शाम को पार्क में घुमाने ले गये तो बेटेलाल की गप्प सुनिये –
हमारे स्कूल में रोज कराटॆ करवाते हैं और कराटे करवाते हुए २ किमी दौड़ते हैं।
मैंने पूछा और कराटॆ मॆं फ़र्स्ट कौन आता है, तो बोले “कराटे में नहीं दौड़ में, हमेशा मैं फ़र्स्ट आता हूँ, और हमारे सर इतना तेज दौड़ते हैं, तब भी मेरे पीछे रह जाते हैं”
“फ़िर दौड़ ४० किमी की हो जाती है और ४० किमी की दौड़ खत्म होते ही ७० किमी की हो जाती है, फ़िर नदी आ जाती है, तो सर कहते हैं कि उड़ के पार कर लो”
मैंने पूछा “उड़के !”
तो बेटेलाल बोले “हाँ सर कहते हैं कि दोनों हाथों को पंख बनाकर उड़ाते हैं, और पैर से किक मारते हैं, तो उड़ने लगते हैं”
आज से गपोड़ी किस्से शुरु किये हैं। जिससे बचपन के किस्से जो हम भूल जाते हैं, वो लिखित में हमेशा मेरी पास यादें बनकर मेरे पास और आपके पास रहें।
॓यह रुपये का नया रुप है क्या दिखाई देता है। हमने INR Font डाऊनलोड किया है। अगर यहाँ नहीं दिखाई दे तो चित्र लगा देते हैं।
waah !
achha laga ,,,,,,,,,,,,,
बेटेलाल जी प्रगति पर हैं।
गपोड़ी महाराज जो ना कहे वह कम है ! एक हमारे यहाँ भी है !
यह गप्प नहीं सच्चाई है। मन के अंदर झांक कर देखिए। सबके मन में ऐसी ही तमन्ना समाई है।
किस्साये गपोड़ बाज -गप्प सरासर गप्प ..!
हमे अपना बचपन नही भुलना चाहिये जी… बहुत सुंदर
बच्चों की गप्प भी आनंददायी होती हैं
🙂
ओह बच्चों की बातें ही निराली होती हैं ….. उनकी उड़ान छू बातें बस सुनते ही बनती हैं … बहुत खूब रोचक…
बच्चों की गप्प तो मजेदार होती ही है
अच्छी गप्प है.
हिंदी ब्लॉग लेखकों के लिए खुशखबरी –
"हमारीवाणी.कॉम" का घूँघट उठ चूका है और इसके साथ ही अस्थाई feed cluster संकलक को बंद कर दिया गया है. हमारीवाणी.कॉम पर कुछ तकनीकी कार्य अभी भी चल रहे हैं, इसलिए अभी इसके पूरे फीचर्स उपलब्ध नहीं है, आशा है यह भी जल्द पूरे कर लिए जाएँगे.
पिछले 10-12 दिनों से जिन लोगो की ID बनाई गई थी वह अपनी प्रोफाइल में लोगिन कर के संशोधन कर सकते हैं. कुछ प्रोफाइल के फोटो हमारीवाणी टीम ने अपलोड…….
अधिक पढने के लिए चटका (click) लगाएं
हमारीवाणी.कॉम
बच्चों की गप्प तो मजेदार होती ही है
अच्छी गप्प है.