Tag Archives: अनुवाद

गूगल की चैट विन्डो की अनुवाद सेवा में अब आंग्ल भाषा से हिन्दी में अनुवाद भी उपलब्ध है..

मैंने अभी कुछ दिन पहले एक पोस्ट लिखी थी क्या आपने गूगल की इस अनुवाद सेवा के बारे में सुना है, देखिये….

अब इसमें आंग्ल भाषा से हिन्दी का बोट भी जुड़ गया है जिससे आपको कोई भी अन्य विन्डो खोलना ही नहीं पड़ेगी जब भी किसी शब्द का हिन्दी में अर्थ चाहिये सीधे चैट कीजिये और हिन्दी में अर्थ पाईये। इस बोट का एड्रेस है – [email protected]

en2hi

जल्दी से यह जोड़ लीजिये अपने जीमेल में और किसी भी शब्द का अनुवाद आप करवा पायेंगे केवल एक चैटिंग विन्डो से।

कभी आपकी भी इच्छा होती है कि अगर यह मेल हिन्दी में होती तो बात ही कुछ और थी, जीमेल के ट्रांसलिशन टूल से अब यह भी संभव है किसी भी भाषा में अनुवाद करॆं…

मैं कई बार मेल पढ़ता हूँ तो आंग्ल भाषा के कुछ शब्दों का अर्थ समझ में नहीं आता है तो फ़िर अलग से विन्डो खोलकर या तो गूगल ट्रांसलेशन सेवा में जाना पड़ता है या फ़िर शब्दकोश में। पर अब हमारी इस समस्या का समाधान गूगल ने जीमेल में ही एक लैब फ़ीचर से दे दिया है, किसी भी भाषा से किसी भी भाषा में अनुवाद। देखिये कैसे होता है यह –

१. मेरे पास आंग्लभाषा में मेल आया –

image1

यहाँ पर जो गोला बना हुआ आपको दिख रहा है English to Hindi और उसके आगे लिखा है View Translated Message बस इस पर क्लिक कीजिये और हिन्दी में मेल का अनुवाद आ जाता है।

२. अनुवादित मेल देखिये –

image2

अगर आप यहाँ पर वापस से आंग्लभाषा में मेल चाहते हैं तो View original message पर क्लिक करें, मेल आंग्लभाषा में उपलब्ध होगा।

३. इस अनुवाद सेवा के फ़ीचर को शुरु कैसे करें –

image3

जीमेल की विन्डो में सीधी तरफ़ कोने में Settings के पास हरे रंग का जो जार दिखाई दे रहा है यह है जीमेल लेब का बटन उस पर क्ल्कि करें और फ़िर आपको बहुत सारे लेब फ़ीचर्स दिखाई देंगे, अनुवाद सेवा को शुरु करने के लिये निम्न लेब फ़ीचर को Enable करें और सबसे नीचे जाकर Save Changes पर क्लिक करें।

image4

तो पढ़ते रहिये अपनी भाषा में मेल।