आजकल Nifty रोज ही 200-300 point ऊपर नीचे हो रहा है, यह बहुत ज़्यादा Volatile है।Nifty आज 14,481 पर खुला और आज का निम्नतम स्तर 14,416 तक गया और उच्चतम स्तर 14,673 रहा और बंद हुआ 14,634 पर। FII की आज 2289.46 Cr sold और DII की 552.92 Cr Bought position हुई। आज बाजार Negative Sentiment से खुला था, उम्मीद थी की आज 14,200 के स्तर को इस सप्ताह में तोड़ेगा, परंतु अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है, अगर 14,000 का स्तर तोड़ता है तो 13,800 आना तय है। परंतु वहीं तेजी में 14,800 भी पहुँच सकता है, इस Volatile Market में कोई Technical Indicator और Fundamentals काम नहीं करते।
BankNifty आज 700 points में range bound ही रहा, खुला 32,368 पर और निम्नतम स्तर 31,906 रहा, उच्चतम स्तर 32,566 रहा और 32,465 पर बंद हुआ, अपने previous day से 316 points नीचे बंद हुआ।
आज Nureca 1240 रूपये पर बंद हुआ, हमने अपने capital के बराबर का लाभ निकाल लिया व profit के शेयर रखे रहने दिये।
ऐसे ही EKC में हमारे पास profit के ही शेयर रखे हैं, आज फिर lower circuit में 126 पर बंद हुआ।
आज Nifty & BankNifty Index में trade करने की बिल्कुल इच्छा नहीं थी, तो Trade नहीं किया, क्योंकि आज कुछ और ही game लग रहा था।
Friday को NBVentures की खरीदी की थी आज वह 85.35 रूपये पर बंद हुआ।
HimatSingka Side जो कि 144.50 में ख़रीदा था, वह आज हमने 156 पर बेचकर profit book कर लिया।
Ishan Dyes जो कि हमने 55 में ख़रीदा था आज 67 में profit book कर लिया।
आज Cupid Ltd 231 में ख़रीदा, जिसका Stop loss 200 रुपये रखा है, Target 300+ है, This company is gaining decent orders in diagnostic space and they are in Condom Manufacturing as well, आजकल Condom और diagnostic दोनों की full demand है।
आज AuBank 918 में और ख़रीदा।
Balmer आज बेच दिया, बहुत दिनों से रखा था, पर movement नहीं था, पैसा block था।
आज Century Inka 263 पर खरीदा, Stop Loss 240 का ऱखा है, Target 300+
अपनी BhartiArtl की बेची हुई ऑप्शन आज ख़रीद कर profit book कर लिया। साथ ही BhartiArtl हमने Short Term के लिये 505 में खरीदे हुए थे आज 10% profit के साथ 556 में बेच दिये।
Uflex जो कि 405 पर ख़रीदा था, आज 419 हो गया।
आज एक Titan का July Put बेचा।
UTIAMC भी पुराना रखा था, आज बेच दिया।
आज Orient Cement 109.50 पर खरीदा, Target this week is 125+
Today Sugar Sector was hot and I have exited from my Sugar scrips, Andhra Sugar and Avadh Sugar, earned decent profit, more than 50%.
आज Subex फिर से 53 रूपये पर Long term holding में खरीदा। हमारे पास पहले से ही 27 रूपये वाला है, हम already 100% profit में हैं। यह Tanla जैसा कमाल कर सकता है।
आज TGVSL ओर ख़रीदे, पहले से ही हमारे पास Mid Term Holding में भी हैं, अगले दो दिन में 40 तक जा सकता है।
इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं
जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।
यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।
Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.
बैंकों पर राय दीजिएगा। विशेषकर sbi
सर आपको ये नए-नए शेयर कहाँ से पता चलते हैं ? कोई पेड सर्विस ? व्हाट्सप्प या टेलीग्राम ग्रुप ? या खुद की रिसर्च ? कुछ हमारा भी उद्धार करिए।
सर आपको ये नए-नए शेयर कहाँ से पता चलते हैं ? कोई पेड सर्विस ? व्हाट्सप्प या टेलीग्राम ग्रुप ? या खुद की रिसर्च ? कुछ टिप्स बताकर हमारा भी उद्धार कर दीजिए।
मैं समाचारों पर नज़र रखता हूँ और Power BI से Data Science के द्वारा भी नजर रखता हूँ।
बहुत कुछ ऑटोमेट कर दिया है, बस अपने निर्णय लेने होते हैं, रिसर्च ख़ुद ब ख़ुद सामने होती है, कुछ सर्विसेस भी ले रखी हैं, जैसे कि Stock Edge, कभी पे करता हूँ, कभी फ्री वाले से ही काम चल जाता है।
उत्तर देने के लिए बहुत धन्यवाद सर ! ये पावर बीआई कैसे यूज किया जाए, इसके बारे में 3-4 वाक्य में किसी भी तरह का कोई सलाह, सुझाव बता सकें तो मैं उस दिशा में आगे खुद रिसर्च करूंगा।
YouTube पर बहुत से कोर्सेस उपलब्ध हैं, आप PowerBI के लिये ढ़ूँढ़ सकते हैं।