Tag Archives: Weekly Expiry

Long Term Investor

Weekly Expiry पर SBI Event

भारत का सबसे बड़ा बैंक जो कि पब्लिक सेक्टर का भी सबसे बड़ा बैंक है, जी हाँ हम भारतीय स्टेट बैंक याने कि SBI की ही बात कर रहे हैं, आज सुबह से ही पता था कि आज SBI का रिज़ल्ट आने वाला है पर यह नहीं लगा था कि केवल इसके परिणामों से ही बाज़ार में इतनी भयंकर उथल स्थल कर देंगे, दोपहर 1.45 को रिज़ल्ट की घोषणा होनी थी, उसके पहले Market Side Ways था, इतना जबरदस्त कि Nifty और Bank Nifty दोनों को ही 15-20 points में घुमा रहे थे। परंतु फिर Nifty और Bank Nifty अचानक ही बहुत कमजोरी दिखाते हुए नीचे आ गये।

तभी SBI के नतीजों के आने के बाद SBI का शेयर 519 से 540 तक trade करता देखा गया, जबकि European market ठीक ठाक खुले थे, अपने भारत का बाजार अलग ही react करता है। खैर SBI के रिजल्ट से सबको लगा कि बहुत अच्छे परिणाम आये हैं, तो Nifty 100 point से ऊपर Bank Nifty भी जबरदस्त रिकवरी दिखाते हुए लगभग 400 points ऊपर आ गया, परंतु 5-10 मिनिट में ही result का analysis आ गया और बाजार फिर से अपने पुराने level पर आ गये।

आज Nifty ने 17750 के level के पास जाकर 17757 का low बनाया, 17750 Nifty के लिये बहुत बड़ा सपोर्ट है, अगर यह level टूटता है तो सीधे 17500-17350 का level test कर सकता है, इसलिये जो भी लोग long portion पर हों, तो उन्हें सतर्क रहना चाहिये। Nifty में तेजी तो तभी आयेगी जब कम से कम 2 दिन Nifty 18050 के ऊपर बंद होगा। सारा का सारा Index Manage हो रहा है।आज की weekly expiry बहुत ही जबरदस्त रही।

सबसे ज़रूरी बात –

आज के ट्रेड –

आज MonteCarlo सोचा था कि अच्छा movement आयेगा, परंतु SBI Event ने इसकी भी लंका लगा दी। हमने इसे Intraday trade कर दिया।

Bhansali polymers (BEPL), Cmp 176, Cbsl 155-160, Target 220-40-60+++++, समय सीमा 1-6 महीने

JublFood Nov 3500pe at 47.55 बेचा

सुबह SBI 500PE में 12.20 पर अपना profit book कर लिया।

Diwali Muhurat Investment Scrip : खरीदें PGIL (Pearl Global), Target 550 – 800 – 1050 +, समय सीमा 1 से 2 वर्ष

आज GreenPly भी ख़रीदा।

मैं दीपावली मुहुर्त पर MON100 ETF & Reliance ख़रीदूँगा।

दीपावली पर बहुत से मैसेज आये हैं, ख़रीददारी के लिये, कल या इस weekend पर compile करके एक अलग Blog लिख देने की सोच रहा हूँ।

दीपावली मुहुर्त –

दीपावली पर पंटर्स का निफ़्टी और बैंकनिफ्टी में धमाका

3 दिन बाद भारत का सबसे बड़ा त्यौहार दीपावली आ रहा है, 4 नवंबर को शेयर बाज़ार की छुट्टी भी है, इसके चलते 3 नवंबर को इस बार weekly expiry है। आज Nifty और BankNifty ने अपने हर लेवल पर लोगों को छकाया और कई बार बिल्कुल Range Bound होकर ट्रेडिंग करवाई गई। बड़े पंटर्स ने बढ़िया से premium भी खाया और बाजार को ऊपर भी ले गये, पर बैंकनिफ्टी को आज 40,000 के Level को touch नहीं करने दिया।

कुछ बार हम ग़लत भी हुए, पर बढ़िया profit वाली trade चल ही रही थी, कि हम एक false signal के चक्कर में पड़ गये और फिर तो बाजार ने हमको जो धोया है, कि बस पूछो मत, और हम उस ट्रेप में फँसते ही चले गये। दरअसल होता यह है कि हम किसी गलत trade में फँसने के बाद उस trade को ठीक करने की कोशिश करते रहते हैं, जो कि हमारा ego होता है कि बाजार अपनी side आयेगा कैसे नहीं। बस बाजार इस मामले में बहुत ही शातिर होता है, जो लपेटना शुरू करता है कि छठी का दूध याद दिला देता है। हालांकि हमने कुछ Adjustments करके अपने loss को कम करने की कोशिश जरूर करी, पर वह भी trape ही निकला।

Banknifty का 40,000 का psychological level है, जिसे कि लगता है, BankNifty कल cross करेगा और फिर बढ़िया से दीपावली मनवायेगा।

आज के कुछ trade जो हमने करे –

Booked part qty in sail & Guj gas

Small qty network 18, Cmp 77, Sl 73-74, Target 82-85

Cummins 900, Took support 860, Try small qty for 930-50-75+++, Strict sl 875

Risky irctc 830, Strict sl 814, Target 20-40-70+++, Intra/positional

DMart cmp 4630, CBSl 4500, Target 100-200-300-500-700-1000+++++. Point सभी DMart store mai diwali shopping ho रही है

Dr reddy cmp 4700, Support 4550, Expected 7-10%+++ move from cmp, Positional, Next bet pharma stocks

BUY NIFTY 18500CE NOV EXP at 44-60 Add more 18-22 SL 08 /ZERO, TGT – 222/444/666+++ Need Patience

Trade took on 19/10/2020

Sold Mothersumi Nov 220pe at 7.80 and today squared off at 5.50, Profit booked.

Sold SBIN Nov 500PE and 500CE today.

Today Added BlueStarCo Looks very strong.

HUL is very strong and I have one Nov Future and CE Sold position.

शेयर बाज़ार में रोज़ नई चीजें कैसे सीखें

शेयर बाज़ार में लोगों का interest जब से lockdown लगा है, तब से कुछ ज्यादा ही हुआ है। इसी कारण से कोई भी ब्रोकर हो उनके यहाँ रिकार्डतोड़ DMAT account खुल रहे हैं। पर समस्या यह है कि लोगों को पैसा बनाने के लिये टिप चाहिये होती है, सीखने वाले न के बराबर हैं। टिप बहुत बुरी बीमारी है, टिप से व्यक्ति को अपनी risk ही पता नहीं रहती। किसी और के कहने पर अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा अंधी दौड़ के लिये लगाता जाता है।

खैर ज़्यादा भाषण नहीं, तो मुख्य बात यह है कि शेयर बाज़ार में रोज़ नई चीजें कैसे सीखें, यहाँ तक कि बुनियादी बातें, Share market terms कैसे जानें। उसके लिये बहुत ही बढ़िया तरीका है कि आप यूट्यूब पर जाकर आपको जो सीखना है वह सीखना शुरू करें, फिर जो terms आपको समझ न आती हों तो उन terms को लिखकर सर्च करें, इस प्रकार कड़ी से कड़ी जोड़कर आप बहुत सी चीजों को सीख सकते हैं।

मुझे शेयर बाज़ार में काम करते हुए 20 वर्ष से ज़्यादा हो गये, पर अब भी बहुत सी नई चीजें उनके बीच के co-relation पता चलते हैं, तो बच्चे जैसा सीखने के लिये मचल जाता हूँ, और फिर पागलों की तरह की वीडियो देखता रहता हूँ, ब्लॉग पढ़ता हूँ, ट्विटर पर ढूँढता हूँ, साथ ही अपनी कॉपी रखता हूँ, और जो भी महत्वपूर्ण बिंदु होते हैं, उन्हें लिखता जाता हूँ, अगर data उपलब्ध होता है तो हाथों हाथ उन सबकी back testing भी कर लेता हूँ, तथा अगले दिन से paper trade में शामिल कर लेता हूँ।

केवल इसी हैबिट के कारण मुझे पिछले एक महीने से इतना फ़ायदा हुआ कि अब एक डील में weekly expiry के दिन लेता हूँ और Friday बाजार बंद होने के पहले या Monday morning में ही मुझे मेरी लगायी मार्जिन रकम का 1.5 – 2% का रिटर्न मिल जाता है, जिसके लिये मुझे बारबार बाजार भी नहीं देखना होता है। मैं अपना ऑफिस के काम में व्यस्त रहता हूँ, बस किसी एक ब्रेक में डील देख लेता हूँ, जब भी मुझे 1.5-2% के आसपास का फायदा होता है, मैं निकल लेता हूँ। महीने का 8% जो कि साल का 96% याने कि लगभग पैसा दोगुना एक साल में हो जायेगा। अभी तक मेरा profit 2% हर सप्ताह के हिसाब से पिछले 3 सप्ताह से हो रहा है, जिसकी पेपर ट्रेडिंग मैंने लगभग 1 महीना की, फिर मुझे confidence आ गया, क्योंकि मैं बहुत सारे ifs and buts जानता था, अगर trade गलत हो गई तो उसके adjustments भी करना जानता हूँ।

आज कुछ नई बातें MACD, Elliot Waves पर सीखीं, back testing भी करी, अब कल से paper trade करेंगे, अगर यह समझ आ गया तो बस मजा ही आ जायेगा।

शेयर बाज़ार जुआँ सट्टा नहीं है, बहुत सी चीजें technicals पर चलती हैं, बहुत सी नहीं, इसलिये सीखना बहुत है, मेरा तो यही मानना है कि शेयर बाज़ार में आकर मुनाफ़ा कमाना दूर की बात है, पहले आप जो पैसा बाज़ार में लगाने के लिये लाये हैं, पहले उसे बचाना सीख लें, अगर वह सीख लिया तो profit तो झक मारकर आयेगा।

Profit booked in BHEL, Took few positions for short to long term on weekly expiry day

आज Nifty और BankNifty दोनों ही नीचे खुले और अचानक ही दोपहर में बिकवाली के बाद Nifty कुछ ज़्यादा ही नीचे चला गया। आज Nifty & BankNifty options की Weekly Expiry भी थी।

Nifty आज 14,823 पर खुला और फिर लगातार कमजोर ही होता रहा, और 3 बजे के आसपास अपने दिन के निम्नतम स्तर 14,649 को छूने के बाद, 14,696 पर बंद हुआ, आज का उच्चतम स्तर 14,824 रहा, जो कि आज का Opening Nifty level ही था।

BankNifty आज 32,717 पर खुला और आज के उच्चतम स्तर 32,747 और निम्नतम स्तर 32,352 को छूकर 32,452 पर बंद हुआ, दिन भर Nifty & BankNifty Range bound रहा, it was premium eating for both PE & CE, probably by Option writers.

आज की पहली positional trade रही – Jai corp जो हमने 90 पर लिया with closing stop loss below 80 for Target 103-110-118-130-145-160-175-190++++++ इसका Holding Time 1 से 12 महीने का होगा।

नया Trade लिया – sold Kotakbank June 1600PE at 22.50

SKMEggs जो कि कल 55.50 पर ख़रीदा था, आज 64.50 तक गया और 11% बढ़कर 61 रूपये पर बंद हुआ। आज लग रहा था कि यह Upper Circuit पर लग जायेगा, पर नहीं लगा।लगता है कि अगले Trading session में और धमाल होगा।

बीच में यह भी मुझे लगा कि अगर अपनी trade पर Stop loss लगा रखे हैं तो उनको revise करके थोड़ा deep levels पर रखें, क्योंकि बाजार आजकल बहुत volatile है। Anytime market can fall further, see the Taiwan market, tanked without any reason.

BHEL आज हमने profit book कर लिया, हमने BHEL 27 रूपये पर खरीदा हुआ था, अब 60 रूपये के नीचे जाने पर फिर खरीदेंगे और 40 रूपये का stop loss रखेंगे। यहाँ से थोड़ा consolidation होगा, तो Risk लेने का सवाल नहीं था।

नया Trade लिया sold Reliance June 1900 put at 58.30.

South Indian Bank आज 10.90 रूपये पर Trade कर रहा था, Target पहले के ब्लॉग में लिख चुके हैं।

एक Interaday Trade की, Apex frozen bought at 256 and sold at 264, around 4% profit booked.

आज Ircon International बेचने की सलाह रही, हमारे पास नहीं था।

Aries Agro जो हमने 100 रूपये पर ख़रीदा था, आज 10% profit पर 111 रूपये पर बेच दिया।

ITDC जो कि हमने 334 पर ख़रीदे थे, वे आज 10% profit के साथ 360 में बेच दिये।

आज Naukri Long term holding के लिये 4367 रूपये पर खरीदे।

Nitin Spinners आज फिर से 106 पर ख़रीद लिये, अब 125 तक तो नहीं बेचना है, कोई Stop loss भी नहीं है, यहाँ से उम्मीद है कि 40-50% का return मिलेगा। अपना फोकस केवल Yarn & Home Textiles पर है।

आज Daawat ख़रीदे 83.50 रूपये पर यहाँ से आराम से 20-25% का move बढ़िया से मिलेगा। Stop loss 5%

नया Trade लिया sold M&MFin July 150 PE at 11.35.

FII SOLD -1260.59 Cr.
DII SOLD -704.36 Cr.

आज FII DII दोनों ने बेचा।

State Bank of India का मेरा target long term के लिये 4000-5000 है, पर जल्दी ही 650 का भाव देखा जा सकता है। लगभग सारे ही सरकारी बैंक अच्छा करेंगे।

आज Infy में पोज़ीशन लेने का सोच रहे थे, पर बहुत ज़्यादा Volatile होने के कारण decision नहीं ले पाये।

Taiwan’s stock market crashes as retail investors are wiped out by margin calls.

Taiwan mkt closed down 4% 680 points

Intraday crashed 1387 points from high and recovered 737 points from low.

Please note: Thursday May 13 2021 is a Holiday for the stock market on account of Id-Ul-Fitr. Due to this holiday the Weekly expiry happened today Wednesday i.e., 12 May 2021

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan, M&MFin, KotakBank के पुट्स बेचे हुए हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty & Bank Nifty Volatile Booked decent profit in Options

कल ब्लॉग लिखने का समय नहीं मिल पाया, इसलिये आज दोनों दिनों के Transaction लिख देता हूँ, पहले कल के फिर बाद में आज के, Date डाल देता हूँ –

4th May 2021

NBVenture कल सुबह ही रॉकेट हो गया था, और 89 पर Trade कर रहा था।

New trade.. sold June Reliance 1900 put at 63.15

Sell Nifty on every high now as per my view.

Nureca again upper circuit today at 1270.

Nrb bearing finally should zooms today… Added intraday… At 110

NRB Bearing के प्रमोटर Solid हैं, Business भी Number 1 है। बिना किसी Tension के ले लेना चाहिये।

Bought ITDC at 334 and Stop Loss 310, Target is 350/370.. तक जाना चाहिये।

Ishan Dyes सारा बेच दिया 72 पर। Booked Good Amount of Profit, this was purchased 55 on 28th April 2021. यहाँ लगभग 30% का profit book किया।

Dish TV पहले से हमने 11.47 रूपये में ख़रीद रखा है, आज ख़बर भी आई है कि BHARTIARTL के साथ इसकी Deal होने वाली है। यहाँ से इसका Target 3 से 4 Qtr में double है

Nifty 14500PE 6th May Expiry option 45 रूपये पर लिया था, जिसका Target 80++ था, हमने कुछ लॉट और नीचे में खरीद लिये जिससे Average cost 40 रूपये की हो गई थी। ओर 52 रूपये पर बाहर हो गये, पर एक लॉट को हमने 80 में बेचने पर लगाकर भूल गये थे, वह 120 तक चला गया था। और वह एक लॉट 80 पर निकल गया, इसे कहते हैं paisa double.

Bought AVT Naturals 52 पर लिये, और Stop Loss 47 रखा

Bought MANGCHEFER at 85.65 for short to mid term.

Bought IFRC for Long Term, as HNI buying heavily. यहाँ देखा कि डिविडेंड भी लगभग 5% है।

Mangalam Drugs exited with 2% Loss.

TCS ख़रीदा जिसका Stop loss CLBS 3075 था, Target 3150, 3200, 3240 अगले 2 सप्ताह में

IPL Suspension and Market didn’t like this hence started selling.

Cement, Sugar, Pharma should go down for few sessions.

जैसे पहले ही बताया था कल कि Sugar Sector नीचे जायेगा, कल ही हमने Avadh Sugar & Andhra Sugar बेचा था, और आज Sugar Sector में lower circuit लग रहे थे।

कुछ MEME ITC पर –

ITC: “India’s Trading Crypto”

Very soon listed companies’ valuations will be judged by this unit.
For example-
HDFC Bank: 7 ITC
Bajaj Finance: 28.5 ITC
HUL: 12 ITC

ITC at 8:59 A.M.:

“Mummy, mai zara ghoomke aatha huu”.

Mummy: “Zyda duur mat jana beta”.

ITC: “mai kaha jaoonga Mummy…. idhar hi aas pas 202-203 ya 199-198 tak jaake, 3:30pm tak waapas aaoonga”.

Mummy: “Ghar ka number yaad rakhna, 200 hai”..

अब आज का बाज़ार का हाल 5th May 2021

आज बाज़ार खुलते ही Hikal Industries 305 रूपये था, फिर 313.95 रूपये पर upper circuit पर लगा रहा पूरा दिन। ख़बर थी HIKAL SIGN A 10 YRS MULTIPRODUCT DEAL WITH A LEADING GLOBAL PHARMACEUTICAL INNOVATOR COMPANY.

SMSPharma जो कि 149 पर लिया था, वह आज हमने 160 रूपये पर बेचा और प्रति शेयर 11 रूपये का profit हुआ।

Genus Paper 7.7 रूपये पर लिया और Stop loss 5.5 है, 14,16 ++ का Target है, Time frame 1-24 महीने।

Nifty Index Sale on every rise.

आज EKC फिर से Lower Circuit पर रहा।

NURECA 1310 you can sell I sold mine, now onwards no update on this regularly, but it closed on upper circuit.

Nifty 14500 PE आज फिर 60 से 70 के बीच ख़रीदा और 83 में बेचा, Nifty पहले 14570 पर sustain करने की कोशिश कर रहा था, फिर बाद में 14625 पर sustain करने की कोशिश की। आज हमने लगभग 17% profit nifty options में कमाया।

Ajanta Soya Bse Listed 91 पर medium term के लिये खरीदा।

आज बहुत बार ऐसा लगा कि premium eating game चल रहा है।

Umang Dairy 63.50 रूपये में ख़रीदा, जो कि Parag Dairy के साथ ही भागेगा।

Nifty 14600 PE 6th May 60 पर लेना था, परंतु Premium Eating के बाद 3.15 pm को आया, फिर नहीं लिया।

Ester Industries 149.50 रूपये पर खरीदा, और जैसे ही आज 156 पर पहुँचा, 5% profit book कर लिया।

आज Uflex 448 पर बेच दिया, जो कि 405 में ख़रीदा था, Booked 11% Profit in Uflex.

Bandhan Bank Sell बताया था 332-344 पर आज 309 तक आ गया।

BHEL हमारे पास पहले से ही Long Term holding में है, BHEL आज Upper circuit में 57.80 रूपये पर बंद हुआ। अब इसका Target 72+ है।

आज Nifty & BankNifty में दिनभर ज़बरदस्त Volatility रही।आने वाले सेशन भी ज़बरदस्त volatile होंगे। कल Weekly Expiry है, तो और ज्यादा उठा पटक रहेगी।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Weekly Expiry पर बाजार दबाब में बंद

आज SGX Nifty 15,000+ पर बंद हुआ था, वैसे भी यह अनुमान हमने कल की पोस्ट में ही लिख दिया था कि बाज़ार आज अच्छा करेंगे। नीचे ब्लॉक में देख सकते हैं व ब्लॉक पर क्लिक करके वह ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं।

कल Weekly Expiry है, बाजार में तूफान रहेगा, Weekly Expiry को बाजार का असली मजा होता है, Nifty & BankNifty Options में अच्छी कमाई का दिन होता है, कल लगता है कि Nifty 15,000 और BankNifty 34,000 Cross कर सकता है।

आज Nifty 14,979 पर खुला और उसके बाद ज़बरदस्त Volatile रहा और आज के सबसे High 15,044 तक पहुँचा। फिर उसके बाद आज के सबसे निम्नतम स्तर 14,814 को भी छुआ। उसके बाद बाजार 14,900 के आसपास ही घूमता रहा और बहुत Struggle के बाद 14,894 पर बंद हुआ। आखिरी के 2 घंटे बाजार 14,900 को Sustain करने के लिये Struggle करता रहा, पर आखिरकार 14,900 के लेवल के ऊपर बंद नही हो पाया। वहीं BankNifty 33,901 पर खुलने के बाद आज के उच्चतम स्तर 34,287 पर पहुँच गया, फिर 33,600 से 33,900 के बीच ही घूमता रहा। और 33,714 पर बंद हुआ, आज निम्नतम स्तर 33,304 रहा।

Nifty का अब Spot 14770 पर support है, क्योंकि यह super trend पर भी आ रहा है।अगर Super Trend नहीं पता तो सीखिये, मैं इस पर ब्लॉग लिखने की कोशिश भी करूँगा।

आज फिर Nureca और EKC दोनों ही Lower Circuit पर खुले और बंद हुए।

आज की बेहतरीन Put Option Call रही, 14500 PE 6th May Expiry सुबह 42 रूपये में लॉट खरीदे और Target 80+++ था, हमने कुछ लॉट 65 में बेचे और बाकी के लॉट 80 पर बेचकर पूरा लाभ ले लिया। उसके बाद दिनभर यह लगभग 50 से 60 के बीच ही झूलता रहा, मेरा Conviction यह था कि बाजार के आखिरी घंटे में अच्छी गिरावट दर्ज होनी चाहिये थी, जिससे कि यह लगभग 100+++ पहुँचता, मैं 58 रूपये में लेने की Trade भी डालकर बैठा था, परंतु 60,61 के नीचे आया ही नहीं, जब 58 था तब चार्ट से कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, हालांकि आखिरी में यह 67 पर बंद हुआ, जो कि लगभग 9 प्वाईंटस का लाभ होता। यहाँ चार्ट देख सकते हैं।

एक नया Trade Option में लिया Airtel May 530 PE 11.30 में बेच दिया।

Ishan Dyes जो कि कल लिया था मात्र 24 घंटे में 60 हो गया।

वहीं कल Haldyn लिया था 37 पर आज 41 में बेचकर लाभ लेकर बाहर हो गये।

Bajajelec 10 दिन पहले 1098.50 रूपये में लिया था, आज 1205 रूपये में बेच दिया, लगभग 10% लाभ हुआ।

Astra Micro के थोड़ी सी Quantity आज 119 में खरीदी थी, जो कि 2% के नुक्सान पर बेचकर आज ही बाहर हो गये।

आज Mangalam Drugs 142 में खरीदा, Target 165, Stop Loss 130

Next May Month Expiry many F&O Stocks Lot Size will be changed, please do trade accordingly.

Today Last 2-3 Hours were actually eating premium as its weekly expiry as well as monthly expiry. Hence option sellers generally do adjustments in trades.

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty BankNifty Profit ही Profit

आज का दिन Profit ही Profit, जबरदस्त रहा

आज फिर Nifty और BankNifty के बारे में नहीं लिख पाऊँगा, क्योंकि मेरा ध्यान आज फिर से अपने परिवार में रेमिडिसिवर के इंतज़ाम के लिये लगा हुआ था, उसमें एक Fraud भी हुआ, वह बाद में लिखता हूँ। आज का दिन Profit ही Profit, जबरदस्त रहा।

आज Nureca 1481.25 रूपये पर अपर सर्किट पर खुला, परंतु कुछ ही देर में लोअर सर्किट पर लग गया और 1340.25 रूपये पर बंद हुआ। अधिकतर जो शेयर अपर सर्किट पर चलते हैं, वे इसी प्रकार से लोअर सर्किट पर लग जाते हैं, ये सब ऑपरेटर के गेम होते हैं, अब जब भी बेचने का मौक़ा मिले तुरंत बेच दें।

आज EKC सुबह से ही अपर सर्किट में लगा हुआ खुला 162.30 रूपये पर।

Hikal जो कि 217 पर ख़रीदा था, आज 276 तक जाकर 261 पर बंद हुआ, इसे लगभग 340 तक जाना चाहिये। हमने hold कर रखा है।

आज Haldun Glass 37 रूपये पर खरीदा, यह ब्रेकआउट पर है, यह कंपनी clear glass containers manufacturing में है।

Phillips Carbon हमने 170 रूपये में ख़रीदा था, मेरा सोचना है कि यह 2 वर्ष में 2000 रूपये हो सकता है, आज 213 रूपये पर है।

आज Kopran 171.70 रूपये पर ख़रीदा और आज यह भी अपर सर्किट पर 181.90 पर बंद हुआ। यह Pharmaceutical company है।

आज Himatsingka Seide Limited 144.50 रूपये पर लिया, जो कि 151रुपये पर बंद हुआ। Himatsingka Seide Limited, Himatsingka Wovens Limited की Subsidy है। हमारा टार्गेट इसका 170 रूपये का है।

आज एक नई पोजीशन ली थी Airtel 530 May PE 15.35 रूपये में बेचा, कुछ ही देर बाद हमने इसे 13 रूपये पर खरीद लिया। अच्छा लाभ मिला।

आज हमने अपनी एक पुरानी Option Position Close करी। जो कि Reliance June 1900 PE 59.9 रूपये में बेची थी, आज हमने उसे 52.20 रूपये में खरीद लिया। अच्छा लाभ मिला।

Ishan Dyes 55 रुपये में ख़रीदा, जो कि स्मॉलकैप कंपनी है, और बहुत अच्छा कर सकती है, Short Term में 65-70 और Medium Term में 90-100 हो सकता है।

Ppap Automative Ltd आज 190 रूपये पर लिया, काफ़ी अच्छा correction हो चुका है, यहाँ से 35-40% की चाल लगती है।

कल परेशान था तो ब्लॉग नहीं लिख पाया था, कल हमने Trigyn 79.75 में ख़रीदा था, जो कि 76 से 80 के बीच झूल रहा है, 80 रुपये के ऊपर इसमें Breakout है।

आज हमने अपनी एक पुरानी Option Position Call Square Off की, HDFC Bank Apr 1540 PE 77.75 रूपये पर बेचा था, जो कि आज हमने 67.75 में खरीदा। अच्छा लाभ हुआ।

कल Weekly Expiry है, बाजार में तूफान रहेगा, Weekly Expiry को बाजार का असली मजा होता है, Nifty & BankNifty Options में अच्छी कमाई का दिन होता है, कल लगता है कि Nifty 15,000 और BankNifty 34,000 Cross कर सकता है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.