धर्म वैज्ञानिकों के द्वारा किये जा रहे मधुमेह, कोलोस्ट्रोल, उच्च रक्तचाप की पिछली पोस्ट के बाद मुझसे कई मित्रों और पाठकों ने द्वारका आश्रम का पता और फोन नंबर के बारे में पूछा, मैं आश्रम गया जरूर था पर पता मुझे भी पता नहीं था, आज हमारे पास पता भी आ गया है और फोन नंबर भी उपलब्ध है।
उसके पहले एक बात और मैं साझा करना चाहूँगा कि हमारे मित्र मधुमेह के लिये आश्रम नियमित तौर से जा रहे थे और उन्हें काफी आराम भी है, पहले उनकी शुगर 180 के आसपास रहती थी, और कई बार की कोशिश के बाद ज्यादा से ज्यादा 145-148 तक आती थी, साधारणतया शुगर की मात्रा 140 होती है, आज उनकी शुगर 132 आयी तो वे भी बहुत खुश थे, हालांकि अभी दवाई भी जारी है, जहाँ तक मुझे याद है गुरू जी ने बताया था कि धीरे धीरे दवाई की मात्रा कम करते जायेंगे। फेसबुक पर भी एक टिप्पणी थी कि अगर कोई इंसुलिन वाला मरीज ठीक हुआ हो तो उसके बारे में बतायें, तो मैं मेरे मित्र चित्तरंजन जैन से आग्रह करूँगा कि वे इस बारे में पता कर सूचित करें।
इसी बाबद मेरे ऑफिस में एक सहकर्मी से स्लिप डिस्क की बात हो रही थी, कि उनकी बहिन को यह समस्या लगभग 2 वर्ष से है और पहले तो वे बिल्कुल भी पलंग से उठ भी नहीं पाती थीं, पर फिर उन्हें किसी से पता चला कि सोहना (हरियाणा में, गुड़गाँव से 40 कि.मी.) में कोई व्यक्ति देशी दवा से इलाज करता है और वो पैर की कोई नस वगैराह भी दबाता है, तो उनकी बहिन को कुछ ही दिन में बहुत आराम मिल गया, वे बता रही थीं कि उनकी बहिन अब घर में अपने सारे काम खुद ही कर लेती हैं, उनके लिये भी हमने पता किया था, तो हमें मित्र द्वारा सूचना दी गई कि स्लिप डिस्क वाली समस्या में भी किसी मरीज को काफी लाभ हुआ है।
बात यहाँ मानने या न मानने की तो है ही, क्योंकि जो लोग ईश्वर को नहीं मानते वे इसे वैज्ञानिक पद्धति का इलाज मानकर करवा सकते हैं, और जो ईश्वर को मानते हैं वे इस ईलाज के लिये बनाई गई मशीनों के लिये अपने वेद और पुराणों में वर्णित प्राचीन पद्धति को धन्यावाद दे सकते हैं।
द्वारका आश्रम का पता इस प्रकार से है –
धर्म विज्ञान शोध ट्रस्ट
“द्वारिका”, नीलगंगा रोड,
लव-कुश कॉलोनी,
नानाखेड़ा,
उज्जैन (म.प्र)
Phone – धर्म वैज्ञानिक उर्मिला नाटानी – 0734 – 42510716
Dharma Vigyan Shodh Trust
“Dwarika”, Neelganga Road,
Lav-Kush Colony,
Nanakheda, Ujjain (M.P.)
Phone – Religious Scientist 0734 – 42510716
बडी आबादी इस रोग से पीडित है.
उपयोगी जानकारी बहुत लोगों का मार्गदर्शन करेगी.
आभार!
कई अनुभव हैं मेरे पास जिन कारणों से डॉक्टर्स की बजाय आयुर्वेद या वैद्य या देसी दवा करने वालों पर भरोसा है मुझे
धन्यवाद इस पोस्ट के लिए
कई अनुभव हैं मेरे पास जिन कारणों से डॉक्टर्स की बजाय आयुर्वेद या वैद्य या देसी दवा करने वालों पर भरोसा है मुझे
धन्यवाद इस पोस्ट के लिए
आयुर्वेद सबसे बेहतर है।
धन्यवाद
बढ़िया जानकारी