Tag Archives: प्यार भरे खत

विष्णु प्रभाकर का प्रेम पत्र अपनी पत्नी सुशीला के लिये

 प्रेम पत्र बहुत पढ़े लिखे हैं आज विष्णु प्रभाकर की किताब पंखहीन पढ़ते हुए उनका एक प्रेम पत्र मिला जिसे उन्होंने अपनी पत्नी सुशीला को लिखा है –

रानी
    सोचता हूँ जो हुआ क्या वह सत्य है ? सवेरे उठा तो जान पड़ा जैसे स्वप्न देखा हो।  लेकिन आँखे जो खोलीं तो प्रकाश ने उस सारे स्वप्न को सत्य के रूप में प्रत्यक्ष कर दिखाया। अब भी कभी कभी हृदय में कोई सुना जाता है – जिसे तुम स्वप्न कहते हो वह स्वप्न का पार्थिव रूप है।  मैं उसे भूल ने सकूँगा ।
    प्रिय! रात 9-27 पर जब मैं हिसार पहुँचा तो तुम स्टेशन पर जाने के लिए तैयार हो रही होगी। शायद तुमको मेरा ध्यान भी होगा। मैं न जाने कितनी बार चौंक पड़ा था। ऐसा मालूम हुआ जैसे तुमने आकर मेरे वक्षस्थल पर अपना सर टिका दिया है। मेरे दोनों हाथ धीरे धीरे ऊपर उठे लेकिन सुशीला! वहाँ कौन था। अपनी छाती को दबाकर ही मैं काँप उठा।
    भद्रे अब 6.38 का समय है। तुम अपने घर के बहुत करीब पहुँच रही होगी। तुम्हें रह-रहकर अपने माँ-बाप और बहिन से मिलने की खुशी हो रही होगी लेकिन रानी! मेरा जी भर रहा है। आँसू रास्ता टटोल रहे हैं। इस सुने आँगन में मैं अकेला बैठा हूँ। ग्यारह दिन में घर की क्या हालत हुई वह देखते ही बनती है। कमरे में एक-एक अंगुल गर्दा जमा है। पुस्तकें निराश्रित पत्नी-सी अलस-उदास जहाँ-तहाँ बिखरी हैं। अभी-अभी कपड़े सम्भाल कर तुम्हें खत लिखने बैठा हूँ परन्तु कलम चलती नहीं। दो शब्द लिखता हूँ और मन उमड़ पड़ता है। काश! तुम मेरे कन्धे पर सिर रखकर बैठी होती और मैं लिखता चला जाता पृष्ठ पर पृष्ठ। लो रानी पृष्ठ लिखने में 15 मिनिट समाप्त हो गए। एक बच्चा अभी अभी मेरे पास आ बैठा है पर वह पढ़ना नहीं जानता। इसी से बेखबर मैं लिख रहा हूँ। होल्डर भी नया है। रुकता है। क्या करुँ देवी ? इतनी उद्विग्नता मुझे रुचती नहीं।
    रानी! चलते समय तुमने कहा था कि तुम में जो त्रुटियाँ मैंने देखी हों वे लिख दूँ। प्रिये! कमी संसार के प्रत्येक प्राणी में है। पूर्ण तो केवल वही एक है। तो भी हम अपनी कमी को और उसके कारण को जानें तो जीवन की दुरुहता बहुत कुछ कम हो जाती है। तुम्हारा यह विचार सुन्दर है।  परमेश्वर करे तुम इन भावों को बनाये रखो। लेकिन त्रुटियाँ मैं क्यों लिखूँ, यह भी मैं नहीं समझता। उनको जानना भी तुम्हारा काम है। देवी! हृदय का मंथन करो तो रस पाओगी। जीवन का मंथन करो तो उसकी दोनों साइड्स तुम्हारे सामने होंगी।
    एक बात कह दूँ प्रियेमुझे स्टडी करना बहुत कठिन है|  इस क्षण मैं कायर जान पड़ता हूँ दुसरे ही क्षण मेरी भावना सबको पराजित कर चलती है। तुमने सुना होगा इस विवाह के बाद मुझे लोगों ने कायर ही कहा है। उनका दोष भी क्या है ? पिछले सात साल से मैं बार-बार विद्रोह करता आ रहा था।  अब एकदम उस सबमिशन से ने चौंके तो ठीक ही है। मुझे कोई नहीँ जानता। तुम भी, मुझे डर है न जाने सकोगी । यही शंका है जिसे मैं कभी-कभी वे बातें कह देता हूँ जिससे तुम्हें दुख हुआ होगा। मैं अब भी कहता हूँ कि मेरा विवाह नहीँ होता तो ज्यादा ठीक था। तुम्हारे प्रति मुझे कोई शिकायत अभी क्या हो
सकती है
?  फिर भी रानी! मुझे नजदीक से पढ़ो। सहानुभूति से पढ़ो। मुझसे कुछ न कहलवाओ। आप ही सोच समझ कर काम कर लो तो ठीक है। नहीं तो ये दुनिया है। कलह, असफलता और पीड़ा सब हम-तुम पावेंगे।
     पीड़ा में भी मुझे सुख होगा। पर तुम नष्ट हो जाओगी। समझती हो न शीला। मैंने जन्म से लेकर आज तक दुख और पीड़ा को अपना साथी बनाये रखा है। अब भी नहीँ डरुंगा लेकिन मेरे किसी अपराध का दर्द तुम पाओ यह मेरी दृष्टि में सबसे बड़ा पाप है। पाप से मुझे प्रेम है लेकिन वह मुझे मिले, तुम्हें नहीँ। किसी से घबराना मत रानी!
    ओह रानी! क्या तुम डर गईं? नहीं, नहीं, श्रद्धा और विश्वास को तुम भूलो मत। ऐसा करो ये दोनोँ तत्व कभी भी हमारे  साथ न छोड़ें। जिस दिन श्रद्धा तुम खो दोगी उसी दिन तुम्हारा पतन आरम्भ हो जाएगा ।
    मेरी रानी! क्या तुम सच ही मुझसे प्रेम करती हो ? इसका उत्तर खूब शान्ति से जब तुम – 1. अपने माता-पिता के घर में खूब व्यस्त हो। 2. भाई-बहिन घुल-मिलकर बातें कर रे हैं. 3. अपनी सखी के सौभाग्य पर कोई चर्चा चल रही हो या तुम बिलकुल एकान्त में बैठी हो तब सोचना, मैं दावे से कहता हूँ उत्तर तुम्हें मिलेगा। सच-सच लिख देना। उसी एक प्रश्नोत्तर पर सारा जीवन निर्भर रहेगा।  सत्य के लिये साहस की जरूरत है। मैं तुमसे एक ही प्रार्थना करता हूँ रानी! कभी भी कोई बात मुझसे छिपाना मत । मेरे हृदय की अधिष्ठात्री देवी, ऐसा तुम करोगी तो दुनिया तुम्हें सदा-सदा याद रखेगी।
    जानती हो प्रिये मैं एक निर्धन व्यक्ति हूँ। गरीबी मुझे मिली है यही बात नहीं, गरीबी मेरा व्रत भी है। (शीला) इसे तुम्हें सदा
याद रखना है। यदि निर्धनता से प्रेम न हो, यदि आवश्यकता पड़ने पर मेरे साथ कन्धे-से-कन्धा मिलाकर, भूखे-प्यासे रहकर तुम खेत में काम करने की शक्ति न रखती हो तो तुम मुझसे कह देना। अपने मन को दुखी मत करना। तब मैं तुम्हारी व्यवस्था कर दूँगा। लेकिन कहता हूँ यह सब ठीक न होगा। क्या तुम समझी मेरी रानी सोचोगी कि माँ-बाप ने क्या सोचकर ऐसे व्यक्ति से मेरा पल्ला बाँधा। मैं भी कहता हूँ यह तुम्हारा दुर्भाग्य ही है। तुम्हारा ही क्या, न जाने कितनी लड़कियाँ इस दुर्भाग्य का शिकार हो जाती हैं। तुम भी उन्हीं सें से एक हो लेकिन अब इस दुर्भाग्य को सौभाग्य में पलट सको तो क्या होगा
जानती हो ?
    शीला रानी 7-10 का टाइम है। तुम घर पहुँच गई होगी। बड़े प्रेम से आँखों में आँशू भर कर अपने गुरुजनों, परिजनों और मित्रजनों से मिल रही होगी। आँसुओं की दो बूंदे मेरे लिए भी बचा रखना । क्यों..
    और क्या लिखूँ ? तुम्हैं लिखना भी क्या समाप्त होगा उसकी सीमा मैंने नहीं देखी। परन्तु शीला-सेवा में जो शक्ति हो वह इस भावुकता में नहीं है। प्रेम प्रतिदान चाहता है नहीं मिलता है तो वह प्रतिशोध लेता है।  मित्रों के बीच में जब शंका पैदा हो जाती है तो वे सबे बड़े दुश्मन बन जाते हैं। मेरा मन अब उचट रहा है प्रिये लिख नहीं सकता। जीवन में पहली बार ही तो ऐसा पत्र लिखा है, इससे झिझक भी तो है, कहीं तुम कह न बैठो एक अपरिचित को ऐसा पत्र तुम कैसे लिख सके। शीला, क्या हम अपरिचित हैं? बताओगी प्रिये!
    मेरी रानी! मैं चाहता हूँ तुम्हें बिल्कुल भूल जाऊँ। समझूँ तुम बहुत बदसूरत, फूहड़ और शरारती लड़की हो। मेरा-तुम्हारा कोई सम्बन्ध नहीं । लेकिन विद्रोह तो और भी आसक्ति पैदा करता है। तब क्या करूँ? मुझे डर लगता है। मुझे उबार लो नहीं तो पतन के उस खड्ड में जा गिरूँगा जहाँ किसी को मेरी किरच भी ढ़ूँढ़े न मिलेगी।
    शीला देवी! सुनना चाहती हो तो सुन लो, तुम मेरी हो, मैं तुम्हें प्रेम करता हूँ… लेकिन नहीं, मैं बिल्कुल भी प्रेम करना
नहीं चाहता। यह पूरुष है चो नारी की अपूर्णता मिलाकर सम्पूर्ण बन जाना चाहता है। बोलो प्रिये
! क्या तुम उसे अपने नजदीक आने दोगी या ठुकरा दोगी।
    आज्ञा तो रानी मैं अब उठूँ। स्नान और भोजन की व्यवस्था करनी है। पानी आ गया है। भोजन के लिए भूख नहीं। बस ठीक है।
    कल तक कर्फ्यू आर्डर था परन्तु मैं 10 बजे से पहले ही घर आ गया था। स्टेशन पर मामाजी और एक दो फ्रेंड आ गए थे। यहाँ गरमी काफी है, हाथ पसीने से तर हैं पर तुम्हारा खत बचाने के लिए एक और कागज रख लिया है। सोचता हूँ कल की तरह पंखा लेकर तुम मेरे पास बैठी होती।
    सुशीला! तुम्हारी बहुत-सी बातें मुझे आश्चर्य में डालने वाली हैं। कभी-कभी तुम उतना संयम धारण करती हो कि बस हद है। कभी-कभी इतनी भोली जान पड़ती हो कि देवी के समान। कभी-कभी इतनी चंचल हो उठती हो कि मैं घबरा गया और कभी इतनी चतुर कि मैं तुमसे डरने लगा हूँ। शायद वैसे ही मैं कहता हूँ रानी! ये सब भावनाएँ हैं जो तुमसे मैं छिपाऊँगा नहीं पर इसका मतलब यह नहीं कि तुम डरो या रोओ। ऊँहूँ, केवल अपने को जानो। जिसने अपने को जाना उसने जग जाना।
    और रानी! उपदेश समझो या याचना; एक बात याद रखो अपने मत पर दृढ़ रहो और दूसरों के प्रति विनयी।
    अच्छा तुम्हारी जय बनी रहे रानी! भिखारी को दरवाजे से कोरा न लौटा देना। कुछ न दे सको तो दया-दृष्टि से देख-भर लेना जिससे उसकी सूखी हड्डियों में रक्तकण चमक आएँगे और आगे बढ़ सकेगा।
    मेरे पत्रों को फाड़ना मत। अच्छा, सबको नमस्ते कहना और सरलाजी से कहना कि जीजी की याद में इतना रोना ठीक नहीं। लो होल्डर की स्याही खत्म हुई। विदा, रानी। अनेक प्रेम-चुम्बनों के साथ विदा।
तुम
अगर बना सको तो तुम्हारा ही
विष्णु
और
भी
कैलाश
ने तुम्हें पुस्तक दी होगी। विवाह-सम्बन्धी सब बातें समझकर पढ़ लेना।
विष्णु

प्रेम केवल जिस्मानी हो सकता है क्या दिल से नहीं ?

प्रेम में अद्भुत कशिश होती है, प्रेम क्या होता है, प्रेम को क्या कभी किसी ने देखा है, प्रेम को केवल और केवल महसूस किया जा सकता है.. ये शब्द थे राज की डायरी में, जब वह आज की डायरी लिखने बैठा तो अनायास ही दिन में हुई बहस को संक्षेप में लिखने की इच्छा को रोक न सका। राज और विनय दोनों का ही सोचना था कि प्रेम केवल जिस्मानी हो सकता है, प्रेम कभी दिल से बिना किसी आकर्षण के नहीं हो सकता है।
 
राज को पता न था कि नियती में उसके लिये क्या लिखा है और एक दिन सामने वाले घर में रहने वाली गुँजन से आँखें चार हुईं, ऐसे तो गुँजन बचपन से ही घर के सामने रहती है, पर आज जिस गुँजन को वह देख रहा था, उसकी आँखों में एक अलग ही बात थी, जैसे गुँजन की आँखें भँवरे की तरह राज के चारों और घूम रही हों और राज को गुँजन ही गुँजन अपने चारों और नजर आ रही थी, गुँजन का यूँ देखना, मुस्कराना उसे बहुत ही अजीब लग रहा था। गुँजन के जिस्म की तो छोड़ो कभी राज ने गुँजन की कदकाठी पर भी इतना ध्यान नहीं दिया था। 
और आज केवल राज को गुँजन की आँखों में वह राज दिख रहा था। बस पता नहीं कुछ होते हुए भी राज बैचेन हो गया था। उसके जिस्म का एक एक रोंया पुलकित हो उठा था। बस बात इतनी ही नहीं थी, अगर वह हिम्मत जुटाकर आगे बड़कर गुँजन को कुछ कहता तो  उसे पता था कि उसके बुलडॉग जैसे 2 भाई उसकी अच्छी मरम्मत कर देंगे।

पतंगों का मौसम चल रहा था, आसमान में जहाँ देखो वहाँ रंगबिरंगी पतंगें आसमान में उड़ती हुई दिखतीं, राज
को ऐसा लगता कि उसका भी एक अलग आसमान है उसके दिल में गुँजन ने रंगबिरंगे तारों से उसका आसमान अचानक ही रंगीन कर दिया है। राज और गुँजन दोनों अच्छे पतंगबाज हैं, वैसे तो प्रेम सब सिखा देता है, गुँजन का समय अब राज के इंतजार में छत पर कुछ ज्यादा ही कटने लगा था, और वह उतनी देर हवा के रुख का बदलने का इंतजार करती जब तक कि राज के घर की और पुरवाई न बहने लगे, जैसे ही पुरवाई राज के घर का रुख करती झट से गुँजन अपनी पतंग को हवा के रुख में बहा देती और राज के घर के ऊपर लगे डिश एँटीना में अपनी पतंग फँसाकर राज की खिड़की में ज्यादा से ज्यादा देर तक झांकने का प्रयत्न करती, ऐसी ही कुछ हालत राज की थी और उसे लगता कि गुँजन की पतंग बस उसकी डिश में ही उलझी रहे और गुँजन ऐसे ही मेरी तरफ देखती रहे। पता नहीं कबमें राज और गुँजन की उलझन डिश और पतंग जैसी होने लगी, दोनों ही आपस में यह उलझन महसूस कर रहे थे।

अब राज को गुँजन के बिना रहा न जाता और वैसा ही कुछ हाल गुँजन का था, आखिरकार राज ने गुँजन को वेलन्टाइन डे पर अपने दिल की बात इजहार करने की ठानी, एक कागज पर बड़े बड़े शब्दों में लिखा
मैं तुमसे प्यार करने लगा हूँ”, और यह कागज राज ने गुँजन की पतंग के साथ बाँध दिया और पतंग को डिश एँटीना से निकालकर छुट्टी दे दी। गुँजन ने फौरन ही पतंग को उतार कर वह संदेश पड़ा, पर फिर से उसने पतंग उड़ाई और राज ने अपनी छत पर वह पतंग पकड़ ली और उसमें गुँजन का संदेश था, मैं भी तुम्हें पसंद करने लगी हूँ, राज ने पतंग के डोर में एक पतंग और बाँधकर छुट्टी दे दी । और प्रेम के खुले आसमान में स्वतंत्र होकर वह दोनों पतंग एक डोरी से बँधी उड़ने लगीं।
इसी तरह की अजब गजब कहानियाँ आप यहाँ पर भी पढ़ सकते हैं http://cupidgames.closeup.in/.

जितना खूबसूरत है प्यार, उतना ही गमगीन भी

    जीवन के तेड़े मेड़े रास्ते रतन को हमेशा से ही पसंद थे, हमेशा ही अपने जीवन में कुछ न कुछ रोमांचक करने की इच्छा इसके जीवन में नये रंग भर देती थी, एक बार कुछ ऐसा करते हुए ही रतन एक खूबसूरत आँखों के बीच फँस गया और जीवन के उस खूबसूरत मोड़ पर पहुँच गया, जिसे दुनिया प्यार के नाम से जानती है।
    तमन्ना नाम था इस नाजनीन का जिसे रतन टूट कर प्यार करने लगा था, और यह हाल केवल रतन का ही नहीं था, यही हाल तमन्ना का भी था, आजकल के युग में जहाँ प्यार के नाम पर
मर्यादाओं को लांघना एक आम बात हो गई है, वहीं इन दोनों के बीच कुछ ऐसा था, जहाँ वे मर्यादाओं की सीमा में रहते और हाथों में हाथ लेकर घंटों तक सुनहरी दुनिया में खोये रहते ।
    दोनों ने अपना जीवन एक दूसरे को समर्पण करने का मन बना लिया, दोनों ने अपने अपने घर पर अपनी पसंद के बारे में बता दिया, रतन के घर पर तो मान गये पर तमन्ना के घरवाले रूढ़िवादी विचारों के थे और लड़की खुद अपने लिये लड़का ढ़ूढ़ना बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और सबकुछ ठीक होते हुए भी तमन्ना को रतन की जिंदगी से दूर करने की पुरजोर कोशिश जारी हो गई और तमन्ना अपने परिवार के प्यार के आगे झुककर रतन को भुलाने की कोशिश करने लगी।
    रतन तमन्ना को अपनी न बना पाने के गम से बेहद गमगीन था, और अब न उसे दिन का पता रहता न रात का पता रहता, पता नहीं कब क्या करता, वह स्मार्ट सा दिखने वाला लड़का आज बेतरतीब बालों और बिना शेविंग के इधर इधर घूमता रहता।
    तमन्ना के प्यार पर तरस खाकर उसके घरवालों ने रतन को बुलाकर बात करने का निश्चय किया और रतन को बुलाया गया, तो रतन की हालत देखकर तमन्ना के घरवालों को बहुत ही बुरा लगा, तमन्ना के पापा ने कहा कि अगर तुम केवल इतनी सी कठिनाई से हारकर अपना ये हाल करोगे, अपना ध्यान नहीं रख पाओगे तो जीवन में आने वाली कठिन परिस्थितियों से कैसे सामना करोगे, तो रतन ने तमन्ना के घरवालों को आश्वस्त किया कि अब ऐसा नहीं होगा और अब वह कैसी भी परिस्थिती हो वह उसका सामना करेगा और अपने चेहरे से कुछ भी जाहिर नहीं होने देगा, रोज ही शेविंग करके अपने आप को स्मार्ट रखेगा। इस तरह आखिरकार रतन को तमन्ना का प्यार जीवनभर के लिये मिल ही गया।
 This post is a part of #WillYouShave activity at BlogAdda in association with Gillette.

कारे कारे घनघोर बादल, ये कारा कारा तुम्हारा प्यार

    सुहानी शाम हो रही थी, बादल पूरे शहर पर घिर से आये थे, ऋत एकदम बदल गयी थी, घनघोर काले बादल ऐसे उमड़ पड़े थे जैसे कि तुम मुझपर अपना प्यार लेकर उमड़ पड़ती हो, और तुम्हारा प्यार भी घनघोर काले बादलों जैसा ही निश्चल और निष्कपट होता है, अपना प्यार की बारिश करती रहती हो जैसे ये कारे बादल तुम्हारे प्यार के सम्मोहन में ही बँधे हुए हैं, और तुमसे ही सीख लेकर बरसने निकल पड़ते हैं, पर देखो ना ये निगोड़े बादल अपनी काली छब में अपना प्यारा रूप लिये हवा से ही हिल जाते हैं, और हवा के साथ अठखेलियाँ खेलते हुए झमझम राग सुनाते हैं।

    उलाहना मत समझो, तुम्हारा ये कारा कारा प्यार कभी तुम्हें काला नहीं होने देता है, दिन ब दिन तुम पर निखार ही लाता रहा है, इन बादलों को तो बरसने के लिये सावन का इंतजार करना पड़ता है, और एक तुम हो कि तुम्हारा तो बारह महीने सावन चलता है, जब देखो तब तुम बादलों को कारा कर देती हो और बरस लेती हो।

    तुम्हें पता है जब बारिश की बूँदे, सड़क के गड्ढे में बने छोटे से पोखर में गिरती हैं, तो कोई आवाज नहीं होती किंतु अगर इसे ३-४ मंजिल ऊपर से देखो तो इसका सौदर्य देखते ही बनता है, यहाँ तक कि रेत पर भी बारिश की बूँदें गिरती हैं तो रेत अपनी थोड़ी सी जगह छोड़कर उन बूँदों को अपने ऊपर बरसने देती हैं, अपने अंदर ले लेती हैं, जैसे रेत को पता है कि बारिश की बूँद उसके पास आने वाली है और उसे आत्मसात करना है। यह प्रकृति का नैसर्गिक गुण है।

    सुबह उठो और अगर घनघोर बारिश का मौसम हो रहा हो, और पास के पेड़ पर कोयल अपनी मीठी बोली से कानों को राग दे रही हो तो ऐसा लगने लगता है कि ये सब प्यार के नये राग हैं जो इस प्रकृति से तुमको सीखने होंगे, वैसे भी प्यार की प्रकृति इतनी अलग अलग तरह की होती हैं, कि उसे समझना और व्यक्त करना बहुत ही कठिन है।

    जब भी प्यार करो तो कारे कारे बादल और कोयल की बोली को ध्यान रखो और अपना हदय द्रवित कर कारे होने की कोशिश करो। देखो फ़िर कारे कारे घनघोर बादल छाने लगे हैं ..

शादी के पहले के प्यार भरे खत (Love Letters) फ़्री और लंबी मोबाईल काल्स में खो गये

जब मेरी शादी पक्की हुई थी, उस समय मोबाईल तो आ गये थे पर इनकमिंग पर भी चार्ज था और आऊटगोइंग बहुत महंगी थी। उस समय तो घर पर लेंडलाईन से भी आऊटगोइंग करने पर ज्यादा चार्ज था और आमदनी कम।

मेरी शादी पक्की होने के छ: महीने बाद हुई थी पर फ़ोन महंगा पड़ता था। खत का सहारा लेकर अपने दिल की बात एक दूसरे को पहुँचाते थे और उस समय ग्रीटिंग कार्ड को साथ में भेजने का फ़ैशन था। घंटों तक खत लिखते और फ़िर घंटों तक कार्ड गैलेरी में जाकर कार्ड चुनते और अपने दिलदार को भेजते। हम उनके खत का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते थे और वो हमारे खत का। खत में अपने दिल के प्यार से भर देते और अपने दिलदार के खत को गुलाब के फ़ूल के साथ और कुछ अच्छे ग्रीटिंग कार्ड साथ में भेज देते। फ़िर वे खत हम बारबार पढ़कर कुछ नया पढ़ने की कोशिश करते थे।

आज की मोबाईल पीढ़ी खत के मिठास के बारे में क्या जाने वो तो बस दिन रात मोबाईल पर चिपके रहते हैं, और पल पल की जानकारी एक दूसरे से बांटते रहते हैं कि क्या कर रहे हो, ओफ़िस कैसे जा रहे हो, क्या खा रहे हो, क्या पी रहे हो इत्यादि इत्यादि। इन लोगों के पास इन यादों को सहेजने का कोई तरीका मौजूद नहीं है और हमारे पास आज भी वो यादें हमारे साथ हैं, जिसे कभी कभी हम आज भी पढ़ लेते हैं।