आज जैसे कि उम्मीद थी भारत के शेयर बाजार ऊपर खुलेंगे, तो Nifty & Bank Nifty दोनों ने Gapup opening दी। निफ्टी 16615 पर खुला और आज का उच्चतम स्तर 17,750 रहा, वहीं आज का निम्नतम स्तर 17,581 रहा। बाजार में पहले Half में निफ्टी में अच्छी तेजी रही पर बाद में एक रेंज में ही घूमने लगा।
बैंकनिफ्टी में भी आज काफी उठापटक हुई और 37392 पर खुलने के बाद 37355 के निम्नतम स्तर पर गया तथा 37,670 का हाई बनाया।
सुबह के विश्लेषण में पाया कि एयर टेल का पैटर्न बहुत अच्छा बन रहा है, तो हमने पेपर ट्रेड किया Entry at 678.20 SL 672.10 Target 687.20 यहाँ हमने 1.5 का रिस्क रिवार्ड रेशो रखा था, परंतु अधिकतम यह 686.20 तक ही जा पाया।
Andhra Sugar में ध्यान रखें कि इनका शक्कर का व्यापार केवल 12.5% ही है, बाकी पूरी कंपनी रसायन (Chemical) की है, तो यह बहुत तेजी से भाग सकता है।
Dye Stuff Chemicals Akshar, Bodal, Bhageria, Pushkar, Kiri, Sudharshan, Ashi Songwon जैसी कंपनियों में तेजी देखने को मिलेगी।
Cupid 234 पर खरीद सकते हैं, SL 210-15, Target 270, समय सीमा – 1-3 महीने
Metropolis 2790-95, Target 3200++ SL 2700 Positional Call
Tata Steel 1340-1370+++ के लिये तैयार है, SL 1260
Adani Port 740 है, 900++ Target, SL around 675
Kesoram CMP 67, 62 तक खरीद सकते हैं, 57 का स्टॉप लॉस रहेगा, टार्गेट – 72-82-90-101-110….. समय सीमा – 1 से 3 महीने
आज हमने टाटा स्टील का 1200पीई का ऑप्शन जो कि 48 में बेचा था, आज उसे खरीद लिया 20 में, प्रति लॉट हमें प्रॉफिट हुआ 28 पॉइंट्स का।
प्रीमियर एक्सप्लोरर हमने 88 में खरीदा हुआ है, लॉंग टर्म 19-06-2020 को लिया था, आज 259.10 था।
LICHSGFIN का 400PE ऑप्शन हमने 7.80 पर बेचा था, जो कि हमने आज 4.20 में वापिस से खरीद लिया, हमें प्रति लॉट लगभग 3.60 पॉइंट्स मिले।
आज बाजार ने कई अच्छे मौके दिये, परंतु निफ्टी में ट्रेड करने का मौका ही नहीं मिला, पर बैंकनिफ्टी में हमने लगभग 200 पॉइंटस पीई और सीई दोनों में कमाये।
आज हमने टाटास्टील का 1320 पीई 58.70 में बेच दिया, उम्मीद है कि यहाँ हमें लगभग 40 पॉइंट्स मिलेंगे।
बाजार में बहुत तेजी या बहुत मंदी आने की संभावना हालांकि लगती नहीं, तो बाजार रेंज बाउंड ही रहेगा।
Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.
पेपर ट्रेडिंग का आइडिया भी मस्त लगा। जानकारीयों के दिल से धन्यवाद सर जी