Nifty BankNifty April 2021 में फिर दबाव में बंद

Nifty और BankNifty आज फिर भारी दबाब में रहे, बीच बीच में recover करने की कोशिश में रहे, परंतु ऐसा नहीं हुआ। आज कई शेयर जो कि FII (Financial Institution Investors) की Darling हैं, जैसे कि HDFC, HDFC Bank जिस हिसाब से आज गिरे हैं, उससे लगता है कि FII ने इनमें जबरदस्त profit booking की है। आज निफ्टी 14,631 और BankNifty 32,781 पर बंद हुए।

कल का Nifty 14500 PE 6th May का option आज 121 पर सुबह खुला और फिर वापिस से 60-70 की रेंज में काफी देर रहा, और बाजार के आखिरी hour में अचानक ही गिरावट आई और 125 तक जाकर 121 पर settle हुआ।पर आज हमने इसमें कोई position नहीं ली।

आज फिर Nureca और EKC दोनों ही Lower Circuit पर खुले और बंद हुए।

आज Inox Wind का शेयर ख़रीदा जिसका Stop Loss 70 रखा, क्योंकि यह 97-98 से तीन session में ही नीचे आ गया था, वापिस से इसमें move expected है जो कि 90-100 के बीच में होनी चाहिये। ध्यान रहे Inox Wind आजकल News Channels में और Social Media में काफी चर्चा में है, क्योंकि इनके Oxygen plant हैं।

आज Sugar Sector Fire पर रहे।

Market was range bound and was expected to close in Green, but due to heavy selling pressure closed in Deep red.

NBVentures आज 77 रूपये पर ख़रीदे, इसका कोई Stop Loss नहीं रखा, किसी भी दिन इसमें BuyBack complete हो जायेगा और यह शेयर 95-100 के बीच झूम जायेगा।

आज UFLEX 405 पर ख़रीदा, इसका Stop Loss 385 है। Target 440-450 होगा।

आज Trigyn हमने 50% 85 रूपये में बेच दिया। जो कि 2 दिन पहले ख़रीदा था। पिछले ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते हैं।

Bandhan Bank बेचने के लिये भी कहा थी 332-344 के बीच, Stop Loss 351.90 Target 305/280/255

Banco India आज फिर Move करना शुरू किया, इसे हमने 160 पर Long term holding में खरीद रखा है।

आज एक बढ़िया सा ट्रेड करना था, पर नहीं मिला BankNifty 32000PE 216-100 के बीच, Stop Loss 00, Target 1,000+

आज एक Risky Option Call खरीदा, HDFCBANK May 1480CE at 30.80, फिर वापिस से Average के लिये 24.60 पर एक और lot खरीदा। उम्मीद है कि May में किसी भी दिन जल्दी ही यहाँ paisa Double हो सकता है।

Do your due diligence before entering in trade. This is the statement you should read before you think to enter in these trades. Check You Risk Appetite.

AuBank आज 1010.50 रूपये पर Short to Mid term Holding के लिये ख़रीदा।

NRBBearing आज 108.50 पर आज ख़रीदा, 2-3 दिन पहले भी ख़रीदा था, किसी भी दिन यह 10-15% का move दे सकता है।

Biocon आज 380 पर Short to Mid Term Holding के लिये खरीदा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, BhartiArtl, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *