कल हमारे विवाह को ९ वर्ष पूर्ण हो गये, अब तो ९ वर्ष मतलब बहुत बड़ा अंक लगने लगा है, ऐसा लगता है कि बुढ़ाने की ओर तेजी से अग्रसर हैं।
कैसे ये ९ वर्ष बीत गये, पता ही नहीं चला। ऐसा लगता है कि जिंदगी का बीता हर पल बस अभी तो बीता है, और अगर संख्या देखी जाये तो ९ हो गई ।
हालांकि वैवाहिक वर्षगांठ हमने शायद चौथी बार साथ में मनाई है, बाकी पाँच बार अकेले अकेले 🙁
कल छत पर चाँद देख रहा था, चाँद पूरा था क्योंकि कल पूर्णिमा थी और इतना सुंदर चाँद बहुत दिनों बाद देख रहा था, समझ में नहीं आ रहा था कि कौन सा चाँद ज्यादा सुन्दर है, मेरा या सबका 🙂
कटाक्ष तो वैवाहिक जीवन का आम हिस्सा है, जैसे कि अब हम ये संवाद बड़ी ही आसानी से बोल सकते हैं,
“तुम्हें ९ साल से झेल रहा हूँ”
“अब तो आदत हो जानी चाहिये ९ साल से देख रही हो”
वैवाहिक वर्षगांठ पर परिजनों और प्रेमी मित्रों से बात कर दिल गुलजार हो गया।
उम्मीद है कि आगे की वर्षगांठें भी ऐसे ही आनंद से निकलेंगी और प्रेम अमर रहेगा।
अरे वाह!! वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ….
पार्टी??
@ समीर जी – पार्टी जब आप बोलें …
इमरती, जलेबी, दाल बाफ़ले, लड्डू, रबड़ी की करेंगे पार्टी, अभी तो नाम से काम चलाईये।
bhaijana bhut mubark ho yeh lddu khane ke bad hi mithaa lgta he vrna dr dr kr khane se bhaagta he aek bar fir mubark ho. akhtar khan akela kota rajsthan
बल्ले बल्ले. मुबारकां.
विवेक जी विवाह की वर्षगाँठ पर हार्दिक बधाई।
हार्दिक बधाईयां. अबकि बार आवो तब मिठाई लेते आना.:)
रामराम.
विवेक जी शादी की सालगिरह मुबारक हो |
आमीन !
हार्दिक शुभकामनायें
खुशगवार समय के बीतने का पता ही नहीं चलता।
कल चांद हमने भी देखा था, बहुत सुन्दर था ना?
"9 साल में आदत हो जानी चाहिये"
ऐसे कमेंट्स जिन्दगी को स्पाईसी कर देते हैं:)
प्रणाम
"कैसी हसीन आज बहारों की रात है
इक चाँद आसमां पे है , इक मेरे साथ है "
बहुत बहुत बधाई !
पार्टी तो बनती है.. मेनू में चार पांच आईटम और बढ़ाये जाए..
हमारी तरफ से आपको और भाभी जी को शुभकामनाये.. और दुआ कि ९० साल बाद भी इस रिश्ते की आंच बनी रहे..
बस बधाई ले लें, साहस की प्रतियोगिता न करें।
आपको वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत-बहुत हार्दिक मंगलकामनाएं
भाई जी यहाँ पैंतीस साल हो गए और लगता है जैसे पैंतीस सेकण्ड पहले की बात हो…आप नौ साल की बात करते हो…बहुत बहुत शुभकामना देते हुए कामना करता हूँ के आप बरसों बरस दोनों मिल कर इस दिन को आनंद के मनाते रहें…
नीरज
आपसे थोड़ा ही पीछे… बधाई हो..
विवेक जी…आपको और भाभी जी को शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो…
पर ये पोस्ट कुछ सूनी-सूनी लग रही है….आप दोनों का एक फोटो तो बनता था…{आपके चाँद को हमारी नज़र ना लगे…इसलिए तो नहीं छुपा के रखा है :):)}
बार बार बधायी और शुभकामनाएं -पूर्ण चाँद मुबारक !
आप को वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
अजी हमारी २३ बी वैवाहिक वर्षगाँठ जल्द ही आने वाली हे, लेकिन लगता हे अरे यह तो पहली ही हे.
विवाह की सालगिरह मुबारक हो. एक तस्वीर तो लगानी चाहिये थी न…अपने चांद की..:)
वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ….
May God Bless You with 99th Wedding Anniversary also..
Congrats
शादी की सालगिरह की ढेरो बधाईयाँ मेरी भगवान से ये ही प्रार्थना है की आप के जीवन में हमेशा खुशियों का बसेरा हो हर रोज नया एक सवेरा हो जहाँ आप अपने परिवार के साथ नयी खुशियों और नयी तरक्की का जश्न मनाये|
आपकी पोस्ट में मेरा अतीत बोल रहा है।
मालवा में बासी दशहरा और बासी ईद मनाने की परम्परा है। सो, विवाह वर्षगॉंठ के प्रसंग पर हार्दिक बधाइयॉं।