Tag Archives: Gujrat Gas

Post Market Report 06-10-2021 Profit booked around 3.8k

आज Nifty कल के बंद होने के पॉइंट से ऊपर 17861 याने कि Gapup खुला, आज का उच्चतम स्तर 17884 रहा व निम्नतम स्तर 17613 रहा। Nifty आज शुरू से ही कमजोर लग रहा था। Nifty आज 17646 पर बंद हुआ।

BankNifty बहुत ही nominal margin के साथ Gapup 37768 पर खुला व उसके बाद बहुत ही बढ़िया तरीके से ट्रेप करते हुए अपने आज के उच्चतम स्तर 38106 पर पहुँचा, फिर वहाँ से जो पिटाई शुरू हुई कि आज के निम्नतम स्तर 37452 तक गया व बंद हुआ 37521 पर, आज Bank Nifty में साफ किलर वेव दिखाई दे रही थी, हमने आज उच्चतम स्तर को पहचान कर वहीं से पुट लिया था, परंतु चार्ट पर फिर से हरी केंडल देखकर जो कि ट्रेप था, बाहर हो गये, फिर 10 मिनिट बाद तो कहानी ही बदल गई, जो पुट हमने 245 में खरीदकर 300 में बेचा था, वह 760 तक ट्रेड कर रहा था। खैर हमने कॉल में भी कमाया, और पुट में भी, असली खेल तो चार्ट को देखने का है, जो समझ गया, वह खिलाड़ी वरना अनाड़ी।

इसके अलावा हमने आज कोई और ट्रेड नहीं की, हाँ आज हमने अपने Harrison Malyalam की holding बेच दी, उसमें ज्यादा मजा नहीं आ रहा था, 186 के आसपास खरीदा था और आज लगभग 192 में बेच दिया। Sirca से भी आज निकल गये। Gujrat Gas में हमने पिछले सप्ताह ही बढ़िया profit book किया था, फिर तेजी से नीचे आया, परंतु फिर हम नहीं घुसे, हालांकि अब भी यह बहुत अच्छा कर रहा है। Ambika 2500++ जाने को तैयार है। Andhra Sugar भी आज बढि़या चला।

Buy Apollo Hospital, Short Term 4400-4420 SL 4380 Target पैंतालिस सौ से छियालिस सौ++++

Buy Kotak आज का भाव 1980 CBSL Strict 1940, Target ओपन है।

Lemon Tree बहुत बढ़िया कर रहा है, अगर अभी तक नहीं लिया है, तो लिया जा सकता है। बड़े लोग इसमें पोजीशन ले रहे हैं।

Buy Cummins India 909, CBSL 860 Target ओपन

Buy Alok Industries at 24.55, हमने आज ये भी लिये।

Liberty खरीदे आज 178 पर।

कुछ क्वांटिटी में हमने Dilip buildcon में भी profit book किया 650-656 के आसपास

आज बाजार गिरने के पहले ही भाई लोगों ने Nifty के 10 लाख Future Short कर दिये, और जबरदस्त बाजार को नीचे गिराया।

Tata Steel, HUL आज अच्छा कर रहे थे, पर इस गिरावट का असर उन पर भी देखने को मिला, वहीं बहुत से शेयर बढ़िया तेजी से ट्रेड करते देखे गये उनमें मुख्य रहे HDFC Bank, TATA Consumer, HDFC, ONGC, Britania अधिकतम गिरने वाले Reliance, Infosys, ICICI Bank, SBI Life, JSW Steel रहे।

आज की सारी पेपर ट्रेड हमने Bullish Side की ओर की ली थीं, तो किसी में भी Target पर नहीं पहुँच पाये परंतु 1:1 का फायदे तक तो पहुँचे, फिर तो Stop Loss लग गया।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.