निवेश के लिये सोने के सिक्के खरीदने से अच्छा है कि इसका ईटीएफ़ खरीदें जो कि सोने के बाजार भाव में ही मिलता है जैसे कि कोटक गोल्ड, रिलायंस गोल्ड और जब भी निवेश का रिटर्न चाहिये उसे बेच सकते हैं, और यह आपके डीमैट अकाऊँट में रहता है, इससे आपके मेकिंग चार्जेस बचते हैं जो कि १५० रुपये प्रति ग्राम रहते हैं।
जैसे कि २ ग्राम सोने का सिक्का निवेश के लिये खरीदते हैं तो वह ३५०० रुपये का मिलता है और कोटक गोल्ड खरीदते हैं तो वह ३१५० रुपये का मिलेगा और जो भी ब्रोकरेज होगा जो कि लगभग ५० रुपये होगा। अब जब आपको सोने का रिटर्न चाहिये तो जब आप वह सिक्का बेचेंगे तो लगभग १५० रुपये प्रति ग्राम या इससे ज्यादा भी वापसी के समय ज्वैलर काटा लेगा परंतु अगर कोटक गोल्ड बेचेंगे तो केवल ब्रोकरेज ही देना होगा। फ़िर आप चाहें तो वह धन अपने उपयोग में लें या फ़िर उससे सोना खरीदकर गहने बनवा लें।
गोल्ड ईटीएफ़ आप हर महीने एक शेयर भी खरीद सकते हैं जो कि सोने के एक ग्राम मूल्य के बराबर होता है। और चाहे तो बाद में बेच दें जब गहने बनवाने लायक सोना आपके पास हो जाये।
बढ़िया जानकारी!
आप सभी को दीवाली की ढेर सारी शुभकामनायें.
अच्छी जानकारी दी आप ने.
आप को ओर आप के परिवार को दीपावली की शुभकामनाऐं"
सुंदर जानकारी, दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
रामराम.
आपने बड़े काम की बात बताई मित्र। अपनी पत्नीजी को बताता हूं।
सही बात है.
विवेक जी
आपको एवं परिवार में सभी को दीपावली की शुभकामनाओं के साथ
संजीव गौतम
आपने बहुत अच्छी जानकारी दी है!
दीपोत्सव का यह पावन पर्व आपके जीवन को धन-धान्य-सुख-समृद्धि से परिपूर्ण करे!!!
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली की आपको और आपके परिवाजनों को हार्दिक बधाई
कुछ दिनों पहले ही मेरे एकमित्र ने ये सब बताया था …. तब मैंने ध्यान नहीं दिया था …
सोने मैं पैसा लगाने का अच्छा विकल्प है ये …