उत्तर भारतीय पत्नी Vs दक्षिण भारतीय पत्नी

इस पोस्ट को केवल और केवल मनोरंजन के रुप में लिया जाये यदि किसी भाई बहन को चोट लग जाये तो कृप्या बुरा न माने।

**** पत्नी के रुप में उत्तर भारतीय लड़की होनी चाहिये ****

१. शादी की उम्र के समय उत्तर भारतीय लड़की के बॉय फ़्रेंड उसकी उमर से ज्यादा होंगे।

२. शादी के पहले, वह लगभग बॉलीवुड की नायिका की तरह लगती है और् शादी के बाद उसे बाहों मै लेने के लिये उसके चारों और दो बार घूमना पड़ता है।

३. वह तुम्हें बहुत सारा प्यार करेगी, और तुम कंगाल हो चुके होगे लम्बे समय से उसके आने वाले दहेज दे इंतजार में क्योंकि तब तक तुम उसे कितनी ही बार फ़िल्में दिखा चुके होगे  और बाहर होटलों में खाना खिला चुके होगे।

४. वो केवल पनीर बटर मसाला, आलू सब्जी, आलू गोभी सब्जी, आलू मटर, आलू पनीर व्यंजनों को ही बनाने का सोच सकती है, जिसे खाने से तुम बिस्तर पकड़ लोगे या तो ज्यादा केलोस्ट्रल से या फ़िर अजीर्ण और् गैस विकार से।

५.विकास केवल आपको अपने कैरियर में बाद में बढ़ता हुआ दिखेगा, आपके मासिक फ़ोन का बिल.

६. तुम उसके प्यार में अंधे हो चुके होगे क्योंकि उसकी जुल्फ़ें सुनहरी हैं, पर बाद में आपको पता चलता है कि अरे इसकी वजह तो मेंहदी है, जो उसने अपने सफ़ेद बालों को छुपाने के लिये लगायी है।

७. जब तुम ऑफ़िस से अपने घर पहुंचोगे तो वो "क्योंकि सास भी कभी बहु थी" देखने में व्यस्त होगी, आप या तो बाहर ही खाना खा के आ जाओ या फ़िर खुद ही खाना पकाओ।

८. आप उसके लिये एक् बहुत ही "विशिष्ट" इंसान हें.

९. आपसे मिलने से पहले वह हमेशा से यह् सोचती है कि मद्रास एक राज्य है जो कि पूरे दक्षिण भारत को समाहित करता है.

१०.जब वह कहे कि वो "वर्क आऊट" (work out) पर् जा रही है, उसका मतलब होता है "वॉक आऊट" (walk out)

११. उसके रिश्तेदारों की संख्या तुम्हारे शहर में रहने वाले लोगों से ज्यादा होगी।

१२.अंग्रेजी के केवल दो वाक्य जानती होगी “Thank you” और "How are you"

**** पत्नी के रुप में दक्षिण भारतीय लड़की होनी चाहिये ****

१. उसकी माँ तुम्हें हमेशा नीचा दिखायेगी क्योंकि तुम आईआईटी से नही पढ़े हो या मद्रास / अन्ना यूनिवर्सिटी से नहीं पढ़े हो।

२. उसके पिताजी अपनी किसी भी बात को शुरु करते वक्त या खत्म करते वक्त "… I Say…" जरुर कहेंगे|

३. अगर तुमने उसके सामने हिन्दी के चार या उससे ज्यादा अक्षर के शब्द बोले तो उसको कंपकपी आने लगेगी।

४. उसके लंबे बाल होंगे, बड़े करीने से तेल से तरबतर (दुबई की तेल वाली कंपनी उसके बालों से नारियल का तेल निकालने के लिये  २५ साल के लिये करार पर बातचीत कर सकती है।)

५. वह “सुपर” शब्द का उपयोग केवल अपने लिये करेगी जब वह अपने उच्चतम शिखर पर होगी।

६. उसका नाम किसी देवी या फ़ूल के नाम पर होगा।

७. उसका पहला नाम आपके प्रथम नाम से बड़ा होगा, मध्यनाम और उपनाम संयुक्त होगा (अगर आप आंध्र से हैं)।

८. जब वह दूध/ दही और चावल मिला रही होगी आप कभी भी सुनिश्चित नहीं कर सकते कि ये कुत्ते के लिये है या उसके खुद के लिये।

९. शादी के लिये, उसे सिर पर चमेली का छोटा सा उद्यान होगा और मद्रास की गर्मी में भी असहज भाव से रेशमी साड़ियाँ पहने हुए पहनेगी। जबकि आप अपने एक कपड़े में गर्मी से परेशान हैं।

१०. उसके पसंदीदा क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत है।

११. उसका पसंदीदा भोजन डोसा है, हालांकि उसने उत्तर भारतीय स्नैक्स जैसे कि चाट खाकर देखी है।

१२. वह हर गाने में कौन सा राग है बार बार बताकर तुमको बोर कर देगी।

१३. तुमको उसे गहने ही देना है, हालांकि उसके पास पहले से ही बहुत सारे हैं..

१४. उसके मंगलसूत्र का वजन WWF चेम्पियन की बेल्ट से भी ज्यादा होगा।

१५. उसके पिताजी हमेशा यही सोचेंगे कि उनकी बेटी तुमसे ज्यादा होशियार है।

24 thoughts on “उत्तर भारतीय पत्नी Vs दक्षिण भारतीय पत्नी

  1. इस लिए पत्नी ही नहीं …हर हिन्दुस्तानी को भारतीय इंसान के रूप में अपनाना चाहिए …!!

  2. आपने उत्तर और दक्षिण भारतीय पत्नियों के बारे में बताया लेकिन यह नहीं बताया कि इनके पति कहाँ के होंगे? क्‍या वे पूर्व या पश्चिम भारत के होंगे? यदि आप यह लिखते कि पति दक्षिण का और पत्‍नी उत्तर की तो कुछ बात बनती।

  3. @निर्मला जी – द्विवेदी जी ने बात सही कही है परंतु ये मेरे अनुभव नहीं है हाँ पर ये अनुभव मेरे दोस्तों ने मुझसे बांटे हैं और मैं ये सब रोजमर्रा जिंदगी में दिखता आ रहा हूँ।

  4. भाई साहब आजकल उत्तर भारतीय इडली डोसा खा रहे हैं और दक्षिण वाले पूरी भाजी

  5. आप सबका मनोरंजन हुआ और सबने मनोरंजन में ही लिया यह एक ईमेल मेरे पास आया था जो मैंने सबके साथ साझा किया है हाँ वह ईमेल आंग्लभाषा में था जिसे मैंने अपने शब्द देकर प्रकाशित किया।

  6. उसके रिश्तेदारों की संख्या तुम्हारे शहर में रहने वाले लोगों से ज्यादा होगी
    उसकी माँ तुम्हें हमेशा नीचा दिखायेगी क्योंकि तुम आईआईटी से नही पढ़े हो या मद्रास / अन्ना यूनिवर्सिटी से नहीं पढ़े हो।

    ha……………..ha……..ha……..

  7. 🙂 मजेदार्। लेकिन श्रीमति गुप्ता जी की बात भी ठीक है जिस जोड़ी में बीबी उत्तरभारतीय और पति दक्षिण भारतीय हो वहां क्या सीन रहता है जी अपने दोस्तों से पूछ कर ये भी बतायें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *