एमटीएनएल ने सबसे सस्ती मोबाईल टैरिफ़ प्लॉन बाजार में उतारा …. पर क्या ये मिस कॉल देने वाले सुधरेंगे…

सरकारी कंपनी एमटीएनएल ने आज मोबाईल के नये टैरिफ़ प्लान की घोषणा की जो कि अब तक के सर्विस प्रोवाईडर्स के दिये गये टैरिफ़ प्लान मे सबसे सस्ते हैं।

एमटीएनएल से एमटीएनएल – (०.५) आधा पैसा प्रति सैकंड

एमटीएनएल से दूसरे सर्विस प्रोवाईडर पर – १ पैसा प्रति सैकंड

जीपीआरएस प्रति १० के.बी. डाउनलोड का १ पैसा

अब इतनी सस्ती काल होने पर भी ये मिस कॉल देने वाले सुधरेंगे क्या या कॉल किया करेंगे। यह मानसिकता की बात है कि मेरे पैसे लग जायेंगे, अब आम आदमी को इस से ऊपर उठना होगा।

नंबर पोर्टेबिलिटी १ जनवरी २०१० से शुरु होने वाली है, पहले हम डोकोमो लेने की सोच रहे थे पर अब टैरिफ़ वार चल रहा है, अब एमटीएनएल का प्लान लेने की सोच रहे हैं।

11 thoughts on “एमटीएनएल ने सबसे सस्ती मोबाईल टैरिफ़ प्लॉन बाजार में उतारा …. पर क्या ये मिस कॉल देने वाले सुधरेंगे…

  1. कितना भी सस्ता कर लें इनका मुनाफा कम नही होगा …बाकि मिस काल वाले ..आदत से मजबूर उनका क्या ??

  2. एक, ये तो कल तक किसी ने नहीं बताया था कि 50 पैसे MTNL TO MTNL हैं
    दो, ये भी पढ़ा था कि ये केवल G2 प्लान के तहत है
    तीन, ये कोई क्यों नहीं बता रहा कि Trump और Dolphin के बारे में रेटों का क्या हुआ
    चार, सब घालमेल है
    पांच, तारीख आने दो 19 रूपये में रोज नया लाला देखूंगा

  3. यह सेवा सभी के लिये उपलब्ध है प्रिपेड ग्राहकों के लिये ४५ रुपये के रिचार्ज पर एक साल के लिये यह सुविधा है और पोस्टपेड ग्राहकों के लिये १४९ के मासिक शुल्क पर यह सुविधा कल याने कि १ दिसंबर से सभी ग्राहकों के लिये उपलब्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *