Tag Archives: Russia

Swift Removal Russia

Swift से रशिया को हटाना, विश्लेषण Analysis

Swift से रशिया को हटाना कोई नई बात नहीं, यह 2014 में क्रीमिया के समय भी हुआ था, और मॉस्को को हमेशा से यह अंदेशा था। Swift पेमेंट सिस्टम नहीं है, यह एक प्रकार से बैंकिंग कम्युनिकेशन की अंतर्राष्ट्रीय भाषा है, जो कि विभिन्न देशों के बैंक आपस में उपयोग करते हैं। कानूनन यह केवल बैंकिंग इन्फॉर्मेशन एक्सचेंज के ट्रांसमिशन सिस्टम को कंट्रोल करती है। Swift ब्रुसेल्स में है और G-10 सेंट्रल बैंकों द्वारा नियंत्रित होते हैं या देखे जाते हैं।

डॉक्यूमेंट Swift से भेजे जाते हैं, वे xml file format में होते हैं, जो कि सुविधाजनक होते हैं और पढ़ने में आसान होते हैं। Swift को हटाने के लिये 2014 में सेंट्रल बैंक ऑफ रशिया ने खुद का मेसेजिंग सिस्टम तैयार किया System for Transfer of Financial Message (SPFS).

तो अब असली प्रश्न – अगर किसी देश को Swift network से हटा दें तो क्या होगा?

वित्तीय लेनदेन और पेमेंट्स होंगे, पर थोड़ी देरी के साथ delayed. परंतु बैंकों को मैसेज नहीं मिलेंगे और उनसे संबंधित जानकारी मतलब अंतर्राष्ट्रीय भुगतान किसने या किसे भेजा, पता नहीं चलेगा। तो इस समस्या से निपटने के लिये विदेशी बैंक व संस्थान जो कि रशिया बैंकों से व्यापार करना चाहते हैं वे SPFS ज्वाइन कर लेंगे। यहाँ एक बात और कि swift एक कमर्शियल प्रोडक्ट है और यहाँ व्यापार ही प्रथमिकता है और इसमें जो पार्टिसिपेंट होते हैं उनका उद्देश्य व्यावसायिक हितों की रक्षा करना होता है न कि राजनीतिक उद्देश्यों के हितों की।

अगर किसी कारणवश SPFS काम न कर पाया तो, चीन ने खुद का मैसेजिंग सिस्टम CIPS (Chinese Interbank Payment System) बना रखा है, तो CIPS alternate है।और CIPS यूरेशिया के रीजन में Swift के alternate काम कर ही रहा है।

इसी तरह 2018 में अमेरिका के ईरान पर प्रतिबंधों के चलते EU ने INSTEX (Instrument for supporting Trade Exchange) Swift का alternative बनाया, जिससे ईरान से ट्रेड हो सके। इसका मतलब यह है कि ट्रेड और पेमेंट्स Swift के बिना भी हो सकते हैं।

अब असली खतरा क्या है? रशिया की हालत केवल सबसे ज्यादा तभी खराब होगी, जब सारे विदेशी बैंक रशियन बैंकों के सारे विदेशी मुद्रा खाते ब्लॉक कर दें, जैसा कि ईरान के साथ हुआ था।

तो इससे रशिया कैसे निपटेगा?सेंट्रल बैंक डिजिटल करंसी या डिजिटल रूबल (क्रिप्टोकरन्सी) से सेंट्रल बैंक अपनी मुद्रा बिना किसी कोरोस्पॉन्डेन्ट बैंकिंग या मेसेजिंग सिस्टम नेटवर्क के बिना भी आपस में मूव कर सकते हैं।

इससे डॉलर के वैश्विक प्रभुत्व को ज्यादा नुकसान होगा।

2021 में डिजिटल रूबल का प्रोटोटाइप रशिया ने तैयार कर लिया था, और इस वर्ष क्रीमिया में भी पायलट लांच की तैयारी है। एक बार सेंट्रल बैंक ऑफ डिजिटल करंसी (CDBC) रशिया में पूर्ण तरीके से शुरू हो जायेगी, तो Swift की जरूरत ही नहीं रह जायेगी।

तो यह समझ लीजिये की पुतिन जो भी कर रहे हैं, वो जानते हैं कि क्या कर रहे हैं और उसकी पूरी तैयारी करी हुई है।