जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।

AmaraRaja Battery में जबरदस्त loss

25th May 2021 के Trade

BhartiArtl Jun 520 CE का ट्रेड जिसका एवरेज 14.70 में बेचा था, वह आज हमने 12.70 में वापिस से ख़रीद कर profit book कर लिया।

Axiscades हमने 64 पर ख़रीदा था, जिसका Target 75-87++ व Stop Loss 56 रखा था, आज 80.70 पर बंद हुआ, आज यह Upper Circuit पर बंद हुआ।

Fermenta bio 324 पर ख़रीदा जिसका Stop loss 300 रखा।

Due to Bank Holiday on 26th May, (Mkt is open)
Shares bought on 25/05/2021 can’t be sold on 26/05/2021, BTST not allowed

AmaraRaja Battery में हमारे पुट्स मई एक्पायरी के ही बेचे हुए हैं व परसों समय पर न बेच पाने के कारण अब उसमें जबरदस्त loss में चल रहे हैं, लगता है कि मई सिरीज में इस पुट में हमें आज loss book करना ही होगा, loss भी तगड़ा वााला है।

आज फिर दो Trade किये AmaraRaja Battery में

Sold Amararaja Battery Jun 700pe at 10.90 and booked profit bought at 8.90.

Sold Amararaja Battery July 750pe at 38 अभी यह hold किया हुआ है।

Websol Energy 44 पर लिया था, जिस पर हमने आज 51-52 पर 18% profit book कर लिया।

Shemaroo लगातार 20% Upper Circuit पर चल रहा है।

Raymond हमने 358 पर लिया था, आज हालाँकि 379 तक गया था, उम्मीद थी कि इसमें अच्छा पुलबैक आयेगा, परंतु नहीं हुआ फिर 369 पर बेचकर बाहर हो गये। हालाँकि Short Term में यह 460-500 तो आयेगा ही।

Home First 536 चल रहा है यहाँ से यह स्टॉक तेजी में आना चाहिये, ध्यान रखें कि इसका IPO हाल ही में आया था और short term में 750 और stop loss 500 का रखा है।

Indian hume pipe 189 पर लिया और इसे 180 के नीचे और जोड़ना चाहिये, Stop loss 165 का रखना चाहिये इसका Target 205-225-240-275++ है Time frame 1 – 12 month.

Titan जो हमने 1480 पर लिया था, वह हमने आज 1560 में बेचकर profit book कर लिया।

Schneider electric 106 पर लिया था, जिसकी Weekly Closing Stop loss 90 रखा है, और Target 136-155-174-190-215-245-270++ Time Frame is 1 – 24 month. आज 126.35 Upper Circuit पर बंद हुआ।

Bought Jayant Agro at 191 and Stop loss is 180, 225+ तो बहुत आराम से आयेगा, यह 10 PE भी नहीं है, इसके रिजल्ट अच्छे हैं व chart structure मस्त है।

Sandhar Tech हमने 227 में ख़रीदा था, जो कि 258 पर बेच भी दिया था, फिर उसी दिन वापिस से 238 पर ख़रीद कर Intraday trade कर लिया था। अब इसका stop loss हमने अपनी खरीदी 227 पर ही रखा था, पर movement न देखकर 238 पर profit book कर लिया।

कल Barbeque Nation 645 पर खरीदा था, आज कुछ देर Upper Circuit पर रहा फिर 750 पर बंद हुआ।

Xelpmoc जो कि 280 पर लिये थे, जब 300 पार था, तब उम्मीद थी कि यह 350 पार जायेगा, पर फिर नीचे आ गया और कल 286 पर बाहर हो गये।

Dish TV 15.40 पर upper circuit पर बंद हुआ।

MindaCorp भी हमने आज 113 पर profit book कर लिया।

Kokuyu camlin 60 पर खरीदा था, और 64 पर बेचकर बाहर हो गये।

MMTC जो कि 40 पर ख़रीदा था, आज 60 हो गया है, केवल एक महीने में 50% profit और क्या चाहिये।

चलते चलते –

जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।
जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

4 thoughts on “AmaraRaja Battery में जबरदस्त loss

  1. सर पोस्ट के अंत में 1 पैराग्राफ में कुछ शेयर मार्केट ट्रिक/साइकालजी/अनैलिसिस/कॉमन सेन्स टाइप का ज्ञान भी लिख दें तो हम भी कुछ सीखते चलें। वैसे आपके ट्रैड से भी मार्केट को समझने में मदद मिलती है।
    😁जितना भी Algo बना लो बन्नी, स्टॉक तुम्हारे Exit के बाद ही चलेगा।

    1. देखते हैं कि कैसे ज्ञान लिखें,

      क्योंकि आजकल सभी ज्ञानी हैं, किसी को ज्ञान नहीं चाहिये

      आपने चाहा है तो ज़रूर लिखने की शुरूआत करेंगे या फिर अपने यूट्यूब चैनल में बात करेंगे।

      1. अरे नहीं सर, हम तो ये मानते हैं कि ज्ञान की सीमा नहीं है। खासकर मै तो देखता हूँ कि अपनी जानी हुई चीज में भी दूसरे से जानने में नई बातें पता चलती है। अब गीता ही है, पढ़ी हुई चीज को दोबारा पढ़ो कुछ दिन बाद तो नई बात निकलकर आती है। आप बस अपने अनुभव की बातें लिखिएगा। यूट्यूब चैनल वाला आइडीया भी सही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *