आज नेट पर तफ़री करते हुए सत्यापाल की डिजाईन की हुई गूगल वाली साड़ी पहने हुए अदिति गोवित्रिकर दिखाई दी, साड़ी की खास बात साड़ी के किनार पर ऐड्रेस बार है फ़िर गूगल और फ़िर गूगल के सर्च के परिणाम..
11 thoughts on “आज नेट पर तफ़री करते हुए गूगल वाली साड़ी दिखाई दी…. देखिये….”
साडी और साडी पहनने वाली दोनो अच्छी लग रही है
बिना क्लिक के सर्च! और फिर परिणाम भी!!
क्या सोच के आए थे? कि …
क्यों!
बी एस पाबला
नयनाभिराम द्रश्य।
दो पोस्टें थी इस साड़ी को ले कर मेरे ब्लॉग पर:
1. टेलीवीजन विज्ञापन – कहां तक पहुंचेगी यह स्थिति!
2. गरीबों की पीठ पर विज्ञापन कभी नहीं आयेंगे – घोस्ट बस्टर
हां, इस महिला का नाम नहीं मालुम था!
वाह! बहुत सही…. अब सर्च करने में आसानी होगी…. नेट चला जायेगा तो साडी ले आयेंगे….
अरे वाह !
वाह वाह!
लेकिन इसे बांधनी नही आई, कल अच्छी से बांध कर आये, तभी तरीफ़ करेगे:)
विवेक भाई,
अब पता चला ये साड़ी पहनने की चाहत थी अदिति के बिग बॉस से बाहर आने की वजह…
जय हिंद…
aisi sarees banne lagi na to chalna doobhar ho jayega………..hahahaha
Ati sundar.
——–
2009 के श्रेष्ठ ब्लागर्स सम्मान!
अंग्रेज़ी का तिलिस्म तोड़ने की माया।