नया चिठ्ठाकार

जय महाकाल बाबा हिन्दी के जालस्थानों पर जा जाकर चिठ्ठाकारों के चिठ्ठे पढ़ पढ़कर मेरा सोया हुआ साहित्यिक कीड़ा जागृत हो गया और मैंने सोचा कि चलो अपनी लेख और कविताएँ कोई कोई अखबार कभी कभी ही छापता था अब अपना जालस्थान ब्लागर डॉट कॉम की कृपा से बना लिया है तो अब कुछ न कुछ लिखकर खुद ही छापा जा सकता है। हनुमान जी की कृपा से तख्ती भी जालस्थान से उठा लिया है, उठा लिया है मतलब चोरी नहीं की हनुमान जी ने कहा वत्स इसका एक संस्करण तुम भी रख सकते हो तो हमने हनुमान जी के आदेश का पालन कर महाकाल बाबा का आशीर्वाद लिया और शुरु होने जा रहे हैं। वैसे तो चिठ्ठाकारी जगत में हम बिल्कुल नये प्राणी हैं पर अगर आप सभी चिठ्ठाकारों का सहयोग रहा तो हम हमारी चिठ्ठाकारी कला को उत्कृष्ट कर सकेंगे।

5 thoughts on “नया चिठ्ठाकार

  1. Welcome to Hindi blogdom. I noticed that your Blog feed at http://kalptaru.blogspot.com/atom.xml is not valid, probably because you are copy pasting the matter from MS Word (my assumption). This breaks your XML feed and your posts would not feature at Chittha Vishwa.

    Please edit all your posts, paste them as normal text (remove all the tags inserted by MS Word) and republish your blog. The best way to ascertain whether the feed is OK or not is to check at http://feedvalidator.org.

    Feel free to contact me if your need any help.

  2. स्वागत है आपका हिंदी ब्लागजगत में । पत्थर पर लिखी जा सकने योग्य रचनाओं की प्रतीक्षा रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *