कोई आपके कार के शीशे पर अंडों से हमला कर दे तो ……

अभी आज ही एक ईमेल आया था कि अगर आप रात को कहीं जा रहे हों और कोई आपके कार के शीशे पर अंडों से हमला कर दे तो अंडे को साफ़ करने के लिये वाईपर न चलायें और न ही वाईपर चलाने के पहले पानी छिड़कें, ऐसा करने पर आपकी विंड स्क्रीन दूधिया हो जायेगी और आप ९२.५% तक देख नहीं पायेंगे। और मजबूरी में आपको अपनी कार रोकनी होगी जिससे आप लूट के शिकार हो सकते हैं।

यह नई तकनीकी लुटेरों द्वारा आजकल बहुत हो रही हैं सावधान रहें।

इस तरह की कई लूट की वारदातें राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में हो चुकी हैं।

10 thoughts on “कोई आपके कार के शीशे पर अंडों से हमला कर दे तो ……

  1. बड़े ही गरीब किस्म के लुटेरे हैं जो कि कार रुकवाने के लिये इतना शरीफ़ाना तरीका अपना रहे हैं वरना सड़क पर कोई भी रुकावट डाल सकते हैं लेकिन हो सकता है कि अंडों से अधिक उनके बजट में न आता हो। मेरे भाई जिसे आपको लूटना है वह किसी भी तरीके से लूट सकता है इसलिये लड़ना शुरू करिये वरना कभी अंडे और कभी डंडे…..

  2. यहां नोएडा में कार पर ठक-ठक की आवाज़ की जाती है…कार वाला देखने के लिए उतरता है, इस बीच कार में लैपटॉप या कोई दूसरा कीमती सामान रखा है, साफ हो जाता है…इस काम के लिए बच्चों को ट्रेंड कर के रखा जाता है…

    जय हिंद…

  3. @शरदजी – बचने का उपाय केवल सतर्क रहना ही है, तभी इन शातिर लुटेरों से बचा जा सकता है।

  4. @खुशदीप जी – हम तभी सुरक्षित रह सकते हैं जब तक कि हम खुद अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं, लूटने के लिये तो दुनिया बैठी है, लुटना न लुटना अपने ऊपर निर्भर है। 🙂

  5. @रुपेश जी – सही कहा आपने, लड़ाई तो हमें ही शुरु करनी होगी नहीं तो पड़ेगे कभी अंडे कभी डंडे.. 🙂

  6. संडे हो ya मंडे रोज खाओ अंडे . लीजिये एक नया अभियान . अंडे ही अंडे , गुंडे ही गुंडे

Leave a Reply to Vivek Rastogi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *