वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने एक विधेयक पारित किया है जो कि २०१०-२०११ वित्त वर्ष से प्रभावी होगा, जिसमें यह कहा गया है कि सभी निजी कंपनियाँ अपने कर्मचारियों को हर छ: माह में कम से कम ८ % की वेतनवृद्धि देनी होगी। यह सब हुआ एक याचिकाकर्ता की याचिका से जिसमें यह कहा गया था कि निजी कंपनियों में काम के घंटे बढ़ते ही जा रहे हैं और समय से ज्यादा कार्य करने पर किसी सुविधा और भत्ते का भुगतान नहीं किया जाता है। इस विधेयक में यह भी कहा गया है कि सभी कर्मचारियों के लिये हर साल कम से कम २५ आकस्मिक छुट्टी प्रदान की जायें।
सभी निजी कंपनियों की सूचि नीचे दी गई है जिनको इस विधेयक के कार्यांवयन के पहले दौर में लाया गया है, अगर आपकी कंपनी भी इस सूचि में है तो कृप्या यह ब्लॉग लिंक अपने मित्रों, सहयोगियों को भेजकर उनको भी इस बारे में जागरुक करें।
अच्छा अप्रैल फूल बनाया !!
hey you won ….
🙂
हां तो पक्की खबर है न गुरु जी
आज आखिरकार हमें भी एक नापसंद का चटका मिल गया है।
शायद अप्रैल फ़ूल इन भाई साहब को अच्छा नहीं लगा या अपना बेबकूफ़ बनना।
🙂 to aapne maze le liye…
wasie main 'April Fool' nahi bana… 🙂 kyunki mujhe pata hai ki ye KABHI nahi ho sakta.. 😀
हम तो सरकारी दामाद है …सो हमको तो जाल में फसना नहीं है !
BALA SAHEB THAKARE KA ELAN
Mumbai main rahne wale har Bhartiya ko 25 % berojkari bhatta milega.
भाई आप का ब्लांग नही खुल रहा, मेरा लेपटाप हेंग हो जाता है बार बार
:)good one