Category Archives: शेयर बाज़ार

Profit booked in BHEL, Took few positions for short to long term on weekly expiry day

आज Nifty और BankNifty दोनों ही नीचे खुले और अचानक ही दोपहर में बिकवाली के बाद Nifty कुछ ज़्यादा ही नीचे चला गया। आज Nifty & BankNifty options की Weekly Expiry भी थी।

Nifty आज 14,823 पर खुला और फिर लगातार कमजोर ही होता रहा, और 3 बजे के आसपास अपने दिन के निम्नतम स्तर 14,649 को छूने के बाद, 14,696 पर बंद हुआ, आज का उच्चतम स्तर 14,824 रहा, जो कि आज का Opening Nifty level ही था।

BankNifty आज 32,717 पर खुला और आज के उच्चतम स्तर 32,747 और निम्नतम स्तर 32,352 को छूकर 32,452 पर बंद हुआ, दिन भर Nifty & BankNifty Range bound रहा, it was premium eating for both PE & CE, probably by Option writers.

आज की पहली positional trade रही – Jai corp जो हमने 90 पर लिया with closing stop loss below 80 for Target 103-110-118-130-145-160-175-190++++++ इसका Holding Time 1 से 12 महीने का होगा।

नया Trade लिया – sold Kotakbank June 1600PE at 22.50

SKMEggs जो कि कल 55.50 पर ख़रीदा था, आज 64.50 तक गया और 11% बढ़कर 61 रूपये पर बंद हुआ। आज लग रहा था कि यह Upper Circuit पर लग जायेगा, पर नहीं लगा।लगता है कि अगले Trading session में और धमाल होगा।

बीच में यह भी मुझे लगा कि अगर अपनी trade पर Stop loss लगा रखे हैं तो उनको revise करके थोड़ा deep levels पर रखें, क्योंकि बाजार आजकल बहुत volatile है। Anytime market can fall further, see the Taiwan market, tanked without any reason.

BHEL आज हमने profit book कर लिया, हमने BHEL 27 रूपये पर खरीदा हुआ था, अब 60 रूपये के नीचे जाने पर फिर खरीदेंगे और 40 रूपये का stop loss रखेंगे। यहाँ से थोड़ा consolidation होगा, तो Risk लेने का सवाल नहीं था।

नया Trade लिया sold Reliance June 1900 put at 58.30.

South Indian Bank आज 10.90 रूपये पर Trade कर रहा था, Target पहले के ब्लॉग में लिख चुके हैं।

एक Interaday Trade की, Apex frozen bought at 256 and sold at 264, around 4% profit booked.

आज Ircon International बेचने की सलाह रही, हमारे पास नहीं था।

Aries Agro जो हमने 100 रूपये पर ख़रीदा था, आज 10% profit पर 111 रूपये पर बेच दिया।

ITDC जो कि हमने 334 पर ख़रीदे थे, वे आज 10% profit के साथ 360 में बेच दिये।

आज Naukri Long term holding के लिये 4367 रूपये पर खरीदे।

Nitin Spinners आज फिर से 106 पर ख़रीद लिये, अब 125 तक तो नहीं बेचना है, कोई Stop loss भी नहीं है, यहाँ से उम्मीद है कि 40-50% का return मिलेगा। अपना फोकस केवल Yarn & Home Textiles पर है।

आज Daawat ख़रीदे 83.50 रूपये पर यहाँ से आराम से 20-25% का move बढ़िया से मिलेगा। Stop loss 5%

नया Trade लिया sold M&MFin July 150 PE at 11.35.

FII SOLD -1260.59 Cr.
DII SOLD -704.36 Cr.

आज FII DII दोनों ने बेचा।

State Bank of India का मेरा target long term के लिये 4000-5000 है, पर जल्दी ही 650 का भाव देखा जा सकता है। लगभग सारे ही सरकारी बैंक अच्छा करेंगे।

आज Infy में पोज़ीशन लेने का सोच रहे थे, पर बहुत ज़्यादा Volatile होने के कारण decision नहीं ले पाये।

Taiwan’s stock market crashes as retail investors are wiped out by margin calls.

Taiwan mkt closed down 4% 680 points

Intraday crashed 1387 points from high and recovered 737 points from low.

Please note: Thursday May 13 2021 is a Holiday for the stock market on account of Id-Ul-Fitr. Due to this holiday the Weekly expiry happened today Wednesday i.e., 12 May 2021

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan, M&MFin, KotakBank के पुट्स बेचे हुए हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Planned to take less trades, पर जो सोचे वो हो कहाँ पाता है।

आज Nifty 14789 पर खुला, जबकि SGX कुछ ज़्यादा ही नीचे खुला था, Nifty ने अपने निम्नतम स्तर 14771 को छुआ, वहीं Nifty ने अपने उच्चतम स्तर 14900 को छुआ और आख़िरकार 14850 पर बंद हुआ, जो कि 50 SMA 14830 के आसपास आता है, उससे ज़्यादा पर बंद हुआ।

BankNifty range bound रहा और 32872 पर बंद हुआ।

कल वाला Nifty 14900 PE 12th May जो कि कल हमने 72 पर ही बेच दिया था, वह आज खुला 153 पर, लगभग पैसा डबल, पर वही है कि भविष्य किसने देखा है, अगर कल नहीं बेचा होता तो अपने पास बहुत सारे लॉट थे।

आज से कम Trade लेने की practice शुरू करने की कोशिश की है। देखते हैं कि कितना सफल हो जाते हैं, क्योंकि एकबार Trading desk पर आने के बाद Number of Trade का ध्यान ही नहीं रहता।

आज का FII DII का आँकड़ा

FII SOLD -336 Cr.
DII SOLD -676.67 Cr

Retail Traders are contributing 45% Turnover, यह भारत के Trading History में बहुत बड़ी बात है।

आज NBVentures हमने 97 पर बेच दिया जो कि 76 पर लिया था, बेचने के बाद में यह 104 तक चला गया था। इसमें हमने 25% profit book किया।

BHEL ने आज अपना 75 रूपये का High बनाया।

Gold price madness should power tbz very very soon. इसलिये TBZ पर भी नजर थी।

Bhageria reached 189 and Stop loss updated to 180. Bhageria आज 191 पर बेचकर profit book कर लिया। यह हमने 177.50 पर खरीदा था, तो आज इस पर हमने 7% का profit book किया।

Siyaram Silk आज 215 पर खरीदा, Stop loss 198 पर रखा है, Textile stocks boom boom होंगे इसलिये लिया।

वहीं साथ में Rupa भी 311 पर Long term positional trade में जोड़ा।

AVT Naturals जो कि 52 पर ख़रीदा था, आज 59 पर बेचने के लिये Trade डाला था, परंतु आज भाव नहीं आया।

Jindal Saw 94 पर लिया था, और Stop Loss 92 रखा था, यह Interaday Trade था।

आज नया ट्रेड लिया Infy June 1300 PE 31.50 रूपये पर बेचा और 29.60 पर खरीद कर Trade Square off कर लिया।

Orient Cement बचा हुआ आज 117 पर बेच दिया, बहुत सारे Trades से confuse होने लगा था।

Umang Dairy आज 8% loss के साथ, 59 पर बेच दिया।

SKMEggs आज 55.50 पर लिये।

Please note: Thursday May 13 2021 is a Holiday for the stock market on account of Id-Ul-Fitr. Due to this holiday the Weekly expiry will happen on Wednesday i.e. Tomorrow, 12 May 2021

एक ही संदेश है सारे दोस्तों के नाम कि राजनैतिक विद्वेष के कारण अपने दोस्तों को न खोयें, याद रखें जब आप मुसीबत में होंगे, या बात करने की ज़रूरत होगी, तब आपको दोस्तों की ही ज़रूरत होगी, राजनैतिक दलों की नहीं।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, Titan के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Trading Volume in BHEL today was 1600 crores vs. 1200Cr of Reliance

आज Nifty और Banknifty में बहुत ज़्यादा movement नहीं था, बाजार स्टेबल था, हालांकि Nifty ने 15,000 के लेवल तोड़ने के लिये कई प्रयास किये, पर सफल नहीं हो पाया और 14942 पर बंद हुआ।वहीं BankNifty 33142 पर बंद हुआ। Nifty BankNifty को नीचे ऊपर ले जाने वाले शेयरों को बढ़िया से मैनेज किया गया, जिसे कि Index Management कहा जाता है।

इस सप्ताहांत पर Bandhan Bank का परिणाम आया था, ख़राब परिणाम के बावजूद Bandhan Bank का आज का प्रदर्शन बढ़िया रहा।

आज का सबसे बढ़िया Jackpot शेयर रहा GMM PFFAUDLER जो कि सुबह 4200 में ख़रीदा और Stoploss 4100 रखा, Target 4700++ था, जिसे हमने 4600 में बेच दिया। Interaday में ही 10% का लाभ अर्जित किया।

NBVentures में Breakout आना है, आज लगभग 90 के लेवल पर रहा।

हमने आज 14900 PE के कई लॉट अलग अलग भाव पर ख़रीदे, और हमारा Average 72 रूपये रहा, पर बाजार में ज्याादा Volatility न होने की वजह से आखिर के पंद्रह मिनिटों में 73.50 रुपये में बेचकर बाहर होने पड़ा, संतोष यह रहा कि लाभ भले न हुआ, पर घाटा भी न हुआ।

LT May 1340 PE में हमने 23 रूपये पर ख़रीदकर profit बुक कर लिया।

Nitin Spinners आज बेचकर 12% profit book कर लिया, आज यह शेयर CNBC और Zee Business दोनों के शो पर था।

आज RKFORGE 602 पर ख़रीदा

PFC May 110 PE जो कि 2.95 पर बेचा था, और यह Trade एक महीने से ज्यादा समय से हमारे पास फंसी हुई थी, आज 2.30 पर खरीदकर इसमें profit book कर लिया।

HindOilExp 98 में खरीदा था, आज 115 में बेचकर profit book कर लिया।

Kopran अपनी ख़रीदी से 20% ऊपर हो गया था, profit book करने के बाद ही इसमें upper circuit लग गया।

NRBBearing 115 में profit book कर लिया। इसमें हमने 7% profit book किया।

Orient Cement आज हमने बेच दिया।

IFRC में कई दिनों बाद आज movement आया, हमने 21 पर खरीदा था।

आज कई दिनों बाद Engineers India में 4% से ज़्यादा का movement आया।

DishTV 12.50 हो गया।

Banswara Syntax 118 पर खरीदा था, आज 11% ऊपर होकर 127 पर पहुँच चुका था।

Hemisphere Properties looking good at CMP 134, Started monthly SIP of this stock. Can give good result in next few years.

Craftsman जो कि 1415.40 में ख़रीदा था, आज 9% profit पर 1540 में बेच दिया।

आज बाज़ार बहुत ढ़ीला था, तो लिखा हमने No Movement in market, its sideways, its like… Bulls and Bears slept after lunch.

इस बार FNO की weekly expiry 12 May है, क्योंकि 13 May की एक्सचेंज का holiday है।

Titagarh Wagons 50 रूपये में खरीदे।

BHEL जल्दी ही 3 अंकों में दिखेगा।

Trading Volume in BHEL today was 1600 crores vs. 1200 Crores for Reliance. When was the last time we saw more interest in BHEL than RIL?

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty Crossed 14800, Hind Copper at UC 252% profit till now

शुक्रवार 7 मई को समय ही नहीं मिला, पर उस दिन के Trade आज पब्लिश कर रहा हूँ।

Bought Nifty 14000 PE at 65, यह Interaday के लिये ही था, क्योंकि बाजार सोमवार को positive खुल सकते थे। ज्यादा movement नहीं था, तो 68 पर बेच दिया।

Reliance 1900 PE June profit booked at 54.75.

Hikal Industries Exited at 338 with 104% profit. वापिस से खरीदेंगे एक बार 300 के नीचे चले जाने के बाद।

Subex आज अपने Life Time High पर था। यह शेयर चार अंकों में जा सकते हैं, hold करके रखे हैं।

South Indian Bank अभी के भाव पर खरीद सकते हैं, closing SL below 7.5, यहाँ से यह शेयर 2,3, या 4 गुने से ज्यादा profit दे सकता है।

आज Navkar Corp 33.90 रूपये में ख़रीदा Closing SL below 28, Target 40-45++ हैं, यह मेरे long term portfolio में है जिसका closing sl below 22 है, व Target 100-135-170-200-230-260++ है। यह अवधि तीन से पाँच वर्ष की हो सकती है।

Bought Bhageria at 177.50 with SL 160.

Trigyn बेचा 87 पर, और profit book कर लिया।

LT 1340PE May यह option हमने 31.50 पर बेचा था, वापिस से 27.15 पर खरीद कर profit book कर लिया।

Bandhan Bank June 280 PE 16.80 पर बेचा। 14.25 रूपये पर खरीद कर profit book कर लिया, मात्र 50 मिनिट में 4600 रूपये का profit book किया।

Banswara Syntex 118 पर खरीदा, इसमें जल्दी ही Breakout आयेगा।

Century Enka 271 पर खरीदा।

आज Apcotex 295 पर बेच दिया, इसे हमने 183 पर ख़रीदा था। लगभग 58% profit हुआ।

Waterbase खरीदे 117 पर, Interaday में 120+ हो सकता है। 121 के ऊपर जाने पर फट जायेगा।

Viranchi के Target achieve हो गया, इसे बेच दिया।

Hind Copper फिर से Upper Circuit में लग गया, और आज 171.95 रुपये हो गया।मैं इसमें 252% के profit में बैठा हुआ हूँ। मेरी Average Buying 48.75 की है।

GMDC ख़रीदा और जल्दी ही 72+ होने की उम्मीद है, Stop Loss 56 रखा है।

Himatsingka जो कि 144.5 में ख़रीदा था, 164 पर बेचकर profit book कर लिया।

HDFCAMC आज कुछ शेयर short to mid term holding के लिये खरीदे।

वापिस से LT May 1340 PE 32.25 पर बेच दिया।

Bandhan Bank 297 पर short to mid term holding के लिये खरीदे।

आख़िरकार Nifty ने 14800 के ऊपर, BankNifty ने 33,000 के ऊपर बंद होने में कामयाबी हासिल कर ही ली।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

BankNifty having 400 points movement, but Nifty to bewfa hai.

आज Nifty 14,668 पर खुला, और निम्नतम स्तर 14,611 रहा तथा उच्चतम स्तर 14,742 रहा और 14,724 पर बंद हुआ। दिन में Nifty में दिनभर Weekly Expiry के चलते बहुत ज्यादा volatility नहीं दिखी और दिनभर Premium Eating game चलता रहा।

BankNifty में बढ़िया movement रहा परंतु आज हमने BankNifty में कोई Trade नहीं किया।

BankNifty having 400 points movement, but Nifty to bewfa hai.

आज Aarti Drugs 820 में बेच दिया।

Mirza International 47.75 में खरीदा, वैसे तो लेदर इंडस्ट्री में Khadim & Liberty shoes भी अच्छे हैं, पर Mirza International चुना, जिसका Stop Loss 44 रखा और Textiles के बाद अब leather Stocks में एक Solid Move आना चाहिये। Target 54-55.

Bought Liberty Shoes 136 पर खरीदा, जिसका Stop Loss 125 रखा है, Target 150 है।

Nitin Spinners Interaday के लिये 101 पर खरीदा था, पर movement नहीं होने के कारण हमने बेच दिया। पर इसका 1 Year Target 170 – 220 रूपये रखा है।

Bought Bandhan Bank at 300 for Short to Mid Term Holding.

Aries Agro bought at 100 and Stop Loss 94, Target 110/115/120.

Subex आज 60.35 रूपये हो गया, अब ये अगले bull run के लिये ready है।

Titan July 1300 put में Profit book कर लिया था, पर फिर से आज नया Trade ले लिया और position बना ली।

Bought Kanpuria Plastipack at 162, Stop Loss 150 रखा है, और Target 190 का है।

कल सुबह Hikal Industry को बेच देंगे और Fiem Industries or NRB Bearing खरीदेंगे।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty & Bank Nifty Volatile Booked decent profit in Options

कल ब्लॉग लिखने का समय नहीं मिल पाया, इसलिये आज दोनों दिनों के Transaction लिख देता हूँ, पहले कल के फिर बाद में आज के, Date डाल देता हूँ –

4th May 2021

NBVenture कल सुबह ही रॉकेट हो गया था, और 89 पर Trade कर रहा था।

New trade.. sold June Reliance 1900 put at 63.15

Sell Nifty on every high now as per my view.

Nureca again upper circuit today at 1270.

Nrb bearing finally should zooms today… Added intraday… At 110

NRB Bearing के प्रमोटर Solid हैं, Business भी Number 1 है। बिना किसी Tension के ले लेना चाहिये।

Bought ITDC at 334 and Stop Loss 310, Target is 350/370.. तक जाना चाहिये।

Ishan Dyes सारा बेच दिया 72 पर। Booked Good Amount of Profit, this was purchased 55 on 28th April 2021. यहाँ लगभग 30% का profit book किया।

Dish TV पहले से हमने 11.47 रूपये में ख़रीद रखा है, आज ख़बर भी आई है कि BHARTIARTL के साथ इसकी Deal होने वाली है। यहाँ से इसका Target 3 से 4 Qtr में double है

Nifty 14500PE 6th May Expiry option 45 रूपये पर लिया था, जिसका Target 80++ था, हमने कुछ लॉट और नीचे में खरीद लिये जिससे Average cost 40 रूपये की हो गई थी। ओर 52 रूपये पर बाहर हो गये, पर एक लॉट को हमने 80 में बेचने पर लगाकर भूल गये थे, वह 120 तक चला गया था। और वह एक लॉट 80 पर निकल गया, इसे कहते हैं paisa double.

Bought AVT Naturals 52 पर लिये, और Stop Loss 47 रखा

Bought MANGCHEFER at 85.65 for short to mid term.

Bought IFRC for Long Term, as HNI buying heavily. यहाँ देखा कि डिविडेंड भी लगभग 5% है।

Mangalam Drugs exited with 2% Loss.

TCS ख़रीदा जिसका Stop loss CLBS 3075 था, Target 3150, 3200, 3240 अगले 2 सप्ताह में

IPL Suspension and Market didn’t like this hence started selling.

Cement, Sugar, Pharma should go down for few sessions.

जैसे पहले ही बताया था कल कि Sugar Sector नीचे जायेगा, कल ही हमने Avadh Sugar & Andhra Sugar बेचा था, और आज Sugar Sector में lower circuit लग रहे थे।

कुछ MEME ITC पर –

ITC: “India’s Trading Crypto”

Very soon listed companies’ valuations will be judged by this unit.
For example-
HDFC Bank: 7 ITC
Bajaj Finance: 28.5 ITC
HUL: 12 ITC

ITC at 8:59 A.M.:

“Mummy, mai zara ghoomke aatha huu”.

Mummy: “Zyda duur mat jana beta”.

ITC: “mai kaha jaoonga Mummy…. idhar hi aas pas 202-203 ya 199-198 tak jaake, 3:30pm tak waapas aaoonga”.

Mummy: “Ghar ka number yaad rakhna, 200 hai”..

अब आज का बाज़ार का हाल 5th May 2021

आज बाज़ार खुलते ही Hikal Industries 305 रूपये था, फिर 313.95 रूपये पर upper circuit पर लगा रहा पूरा दिन। ख़बर थी HIKAL SIGN A 10 YRS MULTIPRODUCT DEAL WITH A LEADING GLOBAL PHARMACEUTICAL INNOVATOR COMPANY.

SMSPharma जो कि 149 पर लिया था, वह आज हमने 160 रूपये पर बेचा और प्रति शेयर 11 रूपये का profit हुआ।

Genus Paper 7.7 रूपये पर लिया और Stop loss 5.5 है, 14,16 ++ का Target है, Time frame 1-24 महीने।

Nifty Index Sale on every rise.

आज EKC फिर से Lower Circuit पर रहा।

NURECA 1310 you can sell I sold mine, now onwards no update on this regularly, but it closed on upper circuit.

Nifty 14500 PE आज फिर 60 से 70 के बीच ख़रीदा और 83 में बेचा, Nifty पहले 14570 पर sustain करने की कोशिश कर रहा था, फिर बाद में 14625 पर sustain करने की कोशिश की। आज हमने लगभग 17% profit nifty options में कमाया।

Ajanta Soya Bse Listed 91 पर medium term के लिये खरीदा।

आज बहुत बार ऐसा लगा कि premium eating game चल रहा है।

Umang Dairy 63.50 रूपये में ख़रीदा, जो कि Parag Dairy के साथ ही भागेगा।

Nifty 14600 PE 6th May 60 पर लेना था, परंतु Premium Eating के बाद 3.15 pm को आया, फिर नहीं लिया।

Ester Industries 149.50 रूपये पर खरीदा, और जैसे ही आज 156 पर पहुँचा, 5% profit book कर लिया।

आज Uflex 448 पर बेच दिया, जो कि 405 में ख़रीदा था, Booked 11% Profit in Uflex.

Bandhan Bank Sell बताया था 332-344 पर आज 309 तक आ गया।

BHEL हमारे पास पहले से ही Long Term holding में है, BHEL आज Upper circuit में 57.80 रूपये पर बंद हुआ। अब इसका Target 72+ है।

आज Nifty & BankNifty में दिनभर ज़बरदस्त Volatility रही।आने वाले सेशन भी ज़बरदस्त volatile होंगे। कल Weekly Expiry है, तो और ज्यादा उठा पटक रहेगी।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Cupid Condom and diganostic

Condom and Diagnostic in Full demand

आजकल Nifty रोज ही 200-300 point ऊपर नीचे हो रहा है, यह बहुत ज़्यादा Volatile है।Nifty आज 14,481 पर खुला और आज का निम्नतम स्तर 14,416 तक गया और उच्चतम स्तर 14,673 रहा और बंद हुआ 14,634 पर। FII की आज 2289.46 Cr sold और DII की 552.92 Cr Bought position हुई। आज बाजार Negative Sentiment से खुला था, उम्मीद थी की आज 14,200 के स्तर को इस सप्ताह में तोड़ेगा, परंतु अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है, अगर 14,000 का स्तर तोड़ता है तो 13,800 आना तय है। परंतु वहीं तेजी में 14,800 भी पहुँच सकता है, इस Volatile Market में कोई Technical Indicator और Fundamentals काम नहीं करते।

BankNifty आज 700 points में range bound ही रहा, खुला 32,368 पर और निम्नतम स्तर 31,906 रहा, उच्चतम स्तर 32,566 रहा और 32,465 पर बंद हुआ, अपने previous day से 316 points नीचे बंद हुआ।

आज Nureca 1240 रूपये पर बंद हुआ, हमने अपने capital के बराबर का लाभ निकाल लिया व profit के शेयर रखे रहने दिये।

ऐसे ही EKC में हमारे पास profit के ही शेयर रखे हैं, आज फिर lower circuit में 126 पर बंद हुआ।

आज Nifty & BankNifty Index में trade करने की बिल्कुल इच्छा नहीं थी, तो Trade नहीं किया, क्योंकि आज कुछ और ही game लग रहा था।

Friday को NBVentures की खरीदी की थी आज वह 85.35 रूपये पर बंद हुआ।

HimatSingka Side जो कि 144.50 में ख़रीदा था, वह आज हमने 156 पर बेचकर profit book कर लिया।

Ishan Dyes जो कि हमने 55 में ख़रीदा था आज 67 में profit book कर लिया।

Cupid Condom and diganosticआज Cupid Ltd 231 में ख़रीदा, जिसका Stop loss 200 रुपये रखा है, Target 300+ है, This company is gaining decent orders in diagnostic space and they are in Condom Manufacturing as well, आजकल Condom और diagnostic दोनों की full demand है।

आज AuBank 918 में और ख़रीदा।

Balmer आज बेच दिया, बहुत दिनों से रखा था, पर movement नहीं था, पैसा block था।

आज Century Inka 263 पर खरीदा, Stop Loss 240 का ऱखा है, Target 300+

अपनी BhartiArtl की बेची हुई ऑप्शन आज ख़रीद कर profit book कर लिया। साथ ही BhartiArtl हमने Short Term के लिये 505 में खरीदे हुए थे आज 10% profit के साथ 556 में बेच दिये।

Uflex जो कि 405 पर ख़रीदा था, आज 419 हो गया।

आज एक Titan का July Put बेचा।

UTIAMC भी पुराना रखा था, आज बेच दिया।

आज Orient Cement 109.50 पर खरीदा, Target this week is 125+

Today Sugar Sector was hot and I have exited from my Sugar scrips, Andhra Sugar and Avadh Sugar, earned decent profit, more than 50%.

आज Subex फिर से 53 रूपये पर Long term holding में खरीदा। हमारे पास पहले से ही 27 रूपये वाला है, हम already 100% profit में हैं। यह Tanla जैसा कमाल कर सकता है।

आज TGVSL ओर ख़रीदे, पहले से ही हमारे पास Mid Term Holding में भी हैं, अगले दो दिन में 40 तक जा सकता है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, Titan, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty BankNifty April 2021 में फिर दबाव में बंद

Nifty और BankNifty आज फिर भारी दबाब में रहे, बीच बीच में recover करने की कोशिश में रहे, परंतु ऐसा नहीं हुआ। आज कई शेयर जो कि FII (Financial Institution Investors) की Darling हैं, जैसे कि HDFC, HDFC Bank जिस हिसाब से आज गिरे हैं, उससे लगता है कि FII ने इनमें जबरदस्त profit booking की है। आज निफ्टी 14,631 और BankNifty 32,781 पर बंद हुए।

कल का Nifty 14500 PE 6th May का option आज 121 पर सुबह खुला और फिर वापिस से 60-70 की रेंज में काफी देर रहा, और बाजार के आखिरी hour में अचानक ही गिरावट आई और 125 तक जाकर 121 पर settle हुआ।पर आज हमने इसमें कोई position नहीं ली।

आज फिर Nureca और EKC दोनों ही Lower Circuit पर खुले और बंद हुए।

आज Inox Wind का शेयर ख़रीदा जिसका Stop Loss 70 रखा, क्योंकि यह 97-98 से तीन session में ही नीचे आ गया था, वापिस से इसमें move expected है जो कि 90-100 के बीच में होनी चाहिये। ध्यान रहे Inox Wind आजकल News Channels में और Social Media में काफी चर्चा में है, क्योंकि इनके Oxygen plant हैं।

आज Sugar Sector Fire पर रहे।

Market was range bound and was expected to close in Green, but due to heavy selling pressure closed in Deep red.

NBVentures आज 77 रूपये पर ख़रीदे, इसका कोई Stop Loss नहीं रखा, किसी भी दिन इसमें BuyBack complete हो जायेगा और यह शेयर 95-100 के बीच झूम जायेगा।

आज UFLEX 405 पर ख़रीदा, इसका Stop Loss 385 है। Target 440-450 होगा।

आज Trigyn हमने 50% 85 रूपये में बेच दिया। जो कि 2 दिन पहले ख़रीदा था। पिछले ब्लॉग पर जाकर पढ़ सकते हैं।

Bandhan Bank बेचने के लिये भी कहा थी 332-344 के बीच, Stop Loss 351.90 Target 305/280/255

Banco India आज फिर Move करना शुरू किया, इसे हमने 160 पर Long term holding में खरीद रखा है।

आज एक बढ़िया सा ट्रेड करना था, पर नहीं मिला BankNifty 32000PE 216-100 के बीच, Stop Loss 00, Target 1,000+

आज एक Risky Option Call खरीदा, HDFCBANK May 1480CE at 30.80, फिर वापिस से Average के लिये 24.60 पर एक और lot खरीदा। उम्मीद है कि May में किसी भी दिन जल्दी ही यहाँ paisa Double हो सकता है।

Do your due diligence before entering in trade. This is the statement you should read before you think to enter in these trades. Check You Risk Appetite.

AuBank आज 1010.50 रूपये पर Short to Mid term Holding के लिये ख़रीदा।

NRBBearing आज 108.50 पर आज ख़रीदा, 2-3 दिन पहले भी ख़रीदा था, किसी भी दिन यह 10-15% का move दे सकता है।

Biocon आज 380 पर Short to Mid Term Holding के लिये खरीदा।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC, BhartiArtl, LT के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Weekly Expiry पर बाजार दबाब में बंद

आज SGX Nifty 15,000+ पर बंद हुआ था, वैसे भी यह अनुमान हमने कल की पोस्ट में ही लिख दिया था कि बाज़ार आज अच्छा करेंगे। नीचे ब्लॉक में देख सकते हैं व ब्लॉक पर क्लिक करके वह ब्लॉग भी पढ़ सकते हैं।

कल Weekly Expiry है, बाजार में तूफान रहेगा, Weekly Expiry को बाजार का असली मजा होता है, Nifty & BankNifty Options में अच्छी कमाई का दिन होता है, कल लगता है कि Nifty 15,000 और BankNifty 34,000 Cross कर सकता है।

आज Nifty 14,979 पर खुला और उसके बाद ज़बरदस्त Volatile रहा और आज के सबसे High 15,044 तक पहुँचा। फिर उसके बाद आज के सबसे निम्नतम स्तर 14,814 को भी छुआ। उसके बाद बाजार 14,900 के आसपास ही घूमता रहा और बहुत Struggle के बाद 14,894 पर बंद हुआ। आखिरी के 2 घंटे बाजार 14,900 को Sustain करने के लिये Struggle करता रहा, पर आखिरकार 14,900 के लेवल के ऊपर बंद नही हो पाया। वहीं BankNifty 33,901 पर खुलने के बाद आज के उच्चतम स्तर 34,287 पर पहुँच गया, फिर 33,600 से 33,900 के बीच ही घूमता रहा। और 33,714 पर बंद हुआ, आज निम्नतम स्तर 33,304 रहा।

Nifty का अब Spot 14770 पर support है, क्योंकि यह super trend पर भी आ रहा है।अगर Super Trend नहीं पता तो सीखिये, मैं इस पर ब्लॉग लिखने की कोशिश भी करूँगा।

आज फिर Nureca और EKC दोनों ही Lower Circuit पर खुले और बंद हुए।

आज की बेहतरीन Put Option Call रही, 14500 PE 6th May Expiry सुबह 42 रूपये में लॉट खरीदे और Target 80+++ था, हमने कुछ लॉट 65 में बेचे और बाकी के लॉट 80 पर बेचकर पूरा लाभ ले लिया। उसके बाद दिनभर यह लगभग 50 से 60 के बीच ही झूलता रहा, मेरा Conviction यह था कि बाजार के आखिरी घंटे में अच्छी गिरावट दर्ज होनी चाहिये थी, जिससे कि यह लगभग 100+++ पहुँचता, मैं 58 रूपये में लेने की Trade भी डालकर बैठा था, परंतु 60,61 के नीचे आया ही नहीं, जब 58 था तब चार्ट से कुछ समझ ही नहीं आ रहा था, हालांकि आखिरी में यह 67 पर बंद हुआ, जो कि लगभग 9 प्वाईंटस का लाभ होता। यहाँ चार्ट देख सकते हैं।

एक नया Trade Option में लिया Airtel May 530 PE 11.30 में बेच दिया।

Ishan Dyes जो कि कल लिया था मात्र 24 घंटे में 60 हो गया।

वहीं कल Haldyn लिया था 37 पर आज 41 में बेचकर लाभ लेकर बाहर हो गये।

Bajajelec 10 दिन पहले 1098.50 रूपये में लिया था, आज 1205 रूपये में बेच दिया, लगभग 10% लाभ हुआ।

Astra Micro के थोड़ी सी Quantity आज 119 में खरीदी थी, जो कि 2% के नुक्सान पर बेचकर आज ही बाहर हो गये।

आज Mangalam Drugs 142 में खरीदा, Target 165, Stop Loss 130

Next May Month Expiry many F&O Stocks Lot Size will be changed, please do trade accordingly.

Today Last 2-3 Hours were actually eating premium as its weekly expiry as well as monthly expiry. Hence option sellers generally do adjustments in trades.

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.

Nifty BankNifty Profit ही Profit

आज का दिन Profit ही Profit, जबरदस्त रहा

आज फिर Nifty और BankNifty के बारे में नहीं लिख पाऊँगा, क्योंकि मेरा ध्यान आज फिर से अपने परिवार में रेमिडिसिवर के इंतज़ाम के लिये लगा हुआ था, उसमें एक Fraud भी हुआ, वह बाद में लिखता हूँ। आज का दिन Profit ही Profit, जबरदस्त रहा।

आज Nureca 1481.25 रूपये पर अपर सर्किट पर खुला, परंतु कुछ ही देर में लोअर सर्किट पर लग गया और 1340.25 रूपये पर बंद हुआ। अधिकतर जो शेयर अपर सर्किट पर चलते हैं, वे इसी प्रकार से लोअर सर्किट पर लग जाते हैं, ये सब ऑपरेटर के गेम होते हैं, अब जब भी बेचने का मौक़ा मिले तुरंत बेच दें।

आज EKC सुबह से ही अपर सर्किट में लगा हुआ खुला 162.30 रूपये पर।

Hikal जो कि 217 पर ख़रीदा था, आज 276 तक जाकर 261 पर बंद हुआ, इसे लगभग 340 तक जाना चाहिये। हमने hold कर रखा है।

आज Haldun Glass 37 रूपये पर खरीदा, यह ब्रेकआउट पर है, यह कंपनी clear glass containers manufacturing में है।

Phillips Carbon हमने 170 रूपये में ख़रीदा था, मेरा सोचना है कि यह 2 वर्ष में 2000 रूपये हो सकता है, आज 213 रूपये पर है।

आज Kopran 171.70 रूपये पर ख़रीदा और आज यह भी अपर सर्किट पर 181.90 पर बंद हुआ। यह Pharmaceutical company है।

आज Himatsingka Seide Limited 144.50 रूपये पर लिया, जो कि 151रुपये पर बंद हुआ। Himatsingka Seide Limited, Himatsingka Wovens Limited की Subsidy है। हमारा टार्गेट इसका 170 रूपये का है।

आज एक नई पोजीशन ली थी Airtel 530 May PE 15.35 रूपये में बेचा, कुछ ही देर बाद हमने इसे 13 रूपये पर खरीद लिया। अच्छा लाभ मिला।

आज हमने अपनी एक पुरानी Option Position Close करी। जो कि Reliance June 1900 PE 59.9 रूपये में बेची थी, आज हमने उसे 52.20 रूपये में खरीद लिया। अच्छा लाभ मिला।

Ishan Dyes 55 रुपये में ख़रीदा, जो कि स्मॉलकैप कंपनी है, और बहुत अच्छा कर सकती है, Short Term में 65-70 और Medium Term में 90-100 हो सकता है।

Ppap Automative Ltd आज 190 रूपये पर लिया, काफ़ी अच्छा correction हो चुका है, यहाँ से 35-40% की चाल लगती है।

कल परेशान था तो ब्लॉग नहीं लिख पाया था, कल हमने Trigyn 79.75 में ख़रीदा था, जो कि 76 से 80 के बीच झूल रहा है, 80 रुपये के ऊपर इसमें Breakout है।

आज हमने अपनी एक पुरानी Option Position Call Square Off की, HDFC Bank Apr 1540 PE 77.75 रूपये पर बेचा था, जो कि आज हमने 67.75 में खरीदा। अच्छा लाभ हुआ।

कल Weekly Expiry है, बाजार में तूफान रहेगा, Weekly Expiry को बाजार का असली मजा होता है, Nifty & BankNifty Options में अच्छी कमाई का दिन होता है, कल लगता है कि Nifty 15,000 और BankNifty 34,000 Cross कर सकता है।

इसके अलावा कुछ ऑप्शन सेलिंग में भी पोजिशन ले रखी हैं 

जिसमें AMARARAJA, PFC के पुट्स हैं।

यहाँ पर दी गई जानकारी केवल वही है जो मैंने साझा करनी चाही है, मेरे पास और भी होल्डिंग है जिसके बारे में यहाँ जानकारी नहीं दी गई है।

Legal Declaimer – I am not SEBI Registered Research Analyst. All Posts, Views & Ideas are for Educational purpose only. I am not responsible for your Profit & Loss. Please consult your Financial Advisor before making any Investment / taking any trade position in market.