हमारा लेपटॉप – सोनी वायो, VGN-CR506E
हमारा लेपटॉप फ़ँस गया Black Screen of Death के चुंगल में, उपाय ढूँढ़ रहे हैं। यह एक बग है जो कि माइक्रोसॉफ़्ट के OS में होता है। इसमें लोगिन स्क्रीन के बाद काली स्क्रीन दिखाई देती है, और हमारा विस्टा कोई भी गतिविधी करने से मना कर देता है। जब कल अपना लेपटॉप खोला तो ये वाला बग आया हमारे OS में, अब गूगल पर अपने डेस्कटॉप में इसका समाधान ढ़ूँढ रहे हैं।
जितने भी समाधान बताये गये हैं, वह सब कर चुके या कोशिश कर रहे हैं, परंतु अभी तक सफ़लता नहीं मिली
है –
१. Ctrl + Alt + Del बटन दबाकर टॉस्क मैनेजर में जाकर नये टॉस्क पर क्लिक कर iexplorer.exe करें तो यह शुरु हो जायेगा।
२. रजिस्ट्री में संपादन के लिये remove C:WINDOWSsystem32driversntndis.exe from
KEY_LOCAL_MACHINESOFTWAREMicrosoftWindows
NTCurrentVersionWinlogonShellexplorer.exe
C:WINDOWSsystem32driversntndis.exe
समस्या यह है कि किसी भी तरह से हम इस विस्टा को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं, F8 दबाने के पश्चात सेफ़ मोड में भी नहीं आ रहा है, Last good configuration भी नहीं चल रहा है, विन्डो पीई से अब USB से बेकअप ले रहे हैं, फ़िर देखते हैं कि क्या कर सकते हैं।
अभी कोशिश जारी है, क्योंकि उसमें विन्डोज लाईव राईटर में कुछ लेख हमने लिखे हुए हैं, उन्हें बचाना है। और कुछ महत्वपूर्ण फ़ाईलें भी हैं। खोज जारी है, और तो और हमारी विस्टा की रिकवरी डिस्क भी काम नहीं कर रही है, अब विस्टा को डाऊनलोड कर इंस्टाल करना होगा।
यहाँ हम इसके सवाल के जबाब के लिये घूम चुके हैं –
if you can restore the system then it may work
ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ तो सुना है. ये ब्लैक कहाँ से आ गया?
आपके लैपटॉप का रिकवरी कंसोल काम कर रहा है क्या? अधिकांश लैपटॉप स्वयं को रिकवर कर सकते हैं थोड़े-बहुत डेटा लॉस के साथ.
लैपटॉप के साथ रिकवरी डिस्क भी तो होंगी आपके पास? उन्हें चलाकर देखिये.
अच्छा होता यदि आप लैपटॉप के बारे में विस्तार से बताते. कौन सी कंपनी, कौन सा मॉडल आदि.
try starting windows in safe mode and then go windows restore
dont down load updates
@निशांतजी – ब्लैक स्क्रीन ऑफ़ डेथ पर क्ल्कि कर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रिकवरी कंसोल नहीं है।
जनाब आप के लेपटाप मै हो सकता है कि प्रेसेसर या कुलर मै कोई खराबी आ गई हो… या कुछ भी हो सकता है, लेकिन हार्ड्वेयर मै ही कोई नुक्स है जिस मै प्रोसेसर या कूलर मेन है आप इन्हे चेक कर ले….
ओर ध्यान रखे अगर कूलर या प्रोसेसेअर खराब हुआ ओर आप ज्यादा पंगा लेते रहे तो ज्यादा नुकसान हो सकता है, इस लिये इसे पीछे से खोल कर इन दो चीजो को ध्यान से देखे ओर सुंघ कर भी महसुस कर सकते है अगर कुछ जला हुआ तो.. पीछे यानि लेपटाप को ऊलटा कर के
@राजजी – हार्डवेयर में कोई समस्या नहीं है, विन्डोज पीई और लाईनिक्स बराबर चल रहे हैं, रजिस्ट्री में समस्या है, जो कि मैं ऊपर बता चुका हूँ। परंतु मैं कैसे भी करके विस्टा से बूट नहीं कर पा रहा हूँ, अगर वह बूट हो गया तो मेरा काम हो जायेगा।
registry restore karke try kijiye
Purane ver. me scanreg /restore command se ho jata tha kuchh isis tarah ka tareeka hona chahiye
@अभिषेक जी – रजिस्ट्री तो तभी रिस्टोर कर पाऊँगा जब विस्टा में एक बार सिस्टम बूट हो या किसी तरह से कमांड प्राम्पट पर पहुँचें।