अगर आप भारतीय रेल में यात्रा करते हुए चाय पान कर रहे हैं तो सावधान… (IRCTC’s Worst…..)

अगर आप भारतीय रेल में यात्रा करते हुए चाय पान कर रहे हैं तो सावधान…

भारतीय रेल (आईआरसीटीसी द्वारा प्रदत्त चाय) में चाय पीने के पहले सोचिये फ़िर पीने की हिम्मत कीजिये।

१. केटर्स चाय बनाने के लिये शौचालय के नल का पानी उपयोग में लेते हैं।

२. चाय शौचालय के पास की जगह पर बनायी जाती है।

३. Bath हीटर को दूध गरम करने के लिये उपयोग में लाया जाता है, चाय बनाने के लिये।

ये चित्र हमारे एक मित्र के मित्र द्वारा जनशताब्दी एक्सप्रेस में यात्रा करते समय लिये गये हैं, देखिये…

image

11 thoughts on “अगर आप भारतीय रेल में यात्रा करते हुए चाय पान कर रहे हैं तो सावधान… (IRCTC’s Worst…..)

  1. वेसे भी नल मै पानी इस से अलग थोडे होता है, मजेदार खबर, अजी हम तो होटल का खाना भी नही खाते याच तो दुर की बात है….
    धन्यवाद

  2. सच है अभी तो झेलते हुए आया -चाय बिलकुल वर्स्ट है ,केवल लूटने का धंधा चल रहा है !

  3. अजी राज़ को राज़ रहने दो।
    अगर हम होटलों में खाना, मिठाई ,आदि बनती हुई देख लें , तो शायद कभी बाहर खाना खा नही पायें।
    वैसे गोल गप्पे के बारे में क्या ख्याल है ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *