गूगल की चैट विन्डो की अनुवाद सेवा में अब आंग्ल भाषा से हिन्दी में अनुवाद भी उपलब्ध है..

मैंने अभी कुछ दिन पहले एक पोस्ट लिखी थी क्या आपने गूगल की इस अनुवाद सेवा के बारे में सुना है, देखिये….

अब इसमें आंग्ल भाषा से हिन्दी का बोट भी जुड़ गया है जिससे आपको कोई भी अन्य विन्डो खोलना ही नहीं पड़ेगी जब भी किसी शब्द का हिन्दी में अर्थ चाहिये सीधे चैट कीजिये और हिन्दी में अर्थ पाईये। इस बोट का एड्रेस है – [email protected]

en2hi

जल्दी से यह जोड़ लीजिये अपने जीमेल में और किसी भी शब्द का अनुवाद आप करवा पायेंगे केवल एक चैटिंग विन्डो से।

7 thoughts on “गूगल की चैट विन्डो की अनुवाद सेवा में अब आंग्ल भाषा से हिन्दी में अनुवाद भी उपलब्ध है..

  1. उस दिन भी समझ में नहीं आया था .. आज भी नहीं समझ सकी .. हमें करना क्‍या होगा .. इसपर एक पोस्‍ट लिखें !!

  2. @संगीता जी – चैट विन्डो में जहाँ Search, add, or invite लिखा रहता है, वहाँ बोट का एड्रेस लिख दें और Invite to Chat par चटका लगायें। फ़िर एक नया विन्डो खुलेगा, जिसमें आपको Send Invites पर चटका लगाना होगा। बस जैसे मेरा नाम आपको चैट विन्डो में दिखता है वैसे ही en2hi दिखने लगेगा। बतायें अगर आप इसमें सफ़ल हो जाती हैं तो।

  3. विवेक जी मैने लगाया है । मगर सही काम नहीं करता सभी कुछ हिन्दी मे नहीं लिखता। वैसे जानकारी बहुत अच्छी है

Leave a Reply to Vivek Rastogi Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *