मेरी ९ वीं वैवाहिक वर्षगांठ

कल हमारे विवाह को ९ वर्ष पूर्ण हो गये, अब तो ९ वर्ष मतलब बहुत बड़ा अंक लगने लगा है, ऐसा लगता है कि बुढ़ाने की ओर तेजी से अग्रसर हैं।

कैसे ये ९ वर्ष बीत गये, पता ही नहीं चला। ऐसा लगता है कि जिंदगी का बीता हर पल बस अभी तो बीता है, और अगर संख्या देखी जाये तो ९ हो गई ।

हालांकि वैवाहिक वर्षगांठ हमने शायद चौथी बार साथ में मनाई है, बाकी पाँच बार अकेले अकेले 🙁

कल छत पर चाँद देख रहा था, चाँद पूरा था क्योंकि कल पूर्णिमा थी और इतना सुंदर चाँद बहुत दिनों बाद देख रहा था, समझ में नहीं आ रहा था कि कौन सा चाँद ज्यादा सुन्दर है, मेरा या सबका 🙂

कटाक्ष तो वैवाहिक जीवन का आम हिस्सा है, जैसे कि अब हम ये संवाद बड़ी ही आसानी से बोल सकते हैं,

“तुम्हें ९ साल से झेल रहा हूँ”

“अब तो आदत हो जानी चाहिये ९ साल से देख रही हो”

वैवाहिक वर्षगांठ पर परिजनों और प्रेमी मित्रों से बात कर दिल गुलजार हो गया।

उम्मीद है कि आगे की वर्षगांठें भी ऐसे ही आनंद से निकलेंगी और प्रेम अमर रहेगा।

23 thoughts on “मेरी ९ वीं वैवाहिक वर्षगांठ

  1. @ समीर जी – पार्टी जब आप बोलें …

    इमरती, जलेबी, दाल बाफ़ले, लड्डू, रबड़ी की करेंगे पार्टी, अभी तो नाम से काम चलाईये।

  2. हार्दिक शुभकामनायें
    खुशगवार समय के बीतने का पता ही नहीं चलता।
    कल चांद हमने भी देखा था, बहुत सुन्दर था ना?
    "9 साल में आदत हो जानी चाहिये"
    ऐसे कमेंट्स जिन्दगी को स्पाईसी कर देते हैं:)

    प्रणाम

  3. "कैसी हसीन आज बहारों की रात है
    इक चाँद आसमां पे है , इक मेरे साथ है "
    बहुत बहुत बधाई !

  4. पार्टी तो बनती है.. मेनू में चार पांच आईटम और बढ़ाये जाए..

    हमारी तरफ से आपको और भाभी जी को शुभकामनाये.. और दुआ कि ९० साल बाद भी इस रिश्ते की आंच बनी रहे..

  5. भाई जी यहाँ पैंतीस साल हो गए और लगता है जैसे पैंतीस सेकण्ड पहले की बात हो…आप नौ साल की बात करते हो…बहुत बहुत शुभकामना देते हुए कामना करता हूँ के आप बरसों बरस दोनों मिल कर इस दिन को आनंद के मनाते रहें…
    नीरज

  6. विवेक जी…आपको और भाभी जी को शादी की सालगिरह बहुत बहुत मुबारक हो…
    पर ये पोस्ट कुछ सूनी-सूनी लग रही है….आप दोनों का एक फोटो तो बनता था…{आपके चाँद को हमारी नज़र ना लगे…इसलिए तो नहीं छुपा के रखा है :):)}

  7. आप को वैवाहिक वर्षगाँठ की बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
    अजी हमारी २३ बी वैवाहिक वर्षगाँठ जल्द ही आने वाली हे, लेकिन लगता हे अरे यह तो पहली ही हे.

  8. शादी की सालगिरह की ढेरो बधाईयाँ मेरी भगवान से ये ही प्रार्थना है की आप के जीवन में हमेशा खुशियों का बसेरा हो हर रोज नया एक सवेरा हो जहाँ आप अपने परिवार के साथ नयी खुशियों और नयी तरक्की का जश्न मनाये|

  9. आपकी पोस्‍ट में मेरा अतीत बोल रहा है।

    मालवा में बासी दशहरा और बासी ईद मनाने की परम्‍परा है। सो, विवाह वर्षगॉंठ के प्रसंग पर हार्दिक बधाइयॉं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *