खोज रहा हूँ.. क्यों उदास है ये जिंदगी…..मेरी कविता….विवेक रस्तोगी

क्यों उदास है ये जिंदगी

पलकें भारी हैं

होश नहीं है,

जीवन जीवन नहीं है

पर फ़िर भी

इस उदासी भरी जिंदगी को,

जीते जा रहे हैं

अब शायद कुछ बचा न हो

पर फ़िर भी,

इंतजार कर रहे हैं

मन व्याकुल है

आत्मा कष्ट में है,

हर राह में कंटक बिछे हैं

अंतर बीमार है

मन अशांत है

जीवन में

ध्यान छिन्न भिन्न है

अत्र तत्र यत्र सर्वथा

अवांक्षित से विचार

न कोई ओर न कोई छोर

जीवन की डोर

फ़िसली जा रही है

राहें कठिन होती जा रही हैं

संबल अंतहीन के अंत तक

पहुँचा लगता है

हर चीज जो जीवंत है

मेरे लिये उसका अंत ही दिखता है,

अनमोल है सब पर,

मेरे जीवन का मोल और

हर वस्तु का मोल खत्म सा है,

गीता ज्ञान और मर्म

सब निरापद सा लगता है

चहुँ और अवसाद के

घिरे हुए से बादल हैं,

कहीं कोई रोशनी और

उम्मीद दूर दूर तक नहीं है

बस जीवन अवसादपूर्ण है

कैसे इसकी थाह लूँ

गंगा में या हिमालय में

खोज रहा हूँ।

13 thoughts on “खोज रहा हूँ.. क्यों उदास है ये जिंदगी…..मेरी कविता….विवेक रस्तोगी

  1. रानी विशाल जी की ईमेल से प्राप्त टिप्पणी –

    बहुत प्रभावशाली अभिव्यक्ति है ……अशांत मन की व्यथा को निर्बाध भाव मिले आपकी कविता में …..आभार
    यहाँ भी पधारें
    http://kavyamanjusha.blogspot.com/

  2. कैसे इसकी थाह लूँ

    गंगा में या हिमालय में

    खोज रहा हूँ

    जीवन की जिजीविषा को बहुत सुन्दर ढंग से प्रस्तुत किया है .

  3. मन व्यथित कर देने वाली कविता…आशा है यह एक ख़ास मूड की उपज होगी…और अब मूड बदल गया होगा…कितना भी कठिन हो जीवन,जीना तो पड़ता ही है…चाहे कितनी ही जद्दोजहद करनी पड़े…इसलिए हंसी-ख़ुशी पर ही ध्यान केन्द्रित हो तो बेहतर…

  4. कविता उदास है क्योंकि जिसने उसे लिखा वो लेखनी उदास है.. उस लेखनी में उदासी उतरी उस हाथ की जिसने उसे लिखा और उस हाथ में उस व्यक्ति की जो उस हाथ का मालिक है.. बस इसलिए ये कविता उदास है लेकिन जो भी हो एकदम झक्कास है.. 🙂

  5. गंगा और हिमालय के बजाय आपने यह सही रास्‍ता अपनाया, ब्‍लॉग पोस्‍ट का.

  6. महाराज बहुत ज्यादा गहराई में तो नहीं चले गए….. रुकिये आ रहे हैं आज….

    गहराई से वापस आपको धरातल पर ना ले आए तो फ़िर कहियेगा……

Leave a Reply to Vivek Rastogi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *