ब्लॉगिंग के ९ वें वर्ष में प्रवेश..

आज दोपहर २.२२ समय को हमें ब्लॉग लिखते हुए ८ वर्ष पूर्ण हो जायेंगे और सफ़लता पूर्वक ९ वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इन ८ वर्षों में बहुत से अच्छे दोस्त ब्लॉगिंग के कारण मिले हैं, केवल ब्लॉगिंग के कारण ही लगभग हर शहर में कहने के लिये अपनी पहचान है।

४-५ वर्ष पहले जब मुंबई में थे तब बहुत से ब्लॉगरों से मिलना हुआ फ़िर बैंगलोर के ब्लॉगरों से भी मिलना हुआ ।

बीते वर्षों में हमने कविताएँ, संस्मरण, आलोचनाएँ, जीवन के अनुभव, विचार, वित्त विषय पर लेखन ऐसी बहुत सारे विविध विषयों पर लेखन सतत जारी रहा। कभी लेखन में विराम लग जाता तो कभी लेखन क्रम में चलता रहता।

आज लगता है वाकई क्या हम अच्छा लिखते हैं, जो इतने सारे लोग पढ़ रहे हैं या केवल मजबूरी में पढ़ रहे हैं। सोचते हैं कि अब कुछ जरूरी चीजें जो छूट गई हैं, उन पर ध्यान दिया जाये, ब्लॉगिंग और फ़ेसबुक से थोड़ा किनारा किया जाये।

18 thoughts on “ब्लॉगिंग के ९ वें वर्ष में प्रवेश..

  1. आप लिखते ही अच्छा हैं कि हम आपको पढ रहे हैं। ब्लॉग जरुर लिखते रहें।
    हार्दिक शुभकामनायें और प्रणाम स्वीकार करें

  2. बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें ! ऐसे ही लगे रहिए … आप लिखते है तो हम जैसों की दुकान चलती रहती है … वैसे भी आज कल लिखने पढ़ने वाले कम हो गए है !

  3. विवेक भाई,
    थोड़ी देर के लिए आयोडेक्स मल आइए, फिर इसी मकाम पर चले आइए…

    इस 9 के आगे 0 भी लगेगा…

    जय हिंद…

Leave a Reply to ब्लॉग बुलेटिन Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *