यूलिप लेते समय कौन सी बातों पर ध्यान देना चाहिये
जब भी आप कोई भी ब्रोशर देख रहे हों यूलिप बीमा खरीदने के लिये, हमेशा कुछ चीजों को ध्यान से देखना चाहिये जो कि निम्न हैं –
- सभी प्रकार के शुल्क जो कि योजना के तहत काटे जाने हैं
- समय से पहले धन की निकासी होने पर शुल्क
- सुविधाएँ और लाभ
- क्या क्या बीमे में कवर किया गया है और क्या नहीं
- लेप्स होने पर इसके क्या नुकसान हैं
- अन्य प्रकटीकरण (Other Disclosures)
- उदाहरण जो कि देय लाभ को प्रदर्शित करते हैं उसे ६% और १०% दोनों स्थितियों में रिटर्न की गणना कर लें।
यूलिप के लाभ
यूलिप के प्रमुख लाभ इस प्रकार हैं –
- बीमा और निवेश, यह आपकी दोनों आवश्यकताओं का ध्यान रखता है।
- आपको अपने निवेशों का प्रबंधन करने की जरुरत नहीं होती है।
- यूलिप आपको अपने धन को जिस प्रकार चाहें उस प्रकार से चुन सकते हैं, इसकी पूरी आजादी होती है।
- सामान्य बीमा योजनाओं के विपरीत, इसमें आप अपने प्रीमियम की राशि को बड़ा भी सकते हैं, अगर आप के पास अतिरिक्त धन होता है तो आप इसके द्वारा अतिरिक्त लाभ ले सकते हैं।
- यूलिप में निवेश के परिवर्तन का विकल्प (Switching Option) भी उपलब्ध होता है| यह आपको अपने निवेश को विभिन्न कोषों में स्विच करने का विकल्प देता है, जो कि आप अपने विवेक से बाजार के उतार चढ़ाव और अपने पसंद के अनुसार स्विच कर सकते हैं।