अब
क्या चाहते हो तुम,
तुम्हारे लिये और क्या कर गुजरें
देखो तो सही
समझो तो सही,
क्या इतना कुछ काफ़ी नहीं है
अब बोलो भी,
आखिर क्या चाहते है तुम !!
मौन….?
(किसे कहना चाह रहे हैं, क्यों कहना चाह रहे हैं, उसकी ढूँढ़ जारी है, बाकी तो सबका अपना नजरिया है।)