Tag Archives: Youtube.

सोशल इन्फ्लूएँसर कैसे बनें How to become Social Influencer

सोशल इन्फ्लूएँसर Social Influencer के बारे में अभी एक पोस्ट लिखी थी, कि इससे भी अच्छा खासा पैसा बनाया जा सकता है, तो सभी की जिज्ञासा थी कि कैसे?

सोशल इन्फ्लूएँसर होता क्या है पहले यह समझ लें – जब एक या अधिक सोशन प्लेटफॉर्म पर आपके बहुत से फॉलोअर हों, फेसबुक पर कोई ज्यादा फायदा नहीं है, पर हाँ अगर ट्विटर, इंस्टाग्राम पर ज्यादा फॉलोअर हैं तो आपको फायदा होता है। सोशल इन्फ्लूएँसर अपनी बातों को समाज में पहुँचाते हैं, वे किसी एक मुद्दे की हो या विभिन्न मुद्दों पर, इससे लोग उनकी बातों को सपोर्ट करते हैं, समझते हैं व अपनी आवाज समझते हैं। समाज को लगता है कि वे इस व्यक्ति से कुछ सीख सकते हैं, यह अच्छा लिखता है या जरूरत के मुद्दों पर अपनी बात को सही प्रकार से कह सकता है।

बस इसी का फायदा ये सोशल इन्फ्लूएँसर उठाते हैं, जब इनके पास बहुत अधिक संख्या में फॉलोअर होते हैं, तो कई कंपनियाँ उनके पास अपने उत्पाद या अपने ब्रांड के प्रमोशन के लिये कंटेट मार्केटिंग कंपनियों के जरिये पहुँचती हैं, क्योंकि इनकी पहुँच सीधे कई फॉलोअर्स तक होती है यह अत्याधुनिक मार्केटिंग का तरीका मात्र है।

जितने ज्यादा आपके फॉलोअर्स होंगे, जितने ज्यादा उस कंटेट के व्यूज व लोगों का इन्वॉल्वमेंट होगा, उतनी ही ज्यादा आपकी क्रेडिटिबिलिटी होगी। यह सब रातोंरात हासिल नहीं किया जाता है, इसके लिये सिस्टमेटिक तरीके से आपको अपनी बातों को कई दिनों महीनों तक लगातार विभिन्न तरीकों से रखना होता है।

कमाई के अवसर बहुत ही अप्रितम हैं, निर्भर करता है कि आप किस प्रकार के कंटेट पर लिखते हैं, तो उसी प्रकार के कंटेट की मार्केटिंग के लिये आपके पास आयेंगे, हर ट्वीट या इंस्टाग्राम पोस्ट स्टोरी का अपना एक रेट होता है। जो कि आपकी सोशल इन्फ्लूएँसर की छवि पर निर्भर करता है। एक ट्वीट पर लोग 7० रूपये से लेकर 1 लाख तक चार्ज करते हैं, कई बार रकम इससे भी ज्यादा होती है, वैसे ही इंस्टाग्राम, यूट्यूब, ब्लॉग का मामला है। मैंने कई सोशल इन्फ्लूएँसर्स को देखा है कि वे कई मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं तो उनके पास कई प्रकार के एन्डोर्समेंट आते हैं और लगभग हर दूसरे दिन या हर दिन ही उनके पास कमाई के अवसर होते हैं।

अगर आपको लगता है कि आप भी सोशल इन्फ्लूएँसर बन सकते हैं तो कमाई को ध्यान में मत रखिये, पहले अपने आपको पहचानिये कि आप अच्छा क्या कर सकते हैं, और उस पर लिखकर अपने आपको सोशल इन्फ्लूएँसर के रूप में अपने आपको इस सोशन बाजार में स्थापित कीजिये।

केलोग्स वाले गुप्ताजी का नाश्ता

दीपो भक्षयते ध्वान्तं कज्जलं च प्रसूयते |
यदन्नं भक्षयेन्नित्यं जायते तादृशी प्रजा ||

जैसे दीप का उजाला अँधेरे को खा जाता है, और काजल को उत्पन्न करता है, वैसे ही जिस तरह का भोजन हम ग्रहण करते हैं, वैसे ही हम उसी तरह का व्यवहार करते हैं।

 उपरोक्त श्लोक आज भी पुरातनकाल की बात को सत्य साबित करता है। अगर हम गैस्ट्रिक भोजन खायेंगे तो हमें पेट की समस्या होगी और अगर सात्विक भोजन करेंगे तो हम तन मन से प्रसन्न रहेंगे। हमें अपने दैनिक जीवन में दूध एवं दही का भरपूर उपयोग करना चाहिये, इससे हमारे शरीर की बहुत सारी जरूरतें पूरी हो जाती हैं।
केलोग्स वाले गुप्ताजी का नाश्ता बहुत ही प्रसिद्ध है, उनके घर का नाम गट्टू है, घरवाली यानी कि श्रीमती गुप्ता का नाम शालू है, बेटे का नाम रोहन जिसे प्यार से घर में रोहू बुलाते हैं और बेटी का नाम रितिका जिसे प्यार से रितु बुलाते हैं। गट्टू याने कि गुप्ताजी केलोग्स के डिस्ट्रीब्यूटर हैं और आम पति की तरह उनको भी भूलने की बीमारी है, हालांकि उनके भी दिल में पहुँचने का रास्ता एक ही है, वह है पेट जिसका रास्ता जबान के जरिये होता है और उनकी पत्नि शालू उनके ही केलोग्स से विभिन्न तरह के व्यंजन बनाकर उनको खिलाती रहती हैं, जो कि सामान्यत किसी को भी पता नहीं होते हैं। तो उनकी पत्नि शालू गट्टू याने कि अपने पति के दिल में ही रहती हैं।
बेटी रितु हरेक बात को शॉर्ट फॉर्म में ही कहती है, जिससे गट्टू याने कि रितु के पापा हमेशा ही नाराज से होते हैं और बेटा रोहू पापा और दीदी की बात की नकल करते हैं। रोहू तो मम्मी की नकल करने से भी नहीं चूकता है।  शालू याने कि मम्मी भी नकल उतारने में माहिर हैं, और किसी की भी नकल हुबहू उतारती हैं और परिवार हँसी खुशी रहता है।
केलोग्स केनाश्ते का पहले हमें तो केवल दूध में ही भिगोकर खाने का पता था, पर केलोग्स वाले गुप्ता जी के घर की तो बात ही और है, कभी चॉकलेट मिलाकर शेक बना कर परिवार का मूड ठीक रखना तो कभी जल्दी जल्दी अगर बेटे को स्कूल के लिये मिठाई बना कर देना है तो केलोग्स से कैसे लड्डू बनाने हैं या फिर दही मिलाकर भी केलोग्स के व्यंजन बनाये जा सकते हैं।
खैर मुझे तो सबसे बढ़िया बात लगी कि नाश्ते के प्रकारों की जैसे कि पार्सल वाला नाश्ता, नखरे वाला नाश्ता, फर्स्ट क्रश वाला नाश्ता, जगह बनाने वाला नाश्ता, मूवी वाला नाश्ता, होमवर्क वाला नाश्ता, बेस्ट फैमिली वाला नाश्ता, चुप कराने वाला नाश्ता, रिमोट वापिस लेने वाला नाश्ता जब इतने सारे प्रकार के नाश्ते उपलब्ध हों तो कौन केलोग्स वाले गुप्ताजी के यहाँ नाश्ता नहीं करना चाहेगा, सुबह ही अच्छा नाश्ता हो जाये तो दिनभर अच्छा जाये।
So,
Eat good, keep the body and generations healthy.
Be good, keep the mind and generations healthy.
Do good, keep the society and generations healthy.