मेरे स्वप्न में, वही नदी क्यों आती है…. मेरी कविता …. विवेक रस्तोगी

बारबार मेरे स्वप्न में

वही नदी क्यों आती है

जो मुझे बुलाती है

कहती है कि आओ जैसे तुम पहले

मेरे पास आकर बैठते थे

वैसे ही पाँव डालकर बैठो,

अब तो तुम

समुंदर के पास हो

है बहुत विशाल

पर मुझे बताओ

कि कितनी बार उसने तुम्हें

अपने पास बैठने दिया

जैसे मैंने ??

10 thoughts on “मेरे स्वप्न में, वही नदी क्यों आती है…. मेरी कविता …. विवेक रस्तोगी

  1. यह रचना बहुत खूबसूरत लगी. नयी सोच से जन्मी – बहुत बढ़िया. खिंच कर आ गया
    वाह!

  2. वही नदी उन्मुक्तता की, आनन्द की मेरे घर से भी बह कर गयी थी। आपको मिल जाये तो वापस आ जाने का संदेश दे दीजियेगा।

  3. इसका प्रतीकात्मक अर्थ आपको एक ही शखस बता सकता है -अनुराग शर्मा -स्मार्ट इन्डियन !

  4. नदी बताती है …समंदर के गुरुर को …
    नदी है एक ईकाई , अपने आप में विशिष्ट …
    समंदर में कितनी नदियों का संगम …
    इसलिए ही नदी बुलाती होगी सपने में …!

Leave a Reply to Arvind Mishra Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *