ब्लॉग में php का अपडेट, निवेश क्यों करना चाहिये वीडियो, पंजीर लड्डू और सरकारी बैंकें

जिन चीजों के बारे में जानकारी न हों वे बहुत सारा समय खा जाती हैं, पिछले सप्ताह से परेशान था कि php का नया वर्शन कैसे ब्लॉग के लिये अपडेट करना है, आज भी सुबह से ३ घंटे परेशान हो लिया, क्योंकि वर्डप्रेस का नया वर्शन php के अपडेट के बाद ही अपडेट होता, होस्टगेटर ने नया सॉफ्टवेयर बहुत ही साधारण वाला बना दिया, पर कहीं कोई जानकारी नहीं, खैर cpanel और blog में backup लेकर अपडेट कर ही दिया। अब अपनी वेबसाईट php 7.3 पर हैं।

इसी कारण से पिछले सप्ताह से कोई ब्लॉग भी पोस्ट नहीं कर पा रहे थे, अब कर पायेंगे।

——————-

फेसबुक के कुछ स्टेटस

——————–

जरा चैन से बैठो नहीं कि कुछ काम करने की आवाज आने लगती है, अभी आवाज आई है सिलेंडर खत्म हो गया बदल दो, मैंने कहा 2 मिनिट आ रहा हूँ तो अगली आवाज सिर के ऊपर से आई मैं भी तो देखूँ ऐसा क्या जरूरी काम कर रहे हो, बस मोबाइल लॉक किया और चुपचाप उठकर चल दिया

——————-
निवेश क्यों करना चाहिये? यह पहला वीडियो है पाठशाला श्रंखला का, हमारे यूट्यूब चैनल पर अब आप निवेश की जानकारी नियमित रूप से पायेंगे व साथ ही शेयर बाजार के अनुभवों को साझा करने के लिये वेबसाईट और एक नया यूट्यूब चैनल की भी तैयार की जा रही है।

—————-

जब से मैंने सेक्रेड गेम्स 2 देखा है मेरी भाषा वापिस से कॉलिज के जमाने वाली हो गई है, अब कुछ भी बोलने के पहले सोचना पड़ता है कि कहीं व्याकरण भी साथ में उच्चरित न हो जाये।

भौत मुश्किल है

—————-

लो बताओ पंजीरी लड्डू मिल रहे हों और अपन लिये बगैर आ जायें 😂

————-

मुझे ट्रंप के ट्वीट्स की प्रीमियम सर्विसेस लेनी है, किसी को पता हो तो बताना कि कैसे ले सकते हैं, संभव हो तो चार्ट्र पर ट्रंप इंडिकेटर कैसे देखते हैं, यह भी सीखना है।

————-

#USDINR
We Think it will not BREAK 68 level……….!!

▬Heading towards 73.50-74 soon and will cross 75 very soon.

▬Our Ultimate Target is Rs 80.50++++(Save it )
▬What u will not see → 68
▬What u will see in coming months → 80++
▬Big Downgrade coming for #India

copy paste (not my view, but this is the one of biggest operator in India)

———–

20 सरकारी बैंकों की मार्केट कैप जिसमें कि भारतीय स्टेट बैंक भी है – Rs 5,18,837 crore

19 निजी बैंकों की मार्केट कैप = Rs 15,47,460 crore

जिसमें से HDFC Bank की मार्केट कैप ही Rs 5,91,490 Crore है

इसे देखकर तो सरकारी बैंकों को शर्म से डूब कर मर ही जाना चाहिये, साथ ही दिल्ली में बैठे राजनैतिज्ञों को भी…

NPA देखो सरकारी बैंकों का…

———-

ये उन लोगों की उस समय की उम्र है,जब उन्होंने दुनिया के लीडिंग ब्रांड बनाने की शुरूआत की, तो देरी कभी नहीं होती, बस जज्बा चाहिये –
Mark Zuckerberg (Facebook) 19
Oprah Winfrey (Harpo) 32
Reed Hastings (Netflix) 36
Doris Fisher (The Gap) 37
Vera Wang (Vera Wang) 40
Sam Walton (Walmart) 44
Bernie Marcus (Home Depot) 50
Gordon Bowker (Starbucks) 51
Charles Flint (IBM) 61


3 दिन पहले की बात है कर्नाटक सरकार ने कुछ माईनिंग कॉन्ट्रेक्ट्स NMDC से छीन लिये, तो 111रूपये का शेयर 90 रूपये हो गया, NMDC मेरे लिये तो डिविडेंड फेक्ट्री है, जो कि हर वर्ष 6-7% का डिविडेंड देती है, तो FDजितना रिटर्न हर वर्ष मिलता है, और अगर शेयर का भाव बढ़ गया तो वारे न्यारे। हमने लालच किया और 90 में खरीदा, पर अगले दिन सुबह ही टार्गेट आ गया कि बेचो 82 जायेगा, हमने 88.50में बेच दिया, तो घबराने की जगह शांत दिमाग से निर्णय ले लेना चाहिये, नहीं तो ऐसे ही लोग जबरन लंबी अवधि के निवेशक बनते हैं, सबसे जरूरी है कि आप अपनी पूँजी पहले बचायें, और अगर आपके पास अपनी खुद के अनुसंधान करने का समय नहीं है तो ट्विटर पर अच्छे लोगों को फॉलो करें, बहुत सी जानकारी मिल जायेगी।

इस पोस्ट पर कुछ कमेंट जो आपको भी ठीक लगेंगे –

Suresh Chiplunkar Vivek Rastogi :- और ट्विटर पर “वे अच्छे लोग” कौन-कौन से हैं, ये कैसे पता चलेगा…

आठ-दस नाम दीजिए इधर…

Vivek Rastogiयह तो आपको खुद ही ढ़ूँढ़ना होगा, जो मेरे लिये अच्छे हैं वो शायद आपको समझ न आयें, तो आप @Traderscarnival को ट्विटर पर फॉलो करें और वहाँ से अपने काम के बंदों को फॉलो करके समझने की कोशिश करें।

Vivek Rastogi – अपन तो वैसे भी सदा से Long Term Investor रहे हैं, तो शायद अपने काम के लोग वहाँ न हों… अधिकाँश ज्ञानी लोगDay Trader ही होते हैं… बिजनेस चैनलों पर भी 90% बातें Day-Trading के बारे में होती हैं… Long-Term Investor के लिए अच्छी सलाह कम ही दिखाई देती है…

(या शायद कहीं सभी विद्वत जन यह मान बैठे हैं कि Long Term Investment में तो नुक्सान होता ही नहीं है??)

ऐसा नहीं है, ऐसे बहुत से शेयर Wealth Destroyer भी हैं, अच्छा विषय दिया है आपने इस पर एक वीडियो बनाता हूँ, आप बस ऐसे ही विषय बता दिया करें, हमें वीडियो के लिये मसाला मिल जायेगा।

ट्विटर पर किनको फॉलो करें, इस पर भी एक वीडियो जल्दी ही बना देता हूँ।

———-

जरा सोचिये –

भारत के सारे अर्थशास्त्रियों ये आँकड़े जरूर देख लो –
चीन में रहने वाले चीनी अंतर्राष्ट्रीय गरीबी रेखा से वर्षवार कितने नीचे थे (आंकड़े मिलियन में हैं, World Bank की वेबसाईट में ये आँकड़े हैं –

1990: 755
1996: 511
1999: 507
2005: 244
2010: 149
2015: 0.7

———-

FPI पर कर से मिलने वाले टैक्स की कुल आय की उम्मीद थी – 1400 करोड़ रूपये

अब जब सरकार को समझ आया कि कुछ गड़बड़ हो गई है और FPI पर टैक्स वापिस ले लिया गया है, तब तक तो 12 लाख करोड़ रूपये (टैक्स के 900% से ज्यादा) बाजार से साफ हो गया है।

यह सब मिडकैप निवेशकों के लिये बहुत मायने रखता है, क्योंकि यह उनके निवेश में ताबुत में आखिरी कील के समान ही है।

———-

ट्रंप भी गजब ही है

ट्रंप बाबा महान हैं
ट्रंप बाबा महान हैं

 

 

 

 

 

 

 

 

 

———-

यह दुनिया तभी चल रही है, जब तक कि कीचड़ फेंकने वाला है और फिंकवाने वाला है, इन दोनों को देखने वाला है और कोई बचाने वाला है, जब तक ये चार इंसान नहीं होंगे तब तक दुनिया में शांति का परचम लहरा ही नहीं सकता।

———-

कल से बालक की परीक्षा है तो फिल्म का त्याग कर दिया गया है, अब वो पढ़ाई में व्यस्त हैं और अपन यहाँ या ब्लॉग लिखने में।

 

2 thoughts on “ब्लॉग में php का अपडेट, निवेश क्यों करना चाहिये वीडियो, पंजीर लड्डू और सरकारी बैंकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *