आज शाम को हमारे घर में एक नया मेहमान आया है, बिटिया आई है, मेरे छोटे भाई शलभ को आज बिटिया की प्राप्ति हुई, बहु दिल्ली में ही थी और भाई शाम की फ़्लाईट पकड़ कर दिल्ली पहुँचा है।
कितना रोमांचकारी पल होता है पिता बनने का, उससे बात करने से ही पता चल रहा था, जब बिटिया इस दुनिया में आई तो हमारा भाई फ़्लाईट में था, तो हमने तुरंत एक एस.एम.एस. कर दिया … [Congrats Dad !! bitiya ghar me aayi hai, khushiya lai hai :)]
जब भाई के प्लेन दिल्ली में उतर गया तो जैसे ही मोबाईल खोला हमारा एस.एम.एस. मिलने से उसे पता चला और तब तक तो हम लगभग सभी अपने परिचितों को एस.एम.एस. या फ़ोन कर चुके थे।
घर पर बात हुई तो मम्मी बोली कि अब तो ताऊ बन गये हो, और घर में बिटिया आई है, अब घर में रक्षाबंधन का त्यौहार भी मना करेगा। हम खुशी के मारे कुछ बोल ही नहीं पा रहे थे। बहुत ही सुन्दरतम एहसास होता है घर में नये मेहमान आने का और वो भी प्यारी बिटिया रानी के आने का।
परिवार के सभी लोगों को बधाई .. बिटिया रानी को आशीर्वाद !!
बहुत बहुत बधाई….
वाह सुनकर मन खुश हो गया भाई।
रक्षा-बन्धन वाली बात से मन बहुत आनन्दित हुआ।
वाह, ईश्वर आपको हर खुशी दे…. पूरे परिवार को बधाई
ओए ताऊजी बधाई हो
बधाइयाँ जी बहुत बहुत बधाइयाँ !
बिटिया रानी को बहुत बहुत आशीर्वाद !
सबको ढेर सारी बधाई।
भाई आप सभी को बहुत बहुत बधाई ओर बिटिया को प्यार ओर आशीर्वाद
वाह जी, बहुत बधाई…ताऊ जी बनने की..बिटिया को आशीष.
badhaaiyan…………
विवेक जी बहुत बहुत बधाई। ’कभी कभी’ का गाना याद करिये और गाइये-"मेरे घर आई एक नन्हीं परी "
अप सब को बहुत बहुत बधाई ।
आपके घर के समस्त सदस्यों को बधाई !
तो आप भी ताऊ बन गये, बधाईयां
बिटिया को आशिर्वाद
एक बेहद उम्दा पोस्ट के लिए बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं !
आपकी चर्चा ब्लाग4वार्ता पर है यहां भी आएं
bahut bahut badhai….asli mithai khilaaiye
परिवार के सभी लोगों को बधाई ..
निसंदेह…बिटिया के घर आने की ख़ुशी ही कुछ और होती है…जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता…हमारे घर जब मिष्टी आई तब ऐसा ही लगा था…आप सबको बहुत बहुत बधाई…
नीरज
आपको ढेर सी शुभकामनाएँ ताऊ जी बनने पर