आज Nifty और Banknifty में बहुत ज़्यादा movement नहीं था, बाजार स्टेबल था, हालांकि Nifty ने 15,000 के लेवल तोड़ने के लिये कई प्रयास किये, पर सफल नहीं हो पाया और 14942 पर बंद हुआ।वहीं BankNifty 33142 पर बंद हुआ। Nifty BankNifty को नीचे ऊपर ले जाने वाले शेयरों को बढ़िया से मैनेज किया गया, जिसे कि Index Management कहा जाता है।
इस सप्ताहांत पर Bandhan Bank का परिणाम आया था, ख़राब परिणाम के बावजूद Bandhan Bank का आज का प्रदर्शन बढ़िया रहा।
आज का सबसे बढ़िया Jackpot शेयर रहा GMM PFFAUDLER जो कि सुबह 4200 में ख़रीदा और Stoploss 4100 रखा, Target 4700++ था, जिसे हमने 4600 में बेच दिया। Interaday में ही 10% का लाभ अर्जित किया।
NBVentures में Breakout आना है, आज लगभग 90 के लेवल पर रहा।
हमने आज 14900 PE के कई लॉट अलग अलग भाव पर ख़रीदे, और हमारा Average 72 रूपये रहा, पर बाजार में ज्याादा Volatility न होने की वजह से आखिर के पंद्रह मिनिटों में 73.50 रुपये में बेचकर बाहर होने पड़ा, संतोष यह रहा कि लाभ भले न हुआ, पर घाटा भी न हुआ।
LT May 1340 PE में हमने 23 रूपये पर ख़रीदकर profit बुक कर लिया।
Nitin Spinners आज बेचकर 12% profit book कर लिया, आज यह शेयर CNBC और Zee Business दोनों के शो पर था।
आज RKFORGE 602 पर ख़रीदा
PFC May 110 PE जो कि 2.95 पर बेचा था, और यह Trade एक महीने से ज्यादा समय से हमारे पास फंसी हुई थी, आज 2.30 पर खरीदकर इसमें profit book कर लिया।
HindOilExp 98 में खरीदा था, आज 115 में बेचकर profit book कर लिया।
Kopran अपनी ख़रीदी से 20% ऊपर हो गया था, profit book करने के बाद ही इसमें upper circuit लग गया।
NRBBearing 115 में profit book कर लिया। इसमें हमने 7% profit book किया।
Orient Cement आज हमने बेच दिया।
IFRC में कई दिनों बाद आज movement आया, हमने 21 पर खरीदा था।
आज कई दिनों बाद Engineers India में 4% से ज़्यादा का movement आया।
DishTV 12.50 हो गया।
Banswara Syntax 118 पर खरीदा था, आज 11% ऊपर होकर 127 पर पहुँच चुका था।
Hemisphere Properties looking good at CMP 134, Started monthly SIP of this stock. Can give good result in next few years.
Craftsman जो कि 1415.40 में ख़रीदा था, आज 9% profit पर 1540 में बेच दिया।
आज बाज़ार बहुत ढ़ीला था, तो लिखा हमने No Movement in market, its sideways, its like… Bulls and Bears slept after lunch.
इस बार FNO की weekly expiry 12 May है, क्योंकि 13 May की एक्सचेंज का holiday है।
Titagarh Wagons 50 रूपये में खरीदे।
BHEL जल्दी ही 3 अंकों में दिखेगा।
Trading Volume in BHEL today was 1600 crores vs. 1200 Crores for Reliance. When was the last time we saw more interest in BHEL than RIL?
इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं
जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।
यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।
Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.