भारत के शेयर बाजार खुलने के पहले आज हम मुख्यत: ग्लोबल बाजारों पर नजर डालें तो SGX NIFTY +0.50% 17618, Nasdaq +0.82% 14566.70 पर बंद हुए हैं। वहीं ADR’s को देखें तो बैंक, पॉवर, फार्मा, आई.टी., आटो सब बढ़िया तेजी में बंद हुए हैं। पिछले सप्ताह के बड़े इवेंट रहे Inflation Data Announcement, Treasury Yields, Merck की कोरोना के लिये ओरल टेबलेट, जिसके चलते वैक्सीन बनाने वाली फार्मा कंपनियों के शेयर तेजी से गिरे। आज भारतीय बाजारों में भी फार्मा कंपनियों पर इसका असर देखा जा सकता है, परंतु जब तेजी होती है तो कुछ नकारात्मक खबरों को बाजार उतना महत्व नहीं देता।
भारत के शेयर बाजार आज भी बढ़िया उतार चढ़ाव देखेंगे, Nifty 17650-17750 के लेवल के बीच ही रहने की संभावना है और Nifty में resistance level भी यही होंगे, वहीं , ट्रेडर्स के लिये 17400-17300 positional support के लेवल रहेंगे। वहीं BankNifty में बिकवाली हावी रहने की संभावना है और Resistance levels 37400, 37560 रहेंगे, Support Levels 36970, 36710 रहेंगे।
आज 4 अक्टूबर को कोई भी स्टॉक F&O Ban में नहीं है।
Tata Motors के ऑफिशियल आज ICICI Prudential MF के साथ मिलेंगे।
आज के शेयर जिन पर ध्यान रखना चाहिये –
CSB BANK, HERO MOTOCORP, KPI GLOBAL, JSW STEEL, NIIT, TECH MAHINDRA, EICHER MOTORS, TVS MOTORS.
शुक्रवार के Top gainers Abott India, GMR Infra, Delta Corp, Manappuram, Dixcon, Nippon, Bata पर भी ध्यान देना चाहिये।
Top Loosers Cummins, Oberoi Reality, Idea, IEX, Gujrat Gas, Bajaj Finserv, Maruti, Zeel, CanfinHome, Asian Paints, Bajaj Finance पर भी ध्यान देना चाहिये।
L&T Finance को 1-6 महीने के लिये खरीद सकते हैं, यहाँ से टार्गेट लगभग 50% का रहेगा।
Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.