टर्म इंश्योरेन्स क्या होता है.. भाग २ (What is Term Insurance…) Part 2

    जीवन बीमा की शब्दावली में, एन्डोमेन्ट प्लान्स को “लाभ के साथ योजना” कहा जाता है। वे व्यक्तियों के जीवन को सुरक्षित करते हैं अगर कुछ हो जाता है, और अगर उस व्यक्ति को बीमा अवधिकाल के बाद जीवित रहता है तो उसे परिपक्वता राशि (Maturity Amount) मिल जाता है। और अगर बीमाधारक व्यक्ति की मौत बीमा अवधिकाल में ही हो जाती है तो उसके नॉमिनी को बीमा राशि और जितना भी निवेश किया गया है बोनस के साथ दे दिया जाता है। और अगर व्यक्ति अपने बीमा के अवधिकाल के बाद भी जीवित रहता है तो वह बीमा राशि और उस पर प्राप्त लाभ या बोनस परिपक्वता राशि के तौर पर पाता है।

    जीवन बीमा अपने आप में एक शक्तिशाली बीमा है जो कि आपको अनपेक्षित जोखिम से बचाता है और आपकी अनुपस्थिती में होनेवाली परेशानी से बचाता है। इसे एक बचत के तौर पर भी देख सकते हैं, जिससे आपके बच्चों की शिक्षा, शादी, पेंशन, सेवानिवृत्ति के लाभ या किसी अन्य उद्देश्य को पूरा कर सकते हैं। टर्म बीमा खरीदने के पहले आपको इन कारकों पर विचार करना चाहिये –

1. पर्याप्त बीमा राशि

2. राईडर लाभ

3. आप जिस बीमा कंपनी से बीमा खरीदने जा रहे हैं उनका क्लेम दावा का इतिहास

4. प्रतिस्पर्धी बीमा मूल्य

5. प्रशासनिक लागत.

टर्म बीमा पॉलिसियों के प्रकार –

टर्म बीमा पॉलिसी को विभिन्न प्रकार में वर्गीकृत किया जा सकता है, जिसमें कुछ प्रमुख नीचे दिये गये हैं ;

· सिंगल प्रीमियम टर्म पॉलिसी

· नियमित प्रीमियम टर्म पॉलिसी

· प्रीमियम की वापसी के साथ टर्म पॉलिसी

· टर्म पॉलिसी जो ऋण भी कवर करती हो

3 thoughts on “टर्म इंश्योरेन्स क्या होता है.. भाग २ (What is Term Insurance…) Part 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *