एक मुलाकात अलबेला खत्री जी के साथ मुंबई में

Albela Khatri & Vivek Rastogi    यह चेहरा आपने बुद्धु बक्से पर कई बार देखा होगा अरे मेरा नहीं जो मेरे साथ हैं, ये हैं अलबेला खत्री जी, प्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि और हास्य इंटरटेन्मेन्ट व्यक्तित्व।

Albela Khatri & Vivek Rastogi Mumbai प्लेट की तरफ़ मत देखिये उसका माल तो हम हजम कर चुके हैं। 🙂

    अलबेला जी से बहुत सारी बातें हुईं, भाषा के उपयोग पर भी बहुत सी चर्चा हुई, अगर आज के साहित्यकार आज से ६० वर्ष पहले उपयोग होने वाली हिन्दी लिखेंगे तो शायद ही आज की पीढ़ी पढ़ना पसंद करेगी और अगर करेंगे भी तो कुछ चुनिंदा लोग।

    भाषा वह होनी चाहिये जो कि सबको आसानी से समझ में आ जाये । भाषा ज्यादा क्लिष्ट होने पर पाठक या श्रोता कम या गायब हो जाते हैं।

    वहीं पर हमारी मुलाकात हुई शंभू शिखर जी से भी वे भी हिन्दी ब्लॉगर हैं और लॉफ़्टर ३ में आ चुके हैं।

    जितनी देर हम अलबेला जी के साथ रहे मुंबई में बारिश पुरजोर बरस रही थी, बाहर मुंबईवासी बारिश से तरबतर हो रहे थे और हम ब्लॉगरस में। साथ ही फ़ोन पर हमारी बात हुई पाबला जी से, और वे भी हमारी मुलाकात का हिस्सा बने।

9 thoughts on “एक मुलाकात अलबेला खत्री जी के साथ मुंबई में

  1. प्रोफ़ाईल का फोटो बदलें! कुछ मिस-मैच सा हो जाता है 🙂
    प्लेट का माल आप हजम कर गए यह तो ठीक है लेकिन खाली प्लेट दिखाने की क्या ज़रूरत थी? भरी हुई भी तो दिखाई जा सकती थी!

  2. अरे आपके बाल अभी तक आये नहीं ।
    और अलबेला जी के बढ़ते जा रहे हैं ।
    बालों पर जल्दी ही कुछ लिखना पड़ेगा ।

  3. अरे अलबेला भाई गंजे हो गए …….

    और आप तो विग लगाकर एकदम अलबेला खत्री जैसे दिखते हैं ….

    आप दोनों की मुलाकात का स्वाद हमें भी आ रहा है , बेशक खाली प्लेट से ही सही ।

  4. bahut aanand aaya vivek ji !

    halanki barsaat zoron se ho rahai thi, aap ko vapsi me pareshaani bhi hui hogi, main jaanta hoon……lekin aapke aane se meri shaam sudhar gayi- aapke vichar jaan kar achha laga

    dhnyavad !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *