भीखाजी (बीकानेर वाले) ने अभी एक नया रेस्टोरेंट आधुनिक स्टाईल मे शुरु किया है नाम है फ़ूड़ जंक्शन। मलाड, लिंक रोड पर साथ में वैलेट पार्किंग की सुविधा भी है। स्वाद बिल्कुल उत्तर भारतीय और साथ में कुछ राजस्थानी व्यंजन भी रखे हैं जैसे बेड़ई पूरी, प्याज की कचोरी। दिल्ली के छोले कुल्चे और मुम्बई की भेल और भी बहुत कुछ। पर कुल मिलाकर मेनू में समान कम है पर वाकई में मिठाई में टेस्ट है। खाने में थाली भी है जिसका टेस्ट वाकई बहुत अच्छा है।
नववर्ष (श्री विक्रमादित्य संवत २०६५) की हार्दिकतम शुभकामनायें।
यह नववर्ष आप तथा आपके परिवार के लिये सौभाग्यदायक, मंगलकारक, धन-धान्य वर्धक, सुखकारक हो तथा सभी प्रकार के दुःख और रोगों से मुक्त रखे।