मुंबई ब्लॉगर्स मीट रविवार ६ दिसंबर को आयोजित की जा रही है…

मुंबई ब्लॉगर्स मीट रविवार शाम के समय संजय गांधी पार्क में आयोजित की जा रही है, समय रहेगा शाम ४ बजे का।

अजय कुमार जी, सतीश पंचम जी, रश्मि रविजा जी, आभा जी, महावीर सेमलानी जी से बात हो चुकी है और उनकी सहमति भी मिल चुकी है।

जो ब्लॉगर बंधु मीट में आना चाहते हैं वे कृप्या मुझे ईमेल पर अपना मोबाईल नंबर उपलब्ध करवायें।

मेरा ईमेल पता है rastogi.v@gmail.com

19 thoughts on “मुंबई ब्लॉगर्स मीट रविवार ६ दिसंबर को आयोजित की जा रही है…

  1. विवेकजी
    मै तो आ रहा हू! सभी मुम्बई ब्लोगरो से निवेदन की विवेकजी के कार्य मे सहभागीता दे.
    वैसे इस मीट मे ताउजी, एवम समीरजी ने शुभकमानाऎ फ़ोन पर दी है.
    शुभकामनाऎ
    ब्लोग चर्चा मुन्ना भाई की
    हे प्रभू यह तेरापन्थ
    मुम्बई टाईगर

  2. 6 दिसम्बर को मुम्बई में वैसे भी बहुत भीड़ रहती है । आपका सम्मेलन सफल हो यह शुभकामना ।

Leave a Reply to संगीता पुरी Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *