कल मैंने अपने ब्लॉग टेम्पलेट में कुछ बदलाव किये हैं, जैसे कि हेडर में “कल्पतरु” का लोगो लगाया है। मुख्य पोस्ट की जगह की चौड़ाई बढ़ाई है, साईड बार की चौड़ाई बढ़ाई है।
मैं तीन कॉलम का टेम्पलेट लगाना चाहता था पर उसमें कुछ मुश्किलें आ रही थीं, फ़िर मैंने इसी एचटीएमएल में कुछ बदलाव कर इतना कर लिया। फ़िर लेफ़्ट याने कि उल्टे हाथ की तरफ़ भी एक छोटा सा साईडबार लगाना चाहता था, तो वह भी कर रहा था पर html स्क्रिप्ट में कुछ गड़बड़ी होने से वह नहीं हो पाया। कोई अगर मेरी सहायता कर पाये तो मुझे बहुत राहत मिल जायेगी।
संगीता पुरी जी ने भी एक कमेंट किया था इस पोस्ट पर कि यह पोस्ट में नहीं साईड बार में होना चाहिये उसके लिये मैं एक विजेट ढूँढ़ रहा हूँ, जिससे यह कार्य भी आसान हो जाये।