही एक और सेक्शन दिया गया है जिसमें सबसे ज्यादा कौन से सोफ़्टवेयर डाउनलोड किये गये हैं उन्हें दिया गया है।
फ़ाईलहिप्पो की सबसे अच्छी एक नया वर्शन अपडेट चेकर दिया गया है जिसे डाउनलोड कर लें जब भी आपके पीसी पर किसी ओपनसोर्स सोफ़्टवेयर का नया वर्शन उपलब्ध होगा तुरंत ही यह आपको बता देगा।
फ़ाईलहिप्पो.कॉम के लिये यहाँ चटका लगाईये।
चिट्ठाजगत टैग्स: techsite, filehippo.com, ओपनसोर्स, सोफ़्टवेयर, फ़ाईलहिप्पो
फ़ाईलहिप्पो.कॉम ओपनसोर्स सोफ़्टवेयर के अलावा बहुत से दूसरे फ्रीवेयर भी उपलब्ध करवाती है भले ही वे ओपनसोर्स सोफ़्टवेयर न हों.
http://sahibaat.blogspot.com/2009/03/blog-post_3713.html