टर्म जीवन बीमा योजना लेने के लिये जो राशि आपने खर्च की है उस राशि पर आपको आयकर की धारा ८०(सी) के तहत छूट मिल जायेगी।
और बची हुई राशि जो कि आमतौर पर हम लोग इंश्योरेन्स के लिये निवेश करते हैं, उसे अच्छे म्यूचयल फ़ंड में या अच्छे शेयर में निवेश करें, तो आपको लंबे समय में बेहतर रिटर्न मिलेंगे।
टर्म इंश्योरेन्स के बारे में पूरा पढ़ने के लिये पिछली पोस्टें देखें, पोस्टों पर जाने के लिये नीचे लिंक दी गई है, चटका लगाईये –
टर्म इंश्योरेन्स क्या होता है.. भाग १ (What is Term Insurance…) Part 1
टर्म इंश्योरेन्स क्या होता है.. भाग २ (What is Term Insurance…) Part 2
टर्म इंश्योरेन्स क्या होता है.. भाग ३ (What is Term Insurance…) Part 3
टर्म इंश्योरेन्स क्या होता है.. भाग ४ (What is Term Insurance…) Part 4
टर्म इंश्योरेन्स क्या होता है.. भाग ५ (What is Term Insurance…) Part 5
टर्म इंश्योरेन्स क्या होता है.. भाग ६ (What is Term Insurance…) Part 6
संबंधित चिट्ठे पढ़ें –
-
टर्म इंश्योरेंस (Term Insurance) बहुत जरुरी है पर ये लोगों को पसंद नहीं है, क्योंकि वो इसे पैसे की बर्बादी मानते हैं, वो सब लोग गलत हैं क्यों ? आइये देखते हैं |
-
नववर्ष में परिवार को सुरक्षित करें और परिवार को तोहफ़ा दें आज ही, जल्दी सोचिये और अमल करें [Secure your family, Think fast ….]
-
हेल्थ इंश्योरेन्स (मेडिक्लेम) लेकर खुद को आर्थिक रुप से सुरक्षित करें… [Secure yourself financially, by Family Mediclaim..]
-
Financial Planning वित्तीय आयोजना बहुत जरुरी है हर एक आदमी के लिये .. क्यों देखें
-
क्या प्राईवेट बीमा कंपनियों में निवेश करना सुरक्षित है ?
जानकारीपूर्ण श्रृंखला है..जारी रखिये.
मेरे ख्याल से इस आलेख का लिंक आपके ब्लॉग के साइड बार में होना चाहिए .. ताकि किसी भी समय इस लेख को पढा जा सके !!
मेरे लिए मेरी दादीजी के कोमल जीवन प्लान खरीदा है , मेरी उम्र दो साल है , सालाना प्र्मियम है पंद्रह हजार रूपये , ये कैसा प्लान है और क्या यह टर्म प्लान है ? कृपया मुझे बताये
मेरे प्लान का details —–http://madhavrai.blogspot.com/2010/01/blog-post_11.html
मेरे लिए मेरी दादीजी के कोमल जीवन प्लान खरीदा है , मेरी उम्र दो साल है , सालाना प्र्मियम है पंद्रह हजार रूपये , ये कैसा प्लान है और क्या यह टर्म प्लान है ? कृपया मुझे बताये
@माधव – आज पहली बार मैं तुम्हारे ब्लॉग पर आया बहुत अच्छा लगा। और आपकी दादी जी तो आपको बहुत ही प्यार करती हैं जो आपके लिये कोमल जीवन प्लॉन लेकर दिया है।
यह टर्म प्लॉन नहीं है, यह मनीबैक पॉलिसी है जिसमें हर वर्ष आपको १५,००० रुपये भरने हैं और आपको १८,२०,२२,२४ वर्ष की उम्र में पढ़ने के लिये जो भी राशि पॉलिसी के अनुसार होगी वह मिल जायेगी और २६ वर्ष की उम्र में यह पॉलिसी परिपक्व हो जायेगी। हाँ आपका बीमा इसमें तभी कवर होगा जब आप ७ वर्ष से ज्यादा के हो जायेंगे।
इसमें जो रिटर्न आप पायेंगे वह लगभग प्रतिवर्ष ६.६% के दर से होगा। अगर आपकी दादी आपके लिये यही राशि म्यूच्यल फ़ंड में निवेश करती हैं तो आप प्रतिवर्ष २०% तक का रिटर्न मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।
क्योंकि आपको अभी बीमा की जरुरत ही नहीं है। और वैसे भी एक बात और निवेश हमेशा भविष्य के लिये किया जाता है, इसलिये निवेश कैसा भी हो वह हमेशा भविष्य में काम आता है।
बहुत बढ़िया जानकारी…..
ACHCHA LEKH HAI. bAHUT SAARI JAANKARIAN MILI. APKO MAKAR-SANKRANTI AUR LOHDI KI SHUBH KAAMNAAYEN.