मेरे छोटे पहलवान के फ़ोटो, उसकी फ़ुटबॉल के फ़ोटो और मेरी एक किताब

मेरे छोटे पहलवान का फ़ोटो





मेरे छोटे पहलवान का फ़ुटबॉल के साथ फ़ोटो

पहलवान की फ़ुटबॉल के फ़ोटो

मेरी एक किताब जो कि अधूरी है.. पढ़ना


13 thoughts on “मेरे छोटे पहलवान के फ़ोटो, उसकी फ़ुटबॉल के फ़ोटो और मेरी एक किताब

  1. नन्द से स्वामी नित्या नंद ही हमें याद आते हैं…….
    हाँ याद आया हम भी तो नंद न हैं……
    पता नहीं हम क्या करेंगे. 🙂

  2. ठीक इसी पोज़ में हमने भी फोटो खिंचवाई थी, कंधे पर फ़ुटबाल रखकर…
    तब हम स्नातक कर रहे थे. 🙂
    पर बचपने की इच्छा पूरी करने का समय तभी मिला….जीवन की भागम-भाग में कभी फुटबाल खेलने का भी समय नहीं मिला.

  3. @पंकजी जी – बिल्कुल यह वही किताब है । अब हम तो ठहर हिन्दी वाले ना 🙂

  4. पहलवान जी नमस्कार, भाई थोडी कसरत करो , ओर वजन ऊठाओ डोले ओर बडे हो, ओर खुब खेलो फ़ुट्बाल, ओर पहली फ़ोटो मे हाथ थोडे पीछे होते तो तुमहारे डोले ओर भी ज्यादा चमकते, शावशा यार नाम तो बताया नही तुम ने… पहलवान जी?

  5. पहलवान साब को ढेर सारा आशिष।विवेक भाई पहलवान को फ़ुटबाल के साथ-साथ बास्केट-बाल भी खेलने दें अच्छा खेल है और इसमे कसरत भी भरपुर होती है।

  6. पूत के पाँव तो पालने में ही नज़र आते है.. स्पोर्ट्स मैन बनेगा.. 🙂

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *