हमारे एक मित्र का जीमेल पर स्टेटस …. प्रबंधन पर खरी खरी

हमारे एक मित्र नीरज आनंद के जीमेल स्टेटस से ये पंक्तियां ली गई हैं –

A team of Lion lead by donkey can be defeated by a team of donkies lead by a Lion…

एक शेर के समूह का नेतृत्व अगर गधा करता है तो वो अवश्य हारेगा, उस गधों के समूह से जिनका नेतृत्व एक शेर कर रहा है….

10 thoughts on “हमारे एक मित्र का जीमेल पर स्टेटस …. प्रबंधन पर खरी खरी

  1. शेर गधों का नेतृत्‍व करेगा ही क्‍यों, और शेर गधों को नेतृत्‍व करने ही क्‍यों देंगे?

  2. एक शेर के समूह का नेतृत्व अगर गधा करता है तो वो अवश्य हारेगा, अरे यह सच क्यो लिख दिया आप ने आज ……
    यह गधा कोन है??:)

  3. इसका अर्थ यह हुआ कि नेतृत्‍व में क्षमता नहीं होती है, कार्यकर्ताओं में होती है। बिना लीडर के कोई भी समाज नहीं चल सकता। जब हम चार-पांच लोग भी बाते कर रहे होते हैं तब भी कोई एक नेतृत्‍व कर रहा होता है। शेरों का नेतृत्‍व कभी भी गधा नहीं कर सकता।

  4. ये तो कार्पोरेट कल्चर में आप देख सकते हैं कि इन गधों की संख्या दिन ब दिन बड़ती ही जा रही है।

Leave a Reply to ज्ञानदत्त पाण्डेय| Gyandutt Pandey Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *