होली अपने बेटे के साथ -[ कुछ मेरे बारे में ]- यायावर सी जिंदगी से थक गया हूँ – मेरी कविता …. विवेक रस्तोगी

यह होली मेरी दूसरी होली होगी जो मै अपने बेटे के साथ मनाऊँगा| इसके पहले होली हमने मनाई थी साथ में ३ साल पहले आज मेरा बेटा ५ साल का हो चुका है| इस वर्ष पता नहीं कि वह होली खेल भी पायेगा कि नहीं क्योंकि अभी अभी बुखार से उठा है पिछले २०-२५ दिनों से उसकी तबियत ज्यादा ही खराब थी| अभी भी उसकी तबियत ठीक नहीं है और मुझे उसकी बहुत ही चिंता हो रही थी| पर मैं इधर चेन्नई मैं था और मजबूरी का मारा इधर ही काम कर रहा था, सोच रहा हूँ कि ऐसा कब तक चलेगा, कब तक नौकरी करता रहूँगा और इस तरह घूमता रहूँगा |

बस अब मैं सेवानिवृत्ति चाहता हूँ, और अपना जीवन आध्यात्मिक गतिविधियों में समर्पित करना चाहता हूँ | अपने खुद के लिए कुछ करना चाहता हूँ कब तक इन सांसारिक मोह माया के पीछे भागता रहूँगा|

यायावर सी जिंदगी से थक गया हूँ
आओ देखो अभी तक कैसे
मैं जी रहा हूँ
मेरे जीने के लिये
और भी मकसद हैं
केवल भूख मारना ही नहीं
और भी बहुत कुछ जो
मैं पाना चाहता हूँ
देना चाहता हूँ |

खैर अभी तक जो सोचा वो नहीं हुआ अब देखते हैं शायद हो जाये और हर वर्ष होली अपने बेटे के साथ खेल पायें| बाबा महाकाल के साथ होली खेल पायें और मन में बड़ी इच्छा है कि बांके बिहारी जी के यहाँ खेल पायें होली |

तो ये था अभी का चिट्ठा, अब शुरू होगा धमाल “होली” का |

27 thoughts on “होली अपने बेटे के साथ -[ कुछ मेरे बारे में ]- यायावर सी जिंदगी से थक गया हूँ – मेरी कविता …. विवेक रस्तोगी

  1. बेटे की फोटो देखी
    मजा आ गया भाई
    जल्दी से बुखार उतरे
    मस्त होकर ख्ले होली

  2. बेटे की फोटो देखी
    मजा आ गया भाई
    जल्दी से बुखार उतरे
    मस्त होकर ख्ले होली

  3. बेटे की फोटो देखी
    मजा आ गया भाई
    जल्दी से बुखार उतरे
    मस्त होकर ख्ले होली

  4. अरे चिंता ना करें विवेक जी…वह जल्द ही पूरी तरह स्वस्थ हो जायेगा…बच्चे छोटे होते हैं तो ये सब लगा ही रहता है..उसे अनेकों शुभकामनाएं….और आप भी बेटे (और भाभी जी :)) के साथ जम कर होली मनाएं…और इस मूड से बाहर आ जाएँ…

  5. चिरंजीव के उत्तम स्वास्थय की शुभकामनाए …आशा है इस होली पर भी आप दोनों इससे भी ज्यादा रंगीन फोटो खिचवा पाएंगे !
    होली की शुभकामना

  6. अरे विवेक जी , अभी से सेवानिवृत होकर क्या करेंगे।
    होली तो बेटे के साथ ही खेलेंगे आप।
    चिंता न करें , जल्दी theek ho jayega।

  7. विवेक जी बेटा जल्द ही ठीक हो जायेगा, फ़िर तीनो मिल कर धुमधाम से खेले होली ओर दो चार चित्र हमे भी दिखाये,सेवानिवृत ? इतनी जल्द, जनाब दिल लगा कर काम करे

  8. मन मोरा झकझोरे छेड़े है कोई राग
    रंग अल्हड़ लेकर आयो रे फिर से फाग

    आपको सपरिवार होली की रंरंगीली बधाई.

  9. आपको और आपके परिवार को होली पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

  10. are waah dhmaak kamaal lajwaab hai dono baap bete ki tasveer…ayushmaan bhav…
    आपको और आपके प्रियजनों को होली की रंगारंग शुभकामना…!!!

  11. आपको और आपके परिवार को होली पर्व की हार्दिक बधाइयाँ एवं शुभकामनायें!

  12. विवेक जी ….आपका प्यार मिल गया बेटे को …कुछ देख भाल कीजिये वह जल्द ही ठीक हो जायेगा ……आप दोनों को होली मुबारक…..!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *